आयुष मन्त्री से मिला योग गाईड फाउंडेशन संघ

आयुष मन्त्री से मिला योग गाईड फाउंडेशन संघ 

राज्य स्तरीय योग गाईड फाउंडेशन समूह के योग गाईड प्रतिनिधि मण्डल कार्यकारी अधिकारी सुनित पठानिया (आयुष)की अगुवाई में आयुष एवम खेल मन्त्री यादविंद्र गोमा से उनके आवास स्थल पंचरुखी में मिला सर्वप्रथम योग गाईड संघ ने योग गाईड संघ ने आयुर्वेद विभाग में योग गाईड के रिक्त चल रहे पदों को भरने हेतु मंजूरी पर उनकी लम्बित मांग पूरी होने पर उनका धन्यवाद किया तथा इसके अतिरिक्त पुरुष महिलाओं की समयावधि बढ़ाने तथा वेतन विसंगतियों संबंधित समस्याओं से भी अवगत करवाया, आयुष मन्त्री ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी इस समस्या का समाधान भी जल्द ही हो जाएगा जिसका प्रारूप चल रहा है। इस अवसर पर योग गाईड फाउंडेशन राज्याध्यक्ष जितेन्द्र, उद्यालक शर्मा जिलाध्यक्ष , उपाध्यक्ष डी आर सोनी, राजेंद्र , कोषाध्यक्षा कमलेश ठाकुर, रमा पठानिया, कार्यकारिणी सदस्या अलका रानी मीडिया प्रभारी रजनी देवी,अंजू, संगीता देवी,आशा,ममता गोरा, अंजना , अनुराधा शर्मा,आरती शर्मा ,कुसुम, प्रताप चंद, भुवनेश,अभिलाष ने भी आयुष मन्त्री बनने पर यादविंद्र गोमा कॊ बधाई भी दी तथा उनकी समस्याओं कॊ प्राथमिकता के आधार पर आगे रखने और हल करवाने संबंधी सहयोग हेतु तहेदिल से आभार व्यक्त किया ।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख