मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में हुई एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक : कांगड़ा
कांगड़ा, 31 जनवरी। आज देश व प्रदेश में प्रतिष्ठित संस्थान मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज टांडा में आने वाले नए प्रशिक्षु डॉक्टरों को रैगिंग का शिकार होने से बचाना रहा। बैठक में उन्होंने कैंपस के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने और एंटी रैगिंग से संबंधित नए बैनर बनाने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने विभिन्न बैच के क्लास रिप्रेजेंटेटिव से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से बातचीत करके रैगिंग और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली । रैगिंग से संबंधित बिंदुवार इस बैठक में प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। आज की इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपल भानु अवस्थी सहित एडिशनल डायरेक्टर मेजर अवनिंद्र शर्मा, मोहन सिंह, डॉक्टर आदित्य सूद, डॉ विकास, राकेश कुमार, हंसराज, अंजना वैष्णवी, डॉक्टर ज्योति, कुसुम लता, शुभम शर्मा, ललित शुक्ला, रावयना, सक्षम और काशवी मौजूद रहे।