कांगड़ा सेवियर्स के प्रेसिडेंट वीरेंद्र चौधरी ने आज अपने 8 सहयोगियों सहित टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वेच्छा से रक्तदान किया
जैसे ही संस्था को डॉक्टर अंजलि के माध्यम से ज्ञात हुआ कि टांडा में बी+ तथा ओ + रक्त की भारी कमी चल रही है, उन्होंने कुछ ही घंटों में राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पहुंचकर रक्तदान किया तथा इसी क्रम को जारी रखते हुए कल 4 यूनिट रक्त भेजने का प्रावधान किया!
वीरेंद्र चौधरी ने कांगड़ा तथा आसपास के इलाका के रक्त दानी सज्जनों से आग्रह किया है कि वह अगले कुछ दिन लगातार रक्तदान करें ताकि वर्तमान में चल रही कमी को पूरा किया जा सके!
कांगड़ा सेवियर्स के वीरेंद्र चौधरी में 48 बार, विनय गुप्ता ने 40, नरेश ने 25, प्रांशु अवस्थी ने 21, राजीव ने 16, शिवम 18,साहिल 13 तथा विशाल ने चौथी बार रक्तदान किया!
विशेष रुप से संस्था के सदस्य प्रांशु अवस्थी ने अपने घर कुछ दिन पहले पैदा हुई बेटी प्रावधि अवस्थी के आगमन की खुशी मैं रक्तदान किया! इस सारे क्रम में संस्था के उप प्रधान पवन गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा स्वयं भी उपस्थित रहे!