ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया

ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया
लक्ष्यदीप की तरह धर्मशाला को पर्यटन हब बनाने को मोदी ने दिया है सहयोग
धर्मशाला। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाल ही में लक्ष्यदीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी तौर पर प्रयास किया है। लेकिन विपक्ष को यह बात रास नहीं आ रही। पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने विपक्षी पार्टियों को कहा है कि पर्यटन नगरियां ढंगोसलों से नहीं बनती। उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरह दूरदर्शी सोच चाहिये।
लक्ष्यद्वीप से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी ने कांगड़ा को भी पर्यटन हब बनाने के लिए निजी प्रयास किये हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया और शहर के विकास के लिए फंडिंग की। यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो, इसलिए जिला कांगड़ा में फोर लेन बनाने का कार्य जोरों से चलवाया है, तो कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर भी कार्य प्रगति पर चलाया गया है।
पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि कांग्रेस ने कांगड़ा को पर्यटन के नाम पर सिर्फ धंगोसलेबाजी की। इसी का नतीजा है कि आज त्रियुण्ड जाने वाले पर्यटकों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से ही जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं