आज समस्त जिला के कर्मचारी ओक ओवर मे माननीय मुख्य मंत्री सुखविंदर सुखु से मिले


आज समस्त जिला के कर्मचारी ओक ओवर मे माननीय मुख्य मंत्री सुखविंदर सुखु जी से मिले और सबने अपनी व्यथा सुखु जी को बताई कि 31 अगस्त के बाद 1098 सेवा पहले केंद्र सरकार ngo के माध्यम से चला रही थी अब ये सेवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जाएगी। अतः कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है क्युकी 31 अगस्त को सेवा समाप्ति हेतु पत्र सभी ज़िलों की टीमों को प्राप्त हो चुके है । अतः इस हेतु समस्त चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ पूरे हिमाचल प्रदेश से अपनी मांगो हेतु मुख्य मंत्री सुखु जी से मिला ब उनसे आग्रह किया कि इतने सालो से काम कर रही टीम का ही 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा मे अधिग्रहण किया जाये ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं