Posts

Showing posts from January, 2024

मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में हुई एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक : कांगड़ा

Image
कांगड़ा, 31 जनवरी। आज देश व प्रदेश में प्रतिष्ठित संस्थान मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज टांडा में आने वाले नए प्रशिक्षु डॉक्टरों को रैगिंग का शिकार होने से बचाना रहा।    बैठक में उन्होंने कैंपस के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने और एंटी रैगिंग से संबंधित नए बैनर बनाने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने विभिन्न बैच के क्लास रिप्रेजेंटेटिव से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से बातचीत करके रैगिंग और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली । रैगिंग से संबंधित बिंदुवार इस बैठक में प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। आज की इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपल भानु अवस्थी सहित एडिशनल डायरेक्टर मेजर अवनिंद्र शर्मा, मोहन सिंह, डॉक्टर आदित्य सूद, डॉ विकास, राकेश कुमार, हंसराज, अंजना वैष्णवी, डॉक्टर ज्योति, कुसुम लता, शुभम शर्मा, ललित शुक्ला, रावयना, सक्षम और काशवी मौजूद रहे।

तीन फरवरी को धर्मशाला केजोरावर स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की रैली में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे।

Image
प्रदेश बीजेपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने कहा तीन फरवरी को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की रैली में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे। काजल ने कहा अयोध्या में पांच सो  वर्षों बाद प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद पहली बार देवभूमि हिमाचल आ रहे जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकर्ता गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। उन्होंने कहां कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ से 52 बसों और 61 गाडियों में कार्यकर्ता रैली स्थल तक जाएंगे।ताकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लोकसभा  चुनाव को लेकर दिए जाने वाला संदेश बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सके। काजल ने कहा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में नाकाम रही है और चुनावी गारंटीयों के नाम पर महिलाओं, बेरोजगारों और सरकारी कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। काजल मंगलवार को विधान...

नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे: बाली

Image
*नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे: बाली*      *पांच हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य किया निर्धारित*        *रोजगार मेले के पहले दिन 102 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्ट*    नगरोटा बगबां 29 जनवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस के युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पांच वर्षों में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जीवन यापन की बेहतर सुविधा मिल सके। इस के लिए नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।   उन्होंने बताया कि नगरोटा में आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 32 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए गए हैं जबकि होटल प्रबंधन में 70 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। 130 के करीब कुल युवाओं ने पहले दिन रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया है। मंगलवार को भी रोजगार मेले म...

#राशन_डिपुओं_में_सरसों_तेल_सस्ता, चीनी मिलेगी महंगी, फरवरी में लागू होंगे नए दाम

Image
#राशन_डिपुओं_में_सरसों_तेल_सस्ता, चीनी मिलेगी महंगी, फरवरी में लागू होंगे नए दाम फरवरी में लागू होंगे नए दाम        प्रदेश में एपीएल करदाता कार्ड धारकों की संख्या 72 हजार के करीब है। इनकी कुल आबादी तीन लाख के करीब बनती है। इन उपभोक्ताओं को अब चीनी महंगी मिलेगी। हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड ने डिपुओं में मिलने वाले सरसों के तेल के कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर कमी की है। वहीं, चीनी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो इजाफा किया है। कीमतों में हुए बदलाव फरवरी में लागू होंगे। चीनी के दामों में इजाफा एपीएल करदाता कार्डधारकों के लिए किया गया है। एपीएल करदाता उपभोक्ताओं को पूर्व में 43 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी दी जा रही थी, अब 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी। वहीं, एक लीटर सरसों का तेल 114 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उपभोक्ताओं को प्रदान किया जा रहा था जो अब 110 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। तेल के दामों में कमी पंजाब और दूसरे राज्यों में सरसों की नई फसल आने से हुई है। प्रदेश की पांच हजार उचित मूल्य की दुकानों पर फरवर...

आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम की पदर पंचायत में 75 बे गणतंत्र दिवस समारोह और वार्षिक समारोह को राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी पाठशाला बडोई जदरागल में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

Image
आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम की पदर पंचायत में 75 बे गणतंत्र दिवस समारोह और वार्षिक समारोह को राजकीय उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी पाठशाला बडोई जदरागल में बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने मुख्य उद्योगपति नगरोटा बगवां के रहने वाले आयुष हर्बल इंडस्ट्रीज के एम डी श्री जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे , उनका विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री विजय अवस्थी जी स्कूल के स्टाफ और पदर पंचायत के पंचायत सदस्यों प्रधान इंदु रानी उप प्रधान बॉबी गोस्वामी और स्कूली बच्चों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए और पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया गया । उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत गीत गाकर और बैच ,टोपी, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर प्रिंसिपल विजय अवस्थी जी और स्कूल के स्टाफ के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।  स्कूल के बच्चों के द्वारा मार्च पास किया गया और मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गई मुख्य अतिथि महोदय प्रिंसिपल विजय अवस्थी , कैप्टन कामदेव गोस्वामी ,प्रधान इंदुरानी, उप प्रधान बॉबी गोस्वामी के साथ मिलकर तिरंगा झंडा फहर...

आयुष मन्त्री से मिला योग गाईड फाउंडेशन संघ

Image
आयुष मन्त्री से मिला योग गाईड फाउंडेशन संघ  राज्य स्तरीय योग गाईड फाउंडेशन समूह के योग गाईड प्रतिनिधि मण्डल कार्यकारी अधिकारी सुनित पठानिया (आयुष)की अगुवाई में आयुष एवम खेल मन्त्री यादविंद्र गोमा से उनके आवास स्थल पंचरुखी में मिला सर्वप्रथम योग गाईड संघ ने योग गाईड संघ ने आयुर्वेद विभाग में योग गाईड के रिक्त चल रहे पदों को भरने हेतु मंजूरी पर उनकी लम्बित मांग पूरी होने पर उनका धन्यवाद किया तथा इसके अतिरिक्त पुरुष महिलाओं की समयावधि बढ़ाने तथा वेतन विसंगतियों संबंधित समस्याओं से भी अवगत करवाया, आयुष मन्त्री ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी इस समस्या का समाधान भी जल्द ही हो जाएगा जिसका प्रारूप चल रहा है। इस अवसर पर योग गाईड फाउंडेशन राज्याध्यक्ष जितेन्द्र, उद्यालक शर्मा जिलाध्यक्ष , उपाध्यक्ष डी आर सोनी, राजेंद्र , कोषाध्यक्षा कमलेश ठाकुर, रमा पठानिया, कार्यकारिणी सदस्या अलका रानी मीडिया प्रभारी रजनी देवी,अंजू, संगीता देवी,आशा,ममता गोरा, अंजना , अनुराधा शर्मा,आरती शर्मा ,कुसुम, प्रताप चंद, भुवनेश,अभिलाष ने भी आयुष मन्त्री बनने पर यादविंद्र गोमा कॊ बधाई भी ...

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में आरएस बाली होंगे मुख्यातिथि

Image
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में आरएस बाली होंगे मुख्यातिथि       नाचन के घरोट में सुनेंगे जनसमस्याएं, लोगों से संवाद भी करेंगे    धर्मशाला 19 जनवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली 21 जनवरी को मंडी जिला के नाचन के घरोट में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके। आयोजन स्थल से संबंधित पंचायतों में इसी दिन विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी, जिनमंे सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। सरकार की तरफ से जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को इन कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी स्टॉलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध ...

सभी विद्यालयों को स्कूल आॅफ एक्सीलेंस के रूप में करेंगे विकसित: पठानिया

Image
सभी विद्यालयों को स्कूल आॅफ एक्सीलेंस के रूप में करेंगे विकसित: पठानिया        चड़ी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को नवाजा    शाहपुर 19 जनवरी। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य में 500 प्राथमिक पाठशालाओं , 100 उच्च पाठशालाओं तथा 200 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को स्कूल आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पठन और पाठन की बेहतर सुविधा मिल सके। शुक्रवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चड़ी के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि कि प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी रूमस स्थापित किए जाएंगे इसके साथ ही दस हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट्स दिए जाएंगे। उन्होंने कि वर्तमान शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए कारगर कदम उठा रही है तथा विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में ही अनुशासन और मेहनत के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए बच्चों को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व...

सुख-आश्रय योजना के तहत छात्रों को आवासीय किराए का करेंगे प्रावधानः मुख्यमंत्री

Image
सुख-आश्रय योजना के तहत छात्रों को आवासीय किराए का करेंगे प्रावधानः मुख्यमंत्री लाभार्थियों ने सुख-आश्रय सहित राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा  कांगड़ा जिला के प्रागपुर क्षेत्र के गांव नक्की में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थी प्रिंस शर्मा ने कहा कि वे रीजनल सेंटर धर्मशाला से एमबीए कर रहे हैं और राज्य सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि हॉस्टल का खर्च मिल रहा है, तो प्रिंस ने कहा कि वहां हॉस्टल नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में सुधार कर हॉस्टल के खर्च के साथ-साथ किराए का भी प्रावधान किया जाएगा, ताकि किराए पर घर लेकर पढ़ने वाले बच्चों को लाभ मिल सके। इसी योजना की लाभार्थी डॉ. रश्मि शर्मा ने कल्याणकारी योजना शुरू करने के लिए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बीएएमएस की पढ़ाई के बाद डिग्री कर रही हैं, जिसके लिए राज्य सरकार से आर्थिक मदद मिल रही है। इस योजना के तहत उन्हे...

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के प्रागपुर के नक्की गांव में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की

Image
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के प्रागपुर के नक्की गांव में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की प्रागपुर सब तहसील को तहसील व पुलिस चौकी डाडासीबा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने व चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रस्तावित 11.32 करोड़ रुपये से निर्मित सम्पर्क मार्ग एवं पुलों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के प्रागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की। लोगों की समस्याएं घर-द्वार पर हल करने तथा उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार की यह पहल है।   मुख्यमंत्री ने 11.32 करोड़ रूपये की लागत से बने मंडवारा से करोल वाया चानौरिया बस्ती, बाबा बालोतू मंदिर, सुकर और डाडरी सम्पर्क मार्ग एवं नलसुहा खड्ड पर बने सेतु मार्ग (कौजवे) तथा लगबलियाना व सेहरी खड्ड पर बनी से प्रागपुर वाया दंगरासिद्ध सड़क पर निर्मित दो पुलों का उद्घाटन भी किया। ...

विक्रमादित्य सिंह ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत तकलेच में सुनी जन समस्याएं

Image
*विक्रमादित्य सिंह ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत तकलेच में सुनी जन समस्याएं* शिमला 19 जनवरी -  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तकलेच में जन समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। इस दौरान 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से अधिकतर का उन्होंने मौके पर निपटारा किया और शेष के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम का लक्ष्य वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लेखा लेकर लोगों के बीच प्रस्तुत करना और लोगों की समस्याओं का समय पर निपटारा करना है।   *रामपुर विस क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य* लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ रुपए के सड़क उन्नयनीकरण के कार्य रामपुर, ननखड़ी और 15/20 में करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता के तहत 64 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें से 33 करोड़ रुपए के कार्य शुरू हो चुके हैं और 3...

नैनोकणों के एंटिफंगल गुणों पर प्रदान किया गया पेटेंट; नौणी विश्वविद्यालय की मोनिका शर्मा ने अभूतपूर्व अनुसंधान का किया नेतृत्व

Image
नैनोकणों के एंटिफंगल गुणों पर प्रदान किया गया पेटेंट; नौणी विश्वविद्यालय की मोनिका शर्मा ने अभूतपूर्व अनुसंधान का किया नेतृत्व वैज्ञानिकों की चार सदस्यीय बहु-संस्थागत टीम, जिसमें हिमाचल प्रदेश के नौणी में डॉ. वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक शामिल हैं, को 'नैनोकणों के एंटीफंगल गुणों' पर एक पेटेंट प्रदान किया गया है। मोनिका शर्मा, जो विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, हमीरपुर में प्लांट पैथोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं, एमिटी यूनिवर्सिटी और आईएसआरसी, शिमला के वैज्ञानिकों के साथ पेटेंट के आविष्कारकों में से एक हैं। नैनोकणों में नए एंटीमायोटिक एजेंटों के रूप में उपयोग करने की क्षमता है और इसलिए फसलों में बीमारियों के प्रबंधन के लिए सिंथेटिक कवकनाशी के विकल्प के रूप में इसका उपयोग किया जा सकता है। नैनोकणों में अपने लक्ष्य स्थलों के लिए उच्च प्रतिक्रियाशीलता होती है और इसलिए बहुत कम सांद्रता पर भी फंगल रोगजनकों की वृद्धि और गतिविधि को प्रभावित करते हैं। मोनिका शर्मा पिछले छह वर्षों से नैनोकणों के एंट...

