योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया


आज सेवा भारती द्वारा हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित समाज के सेवा सहयोग अभियान को लेकर योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया, जिसमें योल के समाज ने अनंत योगदान दिया व आपदा से प्रभावित भारतीय समाज के बंधुओं के प्रति संवेदना और चिंता का भाव प्रकट किया ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक माननीय भूषण रैना जी ने बताया कि सेवा भारती पूरे प्रांत में इस अभियान को लेकर जुट गई है व हिंदू समाज के साथ खड़ी है, यह अभियान 27 जुलाई 2023 तक चलेगा ! कुल्लू मनाली व हिमाचल के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1000 परिवार पूर्ण तौर पर प्रभावित हुए है व उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए सहायता की अति-आवश्यकता है जिसमें सेवा भारती व अनेक संस्थाए लगी है, उन्होंने समाज से आग्रह किया कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के अकाउंट ( 30003564325 (ifsc code - SBIN0010117)) में भी व्यक्तिगत तौर पर कुछ ना कुछ अंशदान बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दे सकते हैं, व उनकी पीड़ा में तन मन धन से सहायक हो सकते हैं!

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख