विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की भनाला पंचायत के मच्छयानी गाँव मे भारी बारिश के हुए भूस्खलन से पूरा गांव खतरे में आ गया है।
इस दुःखद घड़ी में माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया सहित साइंटिफिक ऑफिसर सुनंदा पठानिया ,उप मंडल अधिकारी करतार चंद,नायाब मुनीश कुमार,सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश कुमार,एव अन्य अधिकारियों ने मच्छयानी गाँव मे मौके पर जा कर प्रभावित लोगों से मिलकर उनका दुःख दर्द जाना।
बिधायक केवल सिंह पठानिया ने जा कर प्रभाबित लोगो से बात करके उनकी सुरक्षा के लिए उनको कही दूसरी जगह सरकार की तरफ से जमींन दे कर सुरक्षित जगह पर ले जाने का आश्वासन दिया।
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बचन बदत्ता है कि भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता की जाए।और सरकार की तरह से प्रभावित लोगों को जरूरत मंद को हर संभव सहायता की जायेगी।
लगभग 12 प्रभावित परिवारों को राशन किट्स दे कर उनकी सहायता की।बिधायक पठानिया ने उपमण्डल अधिकारी करतार चंद को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दे कर उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
विधायक पठानिया ने कहा कि जल्द ही सोइलकंजर्वशन, जलशक्ति बिभाग,कृषि बिभाग,जायका प्रोजेक्ट के अधिकारियों की नायाब तहसीलदार दरिणी मुनीश कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित करके मच्छयानी गाँव के जमीन को चेक करवाया जाएगा जिससे पता चल जाएगा कि भूस्खलन का कारण क्या है।
इस अबसर पर देश राज,करनैल समक्रिया,मोहित कुमार,प्रधान उप प्रधान ,काजो राम,आदि स्थानीय जनता मोजूद थी।