जयसिंहपुर हलके बनेंगे दो इंडोर स्टेडियम : यादविंदर गोमा

Image
*   *ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण*  लंबागांव, 19 जनवरी : आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय को मजबूत करने तथा राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।       गोमा, शुक्रवार को विकास खंड लम्बागांव द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायतें, भारतीय समाज की बुनियादी व्यवस्थाओं में एक हैं और सरकारें समय-समय पर पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने में प्रभावी कदम उठाती रही हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में चुने प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप में लागू करने पर विशेष ध्यान दें, ताकि जरूरतमंद तक लाभ पहुंच सके।     मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में 65 पंचायतें शामिल हैं और उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल 50 पंचायतों का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों के लिये 1 करोड़ 86 लाख रुपये दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को लोगों की...

*जनकल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- कृषि मंत्री*

Image
*मुख्यमंत्री शगुन योजना के 16 लाभार्थियों को वितरित किए 4 लाख 86 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र* *इंदौरा की सूरजपुर पंचायत में सुनी लोगों की समस्याएं* *सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 60 मामलों का हुआ निपटारा* *विकास कार्यों के लिए 9.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत* इंदौरा,19 जनवरी, कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि जनकल्याण ही प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस ध्येय को स्वीकार करने के लिए सरकार कई  जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।  कृषि मंत्री आज शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत सूरजपुर पंचायत में आयोजित प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार जनता के द्वार' में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन तथा एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।    कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। अनाथ बच्चों केे लिए सुख-...

हिमाचल प्रदेश राज्य आईटीआई की तकनीकी कर्मचारी संघ आईटीआई सुंदरनगर (निशक्त व्यक्तियों) की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

Image
सुंदरनगर, 19 जनवरी 2024। हिमाचल प्रदेश राज्य आईटीआई की तकनीकी कर्मचारी संघ आईटीआई सुंदरनगर (निशक्त व्यक्तियों ) इकाई की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी गठित करने का भी फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के इलेक्शन ऑब्जर्वर गोपाल और समूह अनुदेशक कमल किशोर शर्मा और अनुदेशीका सीता देवी ने की। बैठक में आईटीआई अनुदेशकों की मुख्य मांगों और समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसमें आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ के चुनाव भी आयोजित करवाए गए जिसमें आईटीआई सुंदर नगर (निशक्त व्यक्तियों ) जिला मंडी से अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिंह अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, महासचिव जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रक्षा ठाकुर, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, संयुक्त सचिव विकास राज, वित्त सचिव अमरचंद, मुख्य लेखा परीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य कानूनी सलाहकार पवन कुमार सैनी, प्रेस प्रभारी सतपाल को चुना गया।

22 जनवरी को ईसपुर में होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

इस दौरान आयोजित होगी ग्राम सभा की विशेष बैठक ऊना, 19 जनवरी - उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईसपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन ग्राम पंचायत ईसपुर में ग्राम सभा की विशेष बैठक भी आयोजित होगी। राघव शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर आम लोगांे की समस्याओं के निदान, लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक करने तथा योजनाओं का लाभ आम लोगांे तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत 22 हरोली, 24 जनवरी को ऊना विधानसभा व 30 जनवरी को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।  राघव शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को गगरेट विधानसभा क्षेत्र और 28 जनवरी को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु करेंग...

