सर्व समिति से प्रधान संगठन के प्रधान चुने गए अनिल दामीर

न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा के प्रधानों की बैठक घुरकड़ी के सागर होटल में आयोजित हुई। कोविड के कारण करीब डेढ़ वर्ष बाद यह बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सर्व समिति से घुरकड़ी के प्रधान अनिल धमीर को संगठन का प्रधान बनाया गया। सभी ने एकमत होकर बिना चुनाव के आपसी सहमति से यह फ़ैसला लिया। इस दौरान अनिल धमीर ने बताया कि यहां सभी एकसाथ है विकास के लिए सरकार की ओर से बेहतरीन राशि मिल रही है। जिसका सभी प्रधान अपनी अपनी पंचायतों के विकास के लिए भरपूर उपयोग भी कर रहे हैं। ग्राम सभा एक जनपरिवार है जिसके लिए हम हमेशा सहायता के लिए मौजूद है। प्रधान अनिल धमीर ने कहा कि उन्हें आगामी बैठको के लिए एक बेहतरीन सामुदायिक भवन सरकार से चाहिए जिसके लिए उन्होंने सरकार से मांग भी की है। जिसके लिए वह काफी प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकार अगर राशि देकर सामुदायिक भवन बनवाने में सहायता करे तो वह खुद अपनी ओर से भी 1 से 2 लाख रुपए भवन निर्माण को देने के लिए तैयार है।
इस दौरान घुरकड़ी के प्रधान अनिल धमीर, उपप्रधान केवल चौधरी, उपप्रधान गुरजीत कौर, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव सुभाष चंद, रेखा देवी, कुसुम लता, राजिंदर कौर, रिंपल कुमार, सलाहकार निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष दिलबर सिंह, सदस्य सुदर्शना देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं