आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम की पदर पंचायत में 75 बे गणतंत्र दिवस समारोह और वार्षिक समारोह को राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी पाठशाला बडोई जदरागल में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम की पदर पंचायत में 75 बे गणतंत्र दिवस समारोह और वार्षिक समारोह को राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी पाठशाला बडोई जदरागल में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने मुख्य उद्योगपति नगरोटा बगवां के रहने वाले आयुष हर्बल इंडस्ट्रीज के एम डी श्री जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे ,
उनका विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री विजय अवस्थी जी स्कूल के स्टाफ और पदर पंचायत के पंचायत सदस्यों प्रधान इंदु रानी उप प्रधान बॉबी गोस्वामी और स्कूली बच्चों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए और पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया गया ।
उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत गीत गाकर और बैच ,टोपी, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर प्रिंसिपल विजय अवस्थी जी और स्कूल के स्टाफ के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 
स्कूल के बच्चों के द्वारा मार्च पास किया गया और मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गई
मुख्य अतिथि महोदय प्रिंसिपल विजय अवस्थी , कैप्टन कामदेव गोस्वामी ,प्रधान इंदुरानी, उप प्रधान बॉबी गोस्वामी के साथ मिलकर तिरंगा झंडा फहराया, उसके बाद सभी ने एक साथ खड़े होकर तिरंगे झंडे को सलामी दी और उपस्थित जन समूह ने राष्ट्रगान गाया, उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों और बड़े बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति ,राम भजन भक्ति गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसका वहां पर उपस्थित समस्त पदर पंचायत और आसपास की पंचायतो से आए हुए हजारों लोगों ने भरपूर आनंद लिया और तालियां बजाई। उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने स्कूल के वार्षिक समारोह में आए हुए हमारे गांव और देश की आन बान शान हमारे एक्स सर्विसमैन ,सर्विसमैन, एक्स आर्मी मैन ,और गांव के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी और समाजसेवीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और वार्षिक समारोह में लेने वाले सभी बच्चों को इनाम इत्यादि भी बांटे,
मुख्य अतिथि महोदय ने अपनी स्वैच्छिक निधि से₹21000 भेंट किया।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं