अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज स्थानीय विधायक पवन काजल द्वारा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर के प्रांगण की सफाई की गई
अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज स्थानीय विधायक पवन काजल द्वारा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर के प्रांगण की सफाई की गई। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शुरू किया गया विधायक द्वारा सफाई अभियान लगभग डेढ़ घंटा तक चला जिसके तहत मंदिर परिसर के एक छोर के प्रांगण को पूरी तरह से साफ किया गया इस मौका पर विधायक पवन काजल ने कहा कि यह अभियान उनके द्वारा लगातार चार दिन तक चलेगा और इस सफाई अभियान के तहत मंदिर के हर कोने को साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक लाभ के लिए है धार्मिक स्थलों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।और हम सब शोभाग्य शाली है की हमे सेवा का मौका मिला है हमे इस तरह की सेवा भविष्य में भी करनी चाहिए ।उन्होंने कहा की हमने आज की सेवा के बाद निर्णय लिया है की इस तरह माता मंदिर को साफ करने की सेवा हम आने वाले दिनों में भीं करेगे तथा जब भी माता के मेले या अन्य कोई बड़ा पर्व होगा तो हम इसी तरह से मंदिर में चार पांच दिन सेवा किया करेगे। उन्होंने कहा की माता मंदिर में सेवा करने से आज सकून मिला है ।उन्होंने कहा की पार्टी के नेतृत्व ने जो हमें 16 से लेकर 22 तक जो मंदिर को साफ करने का फैसला किया उसके बाद हमने निर्णय लिया हम मां बृजेश्वरी मंदिर में सफाई की सेवा देगे।इस मौका पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष सतपाल सोनी भाजपा कार्यकर्ता तिलक सोनी रमेश महेशी राकेश मेहरा रवि शंकर सतीश चौधरी सुरेश चौधरी मनीष त्रिवेदी आशुतोष परवान अंकुश सैनी मोहित सैनी विशेष रूप से उपस्थित थे।