25 जनवरी को डिग्री कॉलेज ऊना में आयोजित होगा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ऊना, 19 जनवरी - जिला में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला, उपमंडल व बूथ स्तर पर किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय महाविद्यालय ऊना में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रहेगी, जिसका मूल उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण व इससे अधिक की आयु के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाने के साथ निर्वाचनों में सभी मतदाताओं की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस की थीम पर आधारित भाषण, प्रश्नोत्तरी व नाटक प्रतियोगिताओं सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली डाक मतपत्र(पोस्टल बैलेट पेपर) सुविधा, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं, ईवीएम/वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, नैतिक मतदान इत्यादि पर बनी...

अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज स्थानीय विधायक पवन काजल द्वारा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर के प्रांगण की सफाई की गई

Image
अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज स्थानीय विधायक पवन काजल द्वारा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर के प्रांगण की सफाई की गई। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शुरू किया गया विधायक द्वारा सफाई अभियान लगभग डेढ़ घंटा तक चला जिसके तहत मंदिर परिसर के एक छोर के प्रांगण को पूरी तरह से साफ किया गया इस मौका पर विधायक पवन काजल ने कहा कि यह अभियान उनके द्वारा लगातार चार दिन तक चलेगा और इस सफाई अभियान के तहत मंदिर के हर कोने को साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक लाभ के लिए है धार्मिक स्थलों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।और हम सब शोभाग्य शाली है की हमे सेवा का मौका मिला है हमे इस तरह की सेवा भविष्य में भी करनी चाहिए ।उन्होंने कहा की हमने आज की सेवा के बाद निर्णय लिया है की इस तरह माता मंदिर को साफ करने की सेवा हम आने वाले दिनों में भीं करेगे तथा जब भी माता के मेले या अन्य कोई बड़ा पर्व होगा तो हम इसी तरह से मंदिर में चार पांच दिन सेवा किया करेगे। उन्होंने कहा की माता मंदिर में सेवा करने से आज सकून मिला है ।उन्हों...

कांगड़ा की जनता के सबर का इम्तिहान ना ले सरकार: नेहरिया

Image
केंद्रीय विश्वविद्यालय का शीघ्र काम शुरू करवाये सरकार कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से सिर्फ एक साल में ही सड़कों पर उतरे लोग धर्मशाला। पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया जी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार कांगड़ा की जनता के सबर का इम्तिहान ना ले और शीघ्र ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल में बनने वाले परिसर का निर्माण कार्य शुरू करवाये। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से ही सिर्फ एक साल में जनता सड़कों पर उतर आई है। मात्र 30 करोड़ रूपये के लिए जदरांगल में बनने वाले सीयू परिसर का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश में कोई भर्ती ना होना और परीक्षा परिणामों को रोककर रखना बेरोजगारों से धोखा है। प्रदेश के चिकित्स्क और बिजली कर्मी वेतन के मामले को लेकर हड़ताल पर हैं, तो पंचायती राज कर्मचारियों क़ी हड़ताल को सरकार ने मनमाने रवेये से कुचल दिया है। कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है। पूर्व विधायक श्री नेहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के मनमाने रवेये के चलते आज हर वर्ग परेशान होकर सड़कों पर उतर र...

‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत 17 जनवरी को बमंटा में आयोजित होगा कार्यक्रम

Image
*‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत 17 जनवरी को बमंटा में आयोजित होगा कार्यक्रम* *लोक निर्माण मंत्री करेंगे अध्यक्षता, जन समस्याओं का होगा समाधान* शिमला, 11 जनवरीः   हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत जिला शिमला के चौपाल उपमण्डल के बमंटा में 17 जनवरी, 2024 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।   उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना और लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी, जिनमें लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निःशुल्क...

15 जनवरी को प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना हेतु जनसुनवाई निरस्त: एडीएम

Image
15 जनवरी को प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना हेतु जनसुनवाई निरस्त: एडीएम धर्मशाला, 11 जनवरी। प्रशासक पुनर्वासन और पुनः स्थापन व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने आज बताया कि गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना हेतु 15 जनवरी, 2024 को प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में इस जनसुनवाई को रद्द किया गया है। उन्होंने प्रभावित लोगों को सूचित किया है कि पूर्व में 15 जनवरी, 2024 को ग्राम सभा में होने वाली जनसुनवाई को निरस्त कर दिया गया है।

साढ़े 8 करोड़ से जुड़ेगा पपरोला गांव : यादविंदर गोमा

Image
*साढ़े 8 करोड़ से जुड़ेगा पपरोला गांव : यादविंदर गोमा*   *जयसिंहपुर हलके में लगाई जाएगी 25 हाई मास्क लाइटें*   *जांगल चौक और मलोढ़न में दस-दस लाख से बनेंगे प्रवेश द्वार*  पालमपुर, 11 जनवरी :- जयसिंहपुर हलके के पपरोला गावँ के लिए साढ़े 8 करोड़ से पुल निर्माण के साथ आलमपुर-जांगल सड़क से जोड़ दिया जाएगा।      यह जानकारी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने ज्ञान विद्या पीठ विद्यालय जांगल के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण कटे पपरोला गांव के लिये पुल निर्माण कार्य को उन्होंने विधायक प्राथमिकता में डाला है और आने वाले वर्षों में इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं इस क्षेत्र का दौरा किया है और इसके लिये स्वयं चिंतित हैं।     गोमा ने कहा कि परागे दा गलू से शिवनगर सड़क मार्ग को डबल लेन बनाने पर 16 करोड़ रुपये किये जाएंगे और इस सड़क का निरमा नाबार्ड के तहत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर वि...

धर्मशाला की हर पाठशाला बनेगी मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : सुधीर शर्मा

Image
धर्मशाला की हर पाठशाला बनेगी मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : सुधीर शर्मा तंगरोटी स्कूल के सालाना जलसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने बांटे होनहारों को प्राइज, चार कमरे, एक हाल बनाने का ऐलान प्राइमरी स्कूल को भी दी तीन कमरों की सौगात सकोह स्कूल में भी मेधावियों में भरा जोश 11 जनवरी, धर्मशाला। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के बाहर तय दायरे में स्पीड ब्रेकर बनाने पर फोकस रहेगा। यह ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने गुरुवार को तंगरोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सालाना समारोह में किया। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि तंगरोटी स्कूल ने अब तक कई हीरे तराशे हैं। यहां के छात्र आज उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने होनहार छात्रों को सम्मानित करने के दौरान उन्हें सालाना एग्जाम में जुट जाने को कहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि तंगरोटी स्कूल को बेटियों क...

शिक्षक बच्चों के सबसे बड़े प्रेरक व मार्गदर्शक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

Image
शिक्षक बच्चों के सबसे बड़े प्रेरक व मार्गदर्शक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने बरियाल स्कूल में नवाजे मेधावी छात्र नगरोटा सूरियां,11 जनवरी। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि शिक्षक बच्चों के लिए सबसे बड़े प्रेरक और मार्गदर्शक होते हैं जिनसे बच्चे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं व जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करते हैं। यह उदगार उन्होंने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जीएसएस स्कूल बरियाल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान व्यक्त किए।       उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अधिकतर गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते के लिए आते हैं। इन बच्चों को ऊँचे मुकाम तक पहुंचाना एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है। उन्होंने अध्यापकों से इन बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करने का आह्वान किया ताकि यह बच्चे प्रतिस्पर्धा के युग में चुनौतियों का सामना दृढ़ता से कर सकें।     कृषि मंत्री ने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का भी समावेश किया जाना चाहिए, जिससे सभ्य सम...

100 साल पुराना धर्मशाला गल्र्ज स्कूल बनेगा मॉडल : सुधीर शर्मा

Image
100 साल पुराना धर्मशाला गल्र्ज स्कूल बनेगा मॉडल : सुधीर शर्मा सालाना समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने 71 होनहारों को दिए टैबलेट ढगवार में महर्षि विद्या मंदिर पाठशाला के सालाना जलसे में भी की शिरकत 10 जनवरी- धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पिछले 100 साल से शिक्षा की लौ जगा रहे गल्र्स को जल्द नया भवन मिलेगा। इस शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले इस स्कू ल को प्रदेश में मॉडल बनाया जाएगा। यह ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को स्कूल के सालाना समारोह में किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को मॉडल बनाने का काम इसी साल से शुरू किया जाएगा। अपने संबोधन में सुधीर शर्मा ने कहा कि इस स्कूल का लंबा इतिहास रहा है। गल्र्स स्कूल से निकले होनहार देश-दुनिया में बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से 71 होनहारों को टैबलेट भी प्रदान किए। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति देने वाले होनहारों को 21 हजार रुपए दिए। उन्...

ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया

Image
ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया लक्ष्यदीप की तरह धर्मशाला को पर्यटन हब बनाने को मोदी ने दिया है सहयोग धर्मशाला। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाल ही में लक्ष्यदीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी तौर पर प्रयास किया है। लेकिन विपक्ष को यह बात रास नहीं आ रही। पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने विपक्षी पार्टियों को कहा है कि पर्यटन नगरियां ढंगोसलों से नहीं बनती। उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरह दूरदर्शी सोच चाहिये। लक्ष्यद्वीप से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी ने कांगड़ा को भी पर्यटन हब बनाने के लिए निजी प्रयास किये हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया और शहर के विकास के लिए फंडिंग की। यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो, इसलिए जिला कांगड़ा में फोर लेन बनाने का कार्य जोरों से चलवाया है, तो कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर भी कार्य प्रगति पर चलाया गया है। पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि कांग्रेस ने कांगड़ा को पर्यटन के नाम...

प्रदेश में कौशल विकास के लिए इको सिस्टम तैयार कर मजबूत किया जाएगा :राजेश धर्मानी

Image
प्रदेश में कौशल विकास के लिए इको सिस्टम तैयार कर मजबूत किया जाएगा  :राजेश धर्मानी हिमाचल के युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें आधुनिक कौशलों की जरूरत के अनुसार नौकरी और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर मजबूत बनाया जाएगा । यह जानकारी हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज संडयार और छत पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए बाजार और उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में मौजूदा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह समझना जरूरी होगा कि भविष्य में किन सेक्टरों में अधिक संख्या में जॉब सृजित होंगे, किन आधुनिक कौशलों की जरूरत होगी और कार्य क्षमता कैसे बढ़ाई जा सकती है इसके लिए प्रदेश के युवाओं को आधुनिक कौशल शिक्षा देना आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश के स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के युवाओं के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए घु...

धर्मशाला क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वच्छ तथा शुद्व जल: सुधीर शर्मा

Image
धर्मशाला क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वच्छ तथा शुद्व जल: सुधीर शर्मा       वास्तविक समय पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का किया शुभारंभ   धर्मशाला, 10 जनवरी। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों को शुद्व तथा स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा धर्मशाला तथा चामुंडा धाम सहित विभिन्न पर्यटक गंतव्यों पर पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के तहत 25 प्वाइंट विकसित किए जाएंगे।     विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में 18-18 लाख की लागत से शहीद स्मारक तथा डीआरडीए के समीप वास्तविक समय पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली स्कीम का शुभारंभ किया। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जल प्रदूषण वर्तमान एक बहुत बड़ी चुनौती तथा लोगों को स्वच्छ जल प्राप्त हो इस के लिए धर्मशाला में पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली को विकसित किया जा रहा है। अगर प्रयोग सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी इसी तरह से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी।      विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उ...

विधायक ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला के होनहार

Image
*विधायक ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला के होनहार* ज्वालामुखी 10 जनवरी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि ज्वालामुखी विधानसभा के विधायक संजय रत्न ने शिरकत किया। विधायक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को कहा । साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही हमारा आने वाला भविष्य है। उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रुचि दिखाने को कहा । उन्होंने कहा कि खेलो से शरीर भी स्वस्थ रहता है । विधायक ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षा और शिक्षक अहम भूमिका होती हैं। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।   उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उपस्थित उपमंडल पुलिस अधिका...

सीपीएस ने नवाजे रक्कड़ स्कूल के होनहार

Image
सीपीएस ने नवाजे रक्कड़ स्कूल के होनहार मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। सीपीएस ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षा और शिक्षक अहम भूमिका होती हैं। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लेते हुए नशे से दूर रहें। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।   किशोरी लाल ने कहा कि पपरोला से रक्कड़ सड़क के सुधारीकरण का कार्य को आने वाले समय में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के नए भवन की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष समाधान के लिए रखा जाएगा। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य मान सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। विद्य...

मिशन हॉस्पिटल कांगड़ा की छात्राओं ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश : कांगड़ा

Image
मिशन हॉस्पिटल कांगड़ा की छात्राओं ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश : कांगड़ा 10 जनवरी, कांगड़ा। मिशन हॉस्पिटल कांगड़ा की छात्राओं ने लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने एक रैली के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।  नशे के खिलाफ इस जागरूकता रैली का आयोजन प्रधानाचार्य आकांक्षा डोगरा के मार्गदर्शन में किया गया।  छात्राओं ने नशे से दूर रहने के स्लोगन लेकर और साथ में नशे से दूर रहो के नारे लगाते हुए तहसील चौक कांगड़ा से लेकर बस स्टैंड तक रैली निकाली। इस दौरान शिक्षक कनिका मेहरा, शबनम रुचि चौधरी,अनुपम, छात्राओं में, मीनाक्षी, बंदना, पूजा, कन्नू, सिमरन , कनिका , स्नेहा, रेशमा, जसिका आदि ने भाग लिया।

संगठनात्मक जिला कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक गांव देता में आयोजित की गई ।

Image
संगठनात्मक जिला कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक गांव देता में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय चौधरी द्वारा की गई । बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 पर गहनता से परिचर्चा की गई इसके दृष्टिगत हर बूथ पर 10 ओबीसी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। वहीं विश्वकर्मा योजना का लाभ हर गांव में पहुंचने का निर्णय लिया गया । बैठक के दौरान स्थानीय विधायकव प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पवन काजल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया ताकि युवा पढ़ाई और रोजगार की ओर ध्यान दें। बैठक के दौरान पूर्व विधायक अरुण कुका व धर्मशाला से राकेश चौधरी भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष द्वारा भी आगामी चुनाव में इस वर्ग का पूरा सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया। ओबीसी मोर्चा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी के महामंत्री राम लोक धनोटीया ने भी बैठक के दौरान अपने व्यक्त सांझा किए ।मंच का संचालन विजय चौधरी शांति कुमार द्वारा किया गया ।सभा में लगभग 150 पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा शिरकत की गई। बैठक के दौरान सुभाष चौधरी, सतीश चौधरी ,कमल ...

सीएम रोजगार संकल्प सेवा से मिलेगी युवाओं को बेहतर जाॅब प्लेसमेंट: बाली

Image
सीएम रोजगार संकल्प सेवा से मिलेगी युवाओं को बेहतर जाॅब प्लेसमेंट: बाली     बोले, वर्तमान सरकार लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करेगी सुनिश्चित       धर्मशाला, 10 जनवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमन्त्री रोज़गार संकल्प सेवा’’ आरंभ की गई है जिसमें इंप्लायमेंट एमआईएस साफ्टवेयर में संशोधन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के दूर-दराज़ के क्षेत्रों के युवाओं को देश तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोज़गार अवसरों से जोड़ा जाएगा, ताकि प्रदेश के युवाओं की उचित जाॅब प्लेसमेंट हो सके। उन्होंने कहा कि एक नई पहल के अन्तर्गत युवाओं को विदेशों में रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए श्रम एवम् रोज़गार विभाग विभिन्न दूतावासों से सम्पर्क करके युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए मदद करेगा। बुधवार को नगरोटा तथा कांगड़ा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र में भी स्वरोजगार की असी...

पंचायत स्तर तक मजबूत होगी आयुर्वेद चिकित्सा : यादविंदर गोमा

Image
*पंचायत स्तर तक मजबूत होगी आयुर्वेद चिकित्सा : यादविंदर गोमा*   *गोमा ने आयुष, युवा सेवायें तथा खेल विभाग आवंटित करने के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार*  पंचरुखी, 10 जनवरी : आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने बुधवार को पंचरुखी में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश दिये।     गोमा ने कहा कि आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है। इसे बखूबी निभायेंगे और पूरी क्षमता से प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार, व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य हो रहा है।     उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, चिकित्सा की प्राचीन और कारगर उपचार पद्धति है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक सरकार आयुर्वेद स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवा रही है और आने वाले समय इसे ओर मज़बूत किया जायेगा।उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत ...