विधायक पवन काजल ने कहा मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक है।
विधायक पवन काजल ने कहा मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवा पीढ़ी द्वारा छोटे से गांव जमाना बाद में सात दिवसीय मिंजर मेले का सफल आयोजन करवाने के लिए मेला कमेटी बधाई की पात्र हैं। भाजपा की सरकार आने पर मिंजर मेले को जिला स्तरीय करवाने का प्रयास करेंगे। ताकि ग्रामीणों की भागीदारी के साथ सरकार की भागीदारी भी मेले में सुनिश्चित की जा सके।काजल ज़मानाबाद मिंजर मेले के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा लगातार सात दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं सहित दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर युवाओं को स्थानीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला है। काजल नें खेल प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों, रस्साकशी व गायन और नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मेला कमेटी को मैदान के विकास के लिए पांच लाख रुपए और 51 हजार रुपए की नगद राशि भेंट की।इस मौके पर मिंजर मेला ज़मानाबाद कमेटी प्रधान अशोक कुमार ने एमएलए पवन काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने व...