Posts

Showing posts from July, 2023

विधायक पवन काजल ने कहा मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक है।

Image
विधायक पवन काजल ने कहा मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवा पीढ़ी द्वारा छोटे से गांव जमाना बाद में सात दिवसीय मिंजर मेले का सफल आयोजन करवाने के लिए मेला कमेटी बधाई की पात्र हैं। भाजपा की सरकार आने पर मिंजर मेले को जिला स्तरीय करवाने का प्रयास करेंगे। ताकि ग्रामीणों की भागीदारी के साथ सरकार की भागीदारी भी मेले में सुनिश्चित की जा सके।काजल ज़मानाबाद मिंजर मेले के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा लगातार सात दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं सहित दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर युवाओं को स्थानीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला है। काजल नें खेल प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों, रस्साकशी व गायन और नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मेला कमेटी को मैदान के विकास के लिए पांच लाख रुपए और 51 हजार रुपए की नगद राशि भेंट की।इस मौके पर मिंजर मेला ज़मानाबाद कमेटी प्रधान अशोक कुमार ने एमएलए पवन काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने व...

विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सुक्खु का गगल हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

Image
विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सुक्खु का गगल हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सुक्खु को पिछले दिनों भारी बारिश से शाहपुर क्षेत्र में हुए नुक्सान की जानकारी देते हुए शाहपुर को विशेष बजट देने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के चलते शाहपुर क्षेत्र के चडी, राजोल, अंसुई, डोहब, रिडकमार, बोह, रुलेहड़, सल्ली, दरिणी, घेरा, कुठारना, खडीबेहि, चमियारा,भतल्ला व चंगर क्षेत्र की हार चक्कियां, ठेहड़, भरूपलाहड़, मनेई, परगोड़, लंज खास, अपर लंज, डडोली आदि पंचायतों में भारी नुक्सान हुआ है। पठानिया ने सीएम से इन क्षेत्रों के लिए विशेष बजट का आग्रह किया है ताकि लोगों की भरपाई भी हो सके तथा उनकी सुविधाएं भी बहाल हो सकें।  सीएम गगल से ही हेलीकॉप्टर द्वारा मिंजर मेला में शामिल होने के लिए चंबा गए। केवल सिंह पठानिया भी उनके साथ गए। चंबा जाते समय पठानिया ने हैलीकॉप्टर से सीएम को धारकंडी क्षेत्र का सर्वेक्षण भी करवाया । सीएम ने शाहपुर के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने उम्मीद...

मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रख रही सुख की सरकार: बाली

Image
मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रख रही सुख की सरकार: बाली      इतिहास में पहली बार मुआवजा राशि में दस गुणा बढ़ोतरी  पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है और हिमाचल प्रदेश के इतिहास में मुआवजा राशि को पहली बार पांच से दस गुणा तक की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के दुःख-दर्द से भली-भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुआवजे की राशि में बढ़ौतरी करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के तहत 7 जुलाई, 2023 से 15 जुलाई, 2023 के दौरान आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों को विशेष राहत पैकेेज के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले राहत मैनुअल के तहत पक्के घर को आंशिक क्षति पर 12500 रुपय...

नरवाणा में 120 कनाल में बनेगा खेल मैदान : सुधीर शर्मा

Image
धर्मशाला हलके में 12 प्ले ग्राउंड मैदान बनेंगे, 15 से 25 लाख रुपए तक किए जाएंगे खर्च 28 जुलाई धर्मशाला। स्पोट्र्स और एजुकेशन हब बने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी अब खेल गतिविधियां तेज होने जा रही हैं। धर्मशाला से विधायक एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा अपने हलके की 12 पंचायतों में प्ले ग्राउंड बनाने जा रहे हैं। देहात की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की खातिर बन रहे इन मैदानों पर 15 से लेकर 25 लाख रुपए (प्रति) खर्च किए जाएंगे। शुक्रवार को सुधीर शर्मा ने बताया कि सबसे बड़ा खेल मैदान नरवाणा पंचायत में बनेगा। उन्होंने बताया कि नरवाणा में 120 कनाल जमीन पर खेल मैदान बनाया जाएगा। इसी तरह बरवाला पंचायत में साढ़े 65 कनाल जमीन पर खेल मैदान बनाया जा रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में पुलिस मैदान, कालेज मैदान, सिंथेटिक ट्रैक आदि पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाते हैं। गांवों में खेल मैदानों की दिक्कत है। यही कारण है कि धर्मशाला के गांवों में ऐसे मैदान विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंड करडियाणा में 45 कनाल जमीन पर मैदान बनेगा। इसी तरह अपर सुक्कड़ में 80 और ल...

नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से बनेंगे चिल्ड्रन पार्क: बाली

Image
बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित, जल्द होगा शिलान्यास       धर्मशाला, 27 जुलाई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे ताकि बच्चों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। बाल मेले के समापन अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही शिलान्यास करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बलधर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से गत वर्ष रोजगार संघर्ष यात्रा का श्रीगणेश किया गया था तथा उसी दौरान युवाओं क...

नगरोटा में बाल मेले में बच्चों ने उठाया लुत्फ

Image
सुबह से ही उमड़ी भीड़, आईसक्रीम जलेबियों का भी लिया आनंद    नगरोटा के गांधी ग्राउंड में स्व जीएस बाली की स्मृति में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया, बाल मेला कमेटी के संरक्षक पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक, आरएस बाली ने बच्चों के मनोरंजन के लिए निशुल्क तौर झूले व मिकी माउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई थीं वहीं पर आईसक्रीम, जलेबियों तथा मिठाइयां भी वितरित की गईं।    मेले में सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, भारी संख्या में दूरदराज के क्षेत्रों से बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही नगरोटा में बाल मेले के कारण खूब रौनक छाई रही।     कबाड़ी पंचायत से आए राम कुमार, प्रीतमो देवी तथा बंता सिंह ने कहा कि स्व जीएस बाली की स्मृति में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन एक सराहनीय पहल है इस मेले का बच्चों को विशेष इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि गरीब तथा निर्धन परिवारों के बच्चे इस मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं। उनका कहना है कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की एक पहचान बन गया है। लोगों का कहना है कि 21 वर्ष प...

काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस :- राजीव राणा

Image
जिला काँगड़ा के कामगार, मज़दूरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाएंगे > असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) जिला नगरोटा बागवाँ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नितेश सूद की अध्यक्षता में सम्पन हुई , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश चेयरमैन श्री राजीव राणा ने शिरकत की बैठक में राजीव राणा ने कहा कि काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस जिससे काँगड़ा जिला के मज़दूरों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाया जायेगा। राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा मनरेगा कांग्रेस की देन है, और केंद्र की अंधी बहरी मोदी सरकार द्वारा मनरेगा बजट में कटौती करना, यह साबित करता है कि ये सरकार आम जनता की विरोधी है, राणा ने समस्त पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शीघ्र ही असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी ) को शोशल मिडिया के माध्यम से घर घर तक पहुँचाया जायेगा, साथ ही ऑनलाइन सदस्यता के माध्यम से संगठन को मज़बूत किया जायेगा। राणा ने काँगड़ा को पर्यटन की दृष्टि ...

चाइल्ड् हेल्पलाइन 1098 सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को सताने लगा नौकरी जाने का डर

Image
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों को 31 अगस्त तक चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सेवा सञ्चालन हेतु थमाया गया अंतिम नोटिस।     चाइल्ड् हेल्पलाइन 1098 सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को अब अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सेवा मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार की परियोजना है जोकि पूरे भारतवर्ष में 1996 से कार्यरत है और 0 -18 साल के बच्चों के लिए कार्य करती है और बच्चों से जुडी हर समस्या का चाइल्ड हेल्पलाइन टीम समाधान करती है। परन्तु अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों को 31 अगस्त तक चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सेवा सञ्चालन हेतु दो महीने का अंतिम नोटिस हर ज़िले की चाइल्डलाइन टीम को प्राप्त हो चूका है अब चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 का सञ्चालन केंद्र सरकार ने राज्यों सरकारों को सौंप दिया है , पहले ये सेवा मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा NGO के माध्यम से आउटसोर्स पर संचालित की जा रही थी परन्तु 31 अगस्त के बाद ये 1098 सेवा राज्य सरकार का महिल...

बरसात के दौरान जलशक्ति विभाग को 1548 करोड़ रुपए का नुकसान: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Image
कहा.......कांगड़ा ज़िला में 190 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय जल आयोग की मंजूरी। नूरपुर 26 जुलाई: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में घटित जल प्रलय तथा प्राकृतिक आपदा के कारण जलशक्ति विभाग को प्रारंभिक अनुमान के तहत अब तक 1548 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। जिसमें से कांगड़ा ज़िला में 190 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह जानकारी उन्होंने आज चम्बा जाते हुए लोक निर्माण विश्राम गृह नूरपुर में ठहराव के दौरान दी।     उन्होंने बताया कि गत दिनों प्रदेश में हुई भारी बरसात से राज्य को प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 8000 करोड़ रुपए तक का नुकसान आंका गया है। भारी बरसात और बाढ़ के कारण प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क परियोजनाओं को बड़े पैमानें पर नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकतर परियोजनाओं को तेजी से बहाल कर दिया है लेकिन स्थाई रूप से बहाल करने में अभी कुछ समय लगेगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा ज़िला में जलशक्ति विभाग की जो परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई थी वे सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं...

प्रत्येक विस क्षेत्र में बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान: शांडिल

Image
बोले, नगरोटा में बाल मेले का आयोजन एक सराहनीय प्रयास          स्वास्थ्य मंत्री ने निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ    धर्मशाला, 26 जुलाई। वर्तमान सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है इसी दिशा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।     यह उद्गार स्वास्थ्य , परिवार कल्याण एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने बुधवार को नगरोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकास पुरूष स्व जीएस बाली की स्मृति में आयोजित निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों के कुछ विभागों में रोबोटिक सर्जरी का कार्य आरंभ किया जाएगा तथा सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कैजुअलटी विभाग को अपग्रेड करके आपातकालीन मेडिसन विभाग बनाया जाएगा।      उन्होंने कहा कि गत मंत्रीमंडल की बैठक मे इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला में ट्रॉमा से...

नगरोटा विस क्षेत्र के 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

Image
निजी क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण धर्मशाला, 26 जुलाई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में पांच वर्षों में 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस दिशा में बाल मेले के अवसर पर पहला रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष में दो बार नगरोटा में रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष नगरोटा विस क्षेत्र के एक हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।    बुधवार को मेगा मेडिकल कैंप तथा रोजगार मेले में लोगों को संबोधित करते हुए आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा तथा प्रशिक्षण पर भी विशेष बल दिया जाएगा, वर्तमान दौर में निजी क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को तैयार किया जाएगा ताकि युवाओं को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके।     उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बे...

मेगा मेडिकल कैंप में 2300 लोगों ने करवाया चेकअप

Image
नजर के चश्में तथा श्रवण यंत्र भी किए वितरित     धर्मशाला, 26 जुलाई। नगरोटा के सीनियर सेंकेडरी स्कूल में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 2300 लोगों ने चेकअप करवाया इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। एम्स दिल्ली से किडनी रोग विशेषज्ञ डा संदीप महाजन, डा बीएल कपूर हास्पीटल दिल्ली, रोटरी आई हॉस्पीटल पालमपुर, फोर्टिज्स, डा राधा कृष्णन मेडिकल कालेज टांडा, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर तथा दृष्टि बाधितोें के लिए आईआईटी दिल्ली तथा समक्ष संस्था के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप में रोगियों का चेकअप किया गया। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई थी तथा दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। मेडिकल कैंप का समापन 27 जुलाई को किया जाएगा।

रोजगार मेले में 1120 युवाओं का रोजगार के लिए चयन

Image
पहले दिन 670 तथा दूसरे दिन 450 को मिले जॉब के अवसर        4395 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण       54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू    धर्मशाला, 26 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के दूसरे दिन 450 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में 670 युवाओं का चयन किया जा चुका है। दो दिवसीय रोजगार मेले में 1120 लोगों को रोजगार दिया गया है जबकि 394 अभ्यर्थी शार्ट लिस्ट किए गए हैं। 4395 के करीब युवाओं ने जॉब के लिए पंजीकरण करवाया। रोजगार मेले में करीब 54 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का अपनी कंपनियों में जॉब के लिए साक्षात्कार लिया है। रोजगार मेले में आठवीं पास, दसवीं पास तथा जमा दो पास बेरोजगारों के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक, एमबीए, जीएनएम इत्यादि प्रशिक्षितों ने भाग लिया। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार तथा समन्वयक अमित कुमार ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को...

RS बाली की बेरोजगार युवाओं से अपील, “रोजगार मिलने के बाद जरूर ज्वाइन करें नौकरी

Image
नगरोटा बगवां: विकास पुरुष श्री जीएस बाली के जन्मदिन के मौके पर बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान पद्मश्री से सम्मानित ललिता वकील मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. ललिता वकील के साथ कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक RS बाली भी विशेष रूप से मौजूद रहे.  आपको बता दें कि आज बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप के साथ रोजगार मेला जारी है. दूसरे दिन बेरोजगार युवाओं के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जा रहे हैं और साथ ही साथ उनकी नौकरी के लिए सेलेक्शन हो रही है. पहले दिन के जैसे ही दूसरे दिन भी काफ़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं.   इस मौके पर RS बाली ने युवाओं से कहा, आपको मुझसे वादा करना है कि मैं जो भी रोजगार दिलवा रहा हूं, जिसको भी एप्वाइंटमेंट लेटर मिल रहा है, आपको वहां नौकरी ज्वाइन करनी है. RS बाली ने कहा मैं रोजगार दिलवाने का प्रयास लगातार करता रहूंगा. मुझे नगरोटा बगवां में 5000 नौकरी का वादा किया है, जो मुझे हर हाल में पूरा करना है.

धनी राम शांडिल्य ने श्री चामुण्डा में नवाया शीश

Image
आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल्य ने वुधवार को श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में अपने समर्थको के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर मा का आर्शीवाद प्राप्त किया । और उसके बाद वह शिव नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की । श्री चामुंडा मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत स्थानीय पदर पंचायत के उपप्रधान वोबी गोस्वामी ने किया ,पुजारी ओम् व्यास ने उन्हे सिरोपा माता जी की चुनरी और त्रिगत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने उन्हें माता जी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान उन्होंने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया । वह तकरीबन एक घंटे तक श्री चामुंडा मंदिर परिसर में रुके रहे। चामुंडा पुलिस चौकी प्रभारी ए एस आई भागमल शर्मा और मंदिर के कर्मचारी उनके साथ उपस्थित रहे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का पलटवार

Image
प्रदेश के बाहर जाना चाहते हैं, हिमाचल में कार्यरत अधिकारी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर  कांग्रेस की आपसी खींचतान से परेशान हैं प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी खुलेआम धमकी और कार्य संस्कृति में बदलाव है आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के पलायन की वजह।  यह नए तरह का व्यस्था परिवर्तन, जहां से वरिष्ठ अधिकारी पलायन करना चाहते हैं।  शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जा रही है, जिसमें कोई भी अधिकारी काम नहीं करना चाह रहा है। ज़्यादातर अधिकारी केंद्र में जाना चाहते हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके लिए प्रयास करना भी शुरू कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी जो प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाते हैं, वह आज के वर्तमान हालात से त्रस्त हैं और हिमाचल में अपनी सेवाएं नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसा सामान्य परिस्थिति में नहीं करते हैं कि वह प्रदेश छोड़कर जाना चाहें। जिस तरह के हालात वर्तमान में बन रहे हैं, यह दु:खद है। सरकार में कुछ भी ठीक नहीं हैं, नेताओं के आपसी बातचीत और आरोप-प्रत्यारोप से यह बात साफ़ हो चुकी है। आये दिन सरक...

योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया

Image
आज सेवा भारती द्वारा हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित समाज के सेवा सहयोग अभियान को लेकर योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया, जिसमें योल के समाज ने अनंत योगदान दिया व आपदा से प्रभावित भारतीय समाज के बंधुओं के प्रति संवेदना और चिंता का भाव प्रकट किया ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक माननीय भूषण रैना जी ने बताया कि सेवा भारती पूरे प्रांत में इस अभियान को लेकर जुट गई है व हिंदू समाज के साथ खड़ी है, यह अभियान 27 जुलाई 2023 तक चलेगा ! कुल्लू मनाली व हिमाचल के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1000 परिवार पूर्ण तौर पर प्रभावित हुए है व उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए सहायता की अति-आवश्यकता है जिसमें सेवा भारती व अनेक संस्थाए लगी है, उन्होंने समाज से आग्रह किया कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के अकाउंट ( 30003564325 (ifsc code - SBIN0010117)) में भी व्यक्तिगत तौर पर कुछ ना कुछ अंशदान बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दे सकते हैं, व उनकी पीड़ा में तन मन धन से सहायक हो सकते हैं!

कांगड़ा सेवियर्स के प्रेसिडेंट वीरेंद्र चौधरी ने आज अपने 8 सहयोगियों सहित टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वेच्छा से रक्तदान किया

Image
जैसे ही संस्था को डॉक्टर अंजलि के माध्यम से ज्ञात हुआ कि टांडा में बी+ तथा ओ + रक्त की भारी कमी चल रही है, उन्होंने कुछ ही घंटों में राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पहुंचकर रक्तदान किया तथा इसी क्रम को जारी रखते हुए कल 4 यूनिट रक्त भेजने का प्रावधान किया!  वीरेंद्र चौधरी ने कांगड़ा तथा आसपास के इलाका के रक्त दानी सज्जनों से आग्रह किया है कि वह अगले कुछ दिन लगातार रक्तदान करें ताकि वर्तमान में चल रही कमी को पूरा किया जा सके!  कांगड़ा सेवियर्स के वीरेंद्र चौधरी में 48 बार, विनय गुप्ता ने 40, नरेश ने 25, प्रांशु अवस्थी ने 21, राजीव ने 16, शिवम 18,साहिल 13 तथा विशाल ने चौथी बार रक्तदान किया!  विशेष रुप से संस्था के सदस्य प्रांशु अवस्थी ने अपने घर कुछ दिन पहले पैदा हुई बेटी प्रावधि अवस्थी के आगमन की खुशी मैं रक्तदान किया! इस सारे क्रम में संस्था के उप प्रधान पवन गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा स्वयं भी उपस्थित रहे!

अलसा यूनिवर्सिटी ऑफ बेनिन (नाइजीरिया) ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को दी डॉक्टरेट उपाधि

Image
कांगड़ा के युवा कवि तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को उनके द्वारा साहित्य तथा शिक्षण में किए जा रहे कार्यों के लिए नाइजीरिया की अलसा यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट ऑफ पीस की उपाधि देकर सम्मानित किया। राजीव को यह उपाधि वर्चुअल माध्यम से यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो डॉ. चार्ल्स ओ.सी, अवधि निदेशक जेम्स आपोरेकु तथा उपाध्यक्ष शैक्षिक प्रशिक्षण चिनयेरे ओनीनेके द्वारा दी गई।अलसा यूनिवर्सिटी घाना में मान्यता प्राप्त है तथा अंतर्राष्ट्रीय तृतीयक शिक्षा प्रत्यायन आयोग निजी विश्वविद्यालयों के लिए वैश्विक प्रत्यायन परिषद और कॉलेज एसोसिएशन (सीजीएपीयूसीए) और 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ संबद्ध है। राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है और इससे पहले भी उनको कई मानद उपाधियां मिल चुकी है। उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय और अपने हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

510 लाख से बनेगी कुसमल बागोड़ा कूहल : आशीष बुटेल

Image
6 गांवों की 142 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई सुविधा   सीपीएस ने बागोड़ा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में दी जानकारी पालमपुर, 22 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा अशीष बुटेल ने कहा कि कुसमल बागोड़ा कूहल के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 10 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।      पालमपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगोड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम में आशीष बुटेल ने कहा की कुसमल बागोड़ा पालमपुर की महत्वपूर्ण कूहल है। इस कूहल से रजनाली, कुसमल, बागोड़ा, जमालखड़, लटवाला और नियार गांवों की 142 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि कूहल का पानी सीधा किसानों तक पहुंचे इसे सुनिश्चित बनाने के लिये कूहल का पानी पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी बड़ी पाईपों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जायेगा।     सीपीएस ने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट आने से लोग आर्थिकी रूप में सुदृढ़ होंगे और लोगों को रोजगार के भी अधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि पालम...

26 जुलाई को होगा युवा मंडलों का चयन, ऑन द स्पॉट पहुंचकर भी हो सकते हैं चयन प्रक्रिया में शामिल

धर्मशाला, 22 जुलाई। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिले में नोडल युवा मण्डल योजना के तहत वर्ष 2023-25 के लिए खंड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों व संस्थाओं से आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि इसके तहत नोडल युवा मण्डलों का चयन 26 जुलाई, 2023 को किया जाना तय हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन स्वैच्छिक संस्था/ युवा क्लब/ युवा मण्डल ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे अपने पिछले दो वर्ष के कार्यक्रम व गतिविधियों के विवरण तथा रिपोर्ट फाइल सहित 26 जुलाई को कार्यालय जिला युवा सेवा एवं अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला (खेल परिसर धर्मशाला) में व्यक्तिगत रूप से पहुंच कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें उन्होंने बताया कि भाग लेने के लिए युवा मण्डल या संस्था सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1860 (संशोधित 2006) में पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं/ युवा मण्डल) के तहत पंजीकृत होने चाहिए। आवेदन पत्र के साथ पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूर्ण ब्यौरा/फाइल, सभी कार्यक्रम/गतिविधियों की रिपोर्ट जिसमें सत्यापित फोटो व प्रेस न...

*ज्वालाजी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*

Image
विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न रहे उपस्थित* ज्वालामुखी 22 जुलाई : प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 17 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण उत्साह से आयोजित किये जाएंगे। सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा ने विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न की उपस्थिति में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, तथा देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होने के कारण यहां श्रद्धालू हर नवरात्र में बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को हर सम्भव व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु सभी विभाग अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दें। सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्र में हथियारों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग एवं आने व...

विकास पुरुष के जन्मदिवस पर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े रोज़गार मेले का आयोजन: RS बाली

Image
कांगड़ा: कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने आज नगरोटा बगवां में बाल मेला पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी लोगों का आभार जताया. RS बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती पर आयोजित होने वाले बाल मेला में इस बार सैंकड़ो डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे.  उन्होंने कहा कि इस बार बाल मेले में सांस्कृतिक प्रोग्राम ना होने के कारण झूलों को दो दिनों तक चलाया जाएगा. इसी के साथ चार आइसक्रीम के ट्रक बाल मेले में आएंगे और जलेबी का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए बाल मेला कमेटी दिन-रात काम कर रही है. 25, 26, 27 जुलाई तक बाल मेला कमेटी खाने का भव्य आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल का सबसे बड़ा रोजगार मेला नगरोटा बगवां में इस बार लगाया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल 27 जुलाई के दिन ही हजारों लोगों के साथ रोजगार संघर्ष  यात्रा निकाली गई थी. इसके लिए मैं मेरे नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश के यशस्वी मुख्...

कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा को प्रतिबद्व सुख की सरकार: RS बाली

Image
एचआरटीसी के कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को किया है पूरा        61 मील में बनेगा हिमाचल पथ परिवहन निगम का विश्राम गृह     एचआरटीसी के इंटक कर्मचारी यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित   नगरोटा बगवां, 22 जुलाई- राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्व है, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कर्मचारियों को उनके देय लाभ समय पर मिलें। यह उद्गार शनिवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने नगरोटा के ओबीसी भवन में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम की इंटक महासंघ संगठन यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुख की सरकार कर्मचारियों की हितैषी रही है।     उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को पूर्ण किया है तथा समय समय पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य किया है। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के 61 मील में हिमाचल पथ परिवहन निगम का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा ताकि एचआरटीसी के कर्मचारियो...

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की भनाला पंचायत के मच्छयानी गाँव मे भारी बारिश के हुए भूस्खलन से पूरा गांव खतरे में आ गया है।

Image
इस दुःखद घड़ी में माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया सहित साइंटिफिक ऑफिसर सुनंदा पठानिया ,उप मंडल अधिकारी करतार चंद,नायाब मुनीश कुमार,सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश कुमार,एव अन्य अधिकारियों ने मच्छयानी गाँव मे मौके पर जा कर प्रभावित लोगों से मिलकर उनका दुःख दर्द जाना। बिधायक केवल सिंह पठानिया ने जा कर प्रभाबित लोगो से बात करके उनकी सुरक्षा के लिए उनको कही दूसरी जगह सरकार की तरफ से जमींन दे कर सुरक्षित जगह पर ले जाने का आश्वासन दिया। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बचन बदत्ता है कि भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता की जाए।और सरकार की तरह से प्रभावित लोगों को जरूरत मंद को हर संभव सहायता की जायेगी। लगभग 12 प्रभावित परिवारों को राशन किट्स दे कर उनकी सहायता की।बिधायक पठानिया ने उपमण्डल अधिकारी करतार चंद को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दे कर उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। विधायक पठानिया ने कहा कि जल्द ही सोइलकंजर्वशन, जलशक्ति बिभाग,कृषि बिभाग,जायका प्रोजेक्ट के अधिकारियों की नायाब तहसीलदार दरिणी मु...

रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिखा व्यवस्था परिवर्तन का असर।

Image
सिविल अस्पताल शाहपुर परिसर में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक अपने आप में ही कई आयाम गढ़ गई है, करोनाकॉल से लटकी चली आ रही आरकेएस की बैठक बरसों बाद ही आयोजित हो पाई, इस बैठक के मुख्य अतिथि माननीय विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया थे।  आरकेएस के अध्यक्ष के रूप में एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया वही सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यो का सम्मान टोपी शाल पहना कर किया गया। एसएमओ शाहपुर डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बैठक को संचालित करते हुये एजेंडा विंदुओं पर चर्चा की शुरुआत की लेकिन यहीं से व्यवस्था परिवर्तन का रूप सामने आ गया, पुरानी पद्धति में आमतौर पर एजेंडा को पढ़ा जाता था और मुख्य अतिथि उसकी संस्तुति कर बैठक की इतिश्री कर देते थे। लेकिन इस बैठक में विधायक केवल सिंह पठानिया ने प्रति बिंदु पर अपनी प्रतिक्रिया भी साथ साथ ही ही देना शुरू कर दी जिससे विधायक की कार्यकुशलता भी उजागर हुई। रोगी कल्याण समिति के बजट पर चर्चा के समय विधायक ने स्पष्ट किया रोगियों के कल्याण हेतु बनाए गए फंड में से एक पैसा भ...

आज समस्त जिला के कर्मचारी ओक ओवर मे माननीय मुख्य मंत्री सुखविंदर सुखु से मिले

Image
आज समस्त जिला के कर्मचारी ओक ओवर मे माननीय मुख्य मंत्री सुखविंदर सुखु जी से मिले और सबने अपनी व्यथा सुखु जी को बताई कि 31 अगस्त के बाद 1098 सेवा पहले केंद्र सरकार ngo के माध्यम से चला रही थी अब ये सेवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जाएगी। अतः कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है क्युकी 31 अगस्त को सेवा समाप्ति हेतु पत्र सभी ज़िलों की टीमों को प्राप्त हो चुके है । अतः इस हेतु समस्त चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ पूरे हिमाचल प्रदेश से अपनी मांगो हेतु मुख्य मंत्री सुखु जी से मिला ब उनसे आग्रह किया कि इतने सालो से काम कर रही टीम का ही 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा मे अधिग्रहण किया जाये ।

पुराने कांगड़ा में पालतू कुत्ते ने एक महीने में दूसरी बार 4 साल की मासूम पर किया आक्रमक हमला।

Image
पुराने कांगड़ा में आज दोपहर एक पालतू कुत्ते ने साइकिल चला रही दो मासूम बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे एक चार वर्षीय मासूम अराध्या को आंख के पास गंभीर जख्म मिले है। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल कांगड़ा ले जाया गया। जहां उसे टीका लगा कर घर भेज दिया गया है। मासूम अराध्या का अस्पताल पहुंचने तक काफी खून आंख के नीचे बह रहा था। पुराना कांगड़ा में दो बहने एक साइकिल चला रही थी। रास्ते में एक पालतू गद्दी कुत्ता जिसे उसके मालिक ने खुला छोड़ रखा था, उसने उन पर अचानक हमला कर दिया। बड़ी बहन सृष्टि इतने बड़े कुत्ते के हमले के डर से दूर भाग गई। कुत्ते ने छोटी सी चार वर्षीय मासूम अराध्या को जकड़ लिया। कुत्ता मासूम बच्ची पर बुरी तरह हमला कर रहा था। यह देख वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मुश्किल से उस कुत्ते को भगाया। इस हमले में 4 वर्षीय मासूम अराध्या को आंख के पास गहरे जख्म मिले हैं वह उसका मुंह हमले के कारण सूज गया है। अभी इस महीने की शुरुआत में एक जुलाई को इसी गद्दी कुत्ते ने एक नौ वर्षीय मासूम को काटा था जिसे सिर पर करीब 30 टांके लगे थे। अभी परसों ही उस नौ वर्षीय मासूम हिमांश के टांके ड...

नगर पंचायत शाहपुर में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

Image
नगर पंचायत शाहपुर में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष विधायक बोले... यह मुख्यमंत्री के विश्वसनीय नेतृत्व और नीतियों की जीत धर्मशाला, 21 जुलाई। नगर पंचायत शाहपुर ने आज अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव कर एक उदाहरण पेश किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर एक की पार्षद उषा शर्मा तथा उपाध्यक्ष के रूप में वार्ड नंबर सात के पार्षद विजय गुलेरिया को चुना गया। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस मौके पर चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए, उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शाहपुर में हुई यह जीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विश्वसनीय नेतृत्व और लोक हितैषी नीतियों की जीत है।  उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की ताजपोशी होना उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सुक्खू सरकार ने, अपने पहले ही स्थानीय निकाय चुनाव में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं की ताजपोशी करवा कर अपनी लोकप्रियता का परिचय ...

हिमाचल सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के बाद कम समय मे जन जीवन को किया सुचारु !

Image
  हिमाचल सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के बाद कम समय मे जन जीवन को किया सुचारु ! धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से भारी नुक्सान हुआ है इससे निपटने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु ने बहतरीन प्रयास किये हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद इस आपदा के समय में खराब मौसम के चलते धरातल पर उतर कर प्रभवित क्षेत्रों का दौरा किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की तथा समय समय पर हालात का जायज़ा लिया, आपदा में फसे लोगों के लिए सुरक्षित प्रवास,उनके भोजन और दवाइयों की व्यवस्था करवाई । सुधीर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर हुआ है और 48 घंटो के अंदर क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों,बिजली एवं पानी आदि की समस्याओं को बहाल किया गया । बहुत से सैलानी जो देश और विदेश से घूमने हिमाचल आए थे उनको मुख्यमंत्री जी के प्रयासों द्वारा सुरक्षित उनके घरों तक पहुँचाया गया,बाढ़ प्रभवितों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सम्वेदनाएँ व्य...

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में भी रामबाण औषधि।

Image
सफलता की कहानी प्रदेश सरकार के प्रयासों से ड्रैगन फ्रूट की लालिमा से बदल रही है जीवन सिंह राणा के बाग की तस्वीर कई औषधीय गुणों से भरपूर है ड्रैगन फ्रूट। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में भी रामबाण औषधि।  तीन साल की कड़ी मेहनत से लिखी सफलता की नई इबारत।   सेवानिवृति के पश्चात अधिकतर लोग जहां आराम से अपना जीवन जीना चाहते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो जीवन में कुछ नया करने की सोच रखने के साथ नई मिसाल पेश कर अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन जाते हैं। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, कांगड़ा ज़िला के नगरोटा सूरियां विकास खण्ड के तहत घाड़ जरोट के कृषक परिवार से सम्बंध रखने वाले जीवन सिंह राणा ने। शिक्षा विभाग से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत जीवन सिंह राणा ने ऐसे गुणकारी एवम स्वास्थ्यवर्धक फ्रूट जिसे सुपरफ्रूट भी कहते हैं की खेती शुरू की है। ड्रैगन फ्रूट से मशहूर इस सुपर फ्रूट का यहां के अधिकतर लोगों ने न तो नाम सुना था और न ही स्वाद चखा था। लेकिन प्रदेश सरकार के बागवनी विभाग के प्रयासों के साथ जीवन राणा तथा उनके परिवार की कड़ी मेहनत से ड्रैगन फ्रूट ...

कृषि मंत्री ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए से बनने वाले बनोली- हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी।

Image
कृषि मंत्री ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए से बनने वाले बनोली- हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी। कहा..... गांवों में सड़क नेटवर्क को बनाया जाएगा और मजबूत । ज्वाली 19 जुलाई: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो0चंद्र कुमार ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा के तहत बनोली में 8 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बनोली- डुगलू-वासा-कोठा-हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे।      कृषि मंत्री ने बताया कि साढ़े नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य नाबार्ड के तहत किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के 11 गांवों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने चुनावों से पहले लोगों से किये गए अपने वायदे को प्राथमिकता से पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से ज्वाली से नूरपुर की दूरी कम होने के साथ समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि मंढोल-चचियां-राजा का तालाब सड़क के शेष बचे निर्माण कार्य को बरसात खत्म होने के पश्चात युद...

बाल मेले में नगरोटा विस के सभी लोगों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: बाली

Image
बाल मेले में नगरोटा विस के सभी लोगों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: बाली      सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित, बच्चों के लिए होंगे ज्यादा इवेंट        प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला धर्मशाला, 19 जुलाई। नगरोटा में विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई को आयोजित होने वाले बाल मेले के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं इस के लिए बुधवार को नगरोटा के ओबीसी भवन में बाल मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों का अपना मेला है तथा इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए ज्यादा इवेंट रखे जाएंगे इस के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आपदा से शोकाकुल परिवारों के प्रति संवदेना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे लेकिन अन्य सभी गतिविधियां पूर्व की भांति संचालित की जाएंगे।    आरएस...

कांगड़ा बाजार में 26 सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया

Image
आज दिनाँक 17/07/2023 को एसडीएम कांगड़ा श्री नवीन तंवर जी के आदेशानुसार निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग द्वारा कांगड़ा बाजार में 26 सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छः दुकानदारों को रेटलिस्ट ना लगाने के लिए लिखित चेतावनी दी गई व भविष्य में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम कांगड़ा द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को यह निर्देश दिए गए कि वे दुकान पर मूल्य सूची लगाना सुनिश्चित करें तथा जिला दंडाधिकारी कांगड़ा द्वारा तय किए गए मुनाफा दरों से अधिक दाम न वसूलें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

उपायुक्त ने लिया टूरिज्म प्रोजेक्टस की प्रगति का ब्यौरा

Image
*उपायुक्त ने लिया टूरिज्म प्रोजेक्टस की प्रगति का ब्यौरा* *बोले... भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाएं अधिकारी* धर्मशाला, 17 जुलाई। पर्यटन राजधानी कांगड़ा में प्रस्तावित टूरिज़्म प्रोजेक्टस को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। जिले में पर्यटन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को डीसी ऑफिस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध है वहां संबंधित विभाग जल्द से जल्द काम शुरु करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सख्त निर्देश हैं कि जिले में पर्यटन विकास से संबंधित प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए। उन्होंने परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। *यह हैं अभी तक चिन्हित स्थान*  डीसी ने बताया कि जिले में पर्यटन विकास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित टूरिज्म विलेज के लिए धर्मशाला के समीप नरघोटा में करीब 25 हेक्टेयर भूमि द...

पहलः बुजुर्गों,जरूरतमंदों को मिलेगी घर द्वार पर स्वास्थ्य देखभाल सेवा: डीसी

Image
पहलः बुजुर्गों,जरूरतमंदों को मिलेगी घर द्वार पर स्वास्थ्य देखभाल सेवा: डीसी   कांगड़ा जिला के तीन चिकित्सा खंडों की 189 गांवों के लिए प्लान तैयार  जेरीएट्रिक होम केयर को विकसित करने वाला सूबे का पहला जिला कांगड़ा धर्मशाला, 17 जुलाई। कांगड़ा जिला में सेहत सेवा अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों, चलने फिरने में असमर्थ रोगियां को उनके घर द्वार पर देखभाल तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेड क्रास सोसाइटी, स्वास्थ्य विभाग तथा एजुकेयर के सहयोग से पायलट आधार पर तीन चिकित्सा खंडों शाहपुर, त्यारा, नगरोटा बगबां में जेरीएट्रिक होम केयर प्रबंधन प्रणाली विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है।    यह जानकारी सोमवार को एनआईसी सभागार में सेहत सेवा अभियान के जेरीएट्रिक होम केयर प्रबंधन प्रणाली के पायलट प्रोजेक्ट की कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कांगड़ा जिला के तीन चिकित्सा खंडों की 189 गांवों में 378 देखभाल सहायक एवं मेडिकल तकनीशियन प्रशिक्षित किए जाएंगे, इस के...