चलती बस के नीचे युवक ने खुद दे दी टांग, चौंकाने वाली हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद
न्यूज़हंट हिमाचल। रामपुर
शिमला जिला के रामपुर में एक खौफनाक वाकया पेश आया है। यहां सडक़ के पास खड़े युवक ने खुद ही चलती बस के नीचे अपना पैर दे दिया। यह सारा मंजर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे कि आखिर इस युवक ने यह कदम क्यों उठाया।