योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया


आज सेवा भारती द्वारा हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित समाज के सेवा सहयोग अभियान को लेकर योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया, जिसमें योल के समाज ने अनंत योगदान दिया व आपदा से प्रभावित भारतीय समाज के बंधुओं के प्रति संवेदना और चिंता का भाव प्रकट किया ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक माननीय भूषण रैना जी ने बताया कि सेवा भारती पूरे प्रांत में इस अभियान को लेकर जुट गई है व हिंदू समाज के साथ खड़ी है, यह अभियान 27 जुलाई 2023 तक चलेगा ! कुल्लू मनाली व हिमाचल के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1000 परिवार पूर्ण तौर पर प्रभावित हुए है व उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए सहायता की अति-आवश्यकता है जिसमें सेवा भारती व अनेक संस्थाए लगी है, उन्होंने समाज से आग्रह किया कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के अकाउंट ( 30003564325 (ifsc code - SBIN0010117)) में भी व्यक्तिगत तौर पर कुछ ना कुछ अंशदान बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दे सकते हैं, व उनकी पीड़ा में तन मन धन से सहायक हो सकते हैं!

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं