रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिखा व्यवस्था परिवर्तन का असर।
सिविल अस्पताल शाहपुर परिसर में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक अपने आप में ही कई आयाम गढ़ गई है, करोनाकॉल से लटकी चली आ रही आरकेएस की बैठक बरसों बाद ही आयोजित हो पाई, इस बैठक के मुख्य अतिथि माननीय विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया थे।
आरकेएस के अध्यक्ष के रूप में एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया वही सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यो का सम्मान टोपी शाल पहना कर किया गया।
एसएमओ शाहपुर डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बैठक को संचालित करते हुये एजेंडा विंदुओं पर चर्चा की शुरुआत की लेकिन यहीं से व्यवस्था परिवर्तन का रूप सामने आ गया, पुरानी पद्धति में आमतौर पर एजेंडा को पढ़ा जाता था और मुख्य अतिथि उसकी संस्तुति कर बैठक की इतिश्री कर देते थे।
लेकिन इस बैठक में विधायक केवल सिंह पठानिया ने प्रति बिंदु पर अपनी प्रतिक्रिया भी साथ साथ ही ही देना शुरू कर दी जिससे विधायक की कार्यकुशलता भी उजागर हुई।
रोगी कल्याण समिति के बजट पर चर्चा के समय विधायक ने स्पष्ट किया रोगियों के कल्याण हेतु बनाए गए फंड में से एक पैसा भी इधर से उधर ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए, क्योंकि आरकेएस फंड में से खरीदारी के दौरान ही अनियमितताओं के आरोप लगते हैं अत: परचेज कमेटी के गठन पर भी बल दिया गया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया गया की आपात स्थिति में किसी प्रकार की कोई भी बंदिश डॉक्टरों पर ना रहे, अपने 6 माह के अल्प कार्यकाल में ही, अस्पताल को डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर के फंड मुहैया करवाकर अस्पताल की दशा में जो सुधार लाया गया है उसके लिए आरकेएस द्वारा विधायक महोदय की भूरि भूरि प्रशंसा की गई, यहां यह बताना तक संगत रहेगा कि अस्पताल परिसर के कच्चे प्रांगण में गाड़ियों की आवाजाही से पढ़े हुए खड्डे आमजन की परेशानी का सबब थे, लेकिन विधायक की नजर पड़ते ही यहां का जीर्णोद्धार हुआ और नगर पंचायत के सहयोग से लगभग 35 लाख रुपए खर्च कर अस्पताल प्रांगण को चकाचक किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप रोटरी क्लब द्वारा भी प्रति सप्ताह अस्पताल प्रांगण की साफ सफाई की जाने लगी है।
अपने संबोधन में विधायक ने नियमों से हटकर सभी चिकित्सकों का आह्वान किया कि मानव सेबा हेतु सदैव तत्पर रहें, विधायक का कहना था कि आंकड़े बताते हैं नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं का क्षेत्र शाहपुर क्षेत्र है व यहां ट्रामा सेंटर की अति आवश्यकता है।
अस्पताल परिसर में ही नए बन रहे भवन निर्माण के धीमी गति कार्य पर भी लोक निर्माण विभाग को त्वरित गति से कार्य निपटाने के आदेश दिए गए साथ ही निर्माणकर्ता ठेकेदार के पिछले बकाया बिल भी तुरंत ही अदा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी किए गये।
अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा हेतु वेटिंग शैड बनाने का भी निर्णय लिया गया जिसका निर्माण 1 महीने के भीतर करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी किए गए।
ट्रामा सेंटर की आवश्यकता और इसके निर्माण में आड़े आ रही दिक्कतों पर गहन चर्चा हुई तदोपरांत बीएमओ शाहपुर डॉ कटोच ने विधायक जी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाकर ट्रामा सेंटर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा ताकि भविष्य में अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
व्यवस्था परिवर्तन की बात जो देखने में मिली वह यही थी कि पूर्व में इस तरह की बैठकों का आयोजन चाय समोसा तक सीमित रहता था वह बैठक का एजेंडा मात्र कागजी खानापूर्ति ही रहता था, लेकिन इस बार की बैठक अपने आप में ही नए आयाम गढ़ती हुई नजर आई, हर बिंदु पर विधायक की तीव्र दृष्टिकोण ने बैठक के दौरान ही कई बार तालियां बटोरी।
इस अवसर पर विधायक के साथ वयोवृद्ध कांग्रेस नेता देवी दत्त शर्मा, व्लाक कांग्रेस प्रधान सुरजीत सिंह राणा, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, नगर पंचायत शाहपुर उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, मनोनीत पार्षद राजीव पटियाल, संजीव उपाध्याय, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीकांत लगवाल,
कांग्रेस पेंशन प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप वलौरिया मंझग्रआं के पूर्व प्रधान करनैल ठाकुर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।