ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया

ढंगोसलों से नहीं दूरदर्शी सोच से बनती है, पर्यटन नगरियां : नैहरिया
लक्ष्यदीप की तरह धर्मशाला को पर्यटन हब बनाने को मोदी ने दिया है सहयोग
धर्मशाला। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाल ही में लक्ष्यदीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी तौर पर प्रयास किया है। लेकिन विपक्ष को यह बात रास नहीं आ रही। पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने विपक्षी पार्टियों को कहा है कि पर्यटन नगरियां ढंगोसलों से नहीं बनती। उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरह दूरदर्शी सोच चाहिये।
लक्ष्यद्वीप से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी ने कांगड़ा को भी पर्यटन हब बनाने के लिए निजी प्रयास किये हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया और शहर के विकास के लिए फंडिंग की। यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो, इसलिए जिला कांगड़ा में फोर लेन बनाने का कार्य जोरों से चलवाया है, तो कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर भी कार्य प्रगति पर चलाया गया है।
पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि कांग्रेस ने कांगड़ा को पर्यटन के नाम पर सिर्फ धंगोसलेबाजी की। इसी का नतीजा है कि आज त्रियुण्ड जाने वाले पर्यटकों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से ही जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा