कांगड़ा की जनता के सबर का इम्तिहान ना ले सरकार: नेहरिया


केंद्रीय विश्वविद्यालय का शीघ्र काम शुरू करवाये सरकार
कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से सिर्फ एक साल में ही सड़कों पर उतरे लोग
धर्मशाला। पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया जी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार कांगड़ा की जनता के सबर का इम्तिहान ना ले और शीघ्र ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल में बनने वाले परिसर का निर्माण कार्य शुरू करवाये। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से ही सिर्फ एक साल में जनता सड़कों पर उतर आई है। मात्र 30 करोड़ रूपये के लिए जदरांगल में बनने वाले सीयू परिसर का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश में कोई भर्ती ना होना और परीक्षा परिणामों को रोककर रखना बेरोजगारों से धोखा है। प्रदेश के चिकित्स्क और बिजली कर्मी वेतन के मामले को लेकर हड़ताल पर हैं, तो पंचायती राज कर्मचारियों क़ी हड़ताल को सरकार ने मनमाने रवेