100 साल पुराना धर्मशाला गल्र्ज स्कूल बनेगा मॉडल : सुधीर शर्मा
100 साल पुराना धर्मशाला गल्र्ज स्कूल बनेगा मॉडल : सुधीर शर्मा
सालाना समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने 71 होनहारों को दिए टैबलेट
ढगवार में महर्षि विद्या मंदिर पाठशाला के सालाना जलसे में भी की शिरकत
10 जनवरी- धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पिछले 100 साल से शिक्षा की लौ जगा रहे गल्र्स को जल्द नया भवन मिलेगा। इस शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले इस स्कू ल को प्रदेश में मॉडल बनाया जाएगा। यह ऐलान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को स्कूल के सालाना समारोह में किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को मॉडल बनाने का काम इसी साल से शुरू किया जाएगा। अपने संबोधन में सुधीर शर्मा ने कहा कि इस स्कूल का लंबा इतिहास रहा है। गल्र्स स्कूल से निकले होनहार देश-दुनिया में बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से 71 होनहारों को टैबलेट भी प्रदान किए। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति देने वाले होनहारों को 21 हजार रुपए दिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे सालाना परीक्षाओं को लेकर अच्छे से टाइम मैनेजमेंट करें। साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल नई तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए करें। मौजूदा समय तकनीक का है, लेकिन छात्रों को फोन का इस्तेमाल सही ढंग से करना है। बाद में सुधीर शर्मा ने ढगवार पंचायत के खटेहड़ गांव से चल रहे महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत की। इस स्कूल में सालाना जलसे को ज्ञान युग दिवस का नाम दिया गया था। सुधीर शर्मा ने यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया। इन दोनों स्कू लों में पहुंचने पर इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ। इसी बीच कई लोगों ने सुधीर शर्मा के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं,जिनका मौके पर समाधान कर दिया गया।
धर्मशाला में रियल टाइम वाटर मानीटरिंग की सौगात
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा बुधवार को स्मार्ट सिटी धर्मशाला को एक और बड़ा तोहफा दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में रियल टाइम वाटर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके तहत शहर के लोग पानी की क्लोरिनेशन, पीएच वैल्यू, टीडीएस आदि का पता चला पाएंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला शहर के साथ गांवों में भी यह प्रणाली लगाई जाएगी। उन्होंने जलशक्ति विभाग के एक्सईएन को इसके लिए स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी बनाए ड्रेनेज, दूसरे विभागों को भी निर्देश
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे धर्मशाला-सकोह, धर्मशाला-पालमपुर समेत अन्य लिंक रोड किनारे ड्रेनेज बनाएं। लोग लगातार इस बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने सर्दी में जलशक्ति विभाग को भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राजस्व मामलों का तुरंत हो निपटारा
सुधीर शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंतकाल और तकसीम आदि मामलों का तुरंत निपटारा करें। इसमें किसी तरह की कोताही सहन नहीं होगी। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी कहा है कि वह आपदा प्रबंधन के बचे कार्यों में तेजी लाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आज तंगरोटी-सकोह में होंगे कार्यक्रम
गुरुवार सुबह 11 बजे सुधीर शर्मा तंगरोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सालाना समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 2 बजे वह सकोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में वह आमजन की समस्याओं को भी दूर करेंगे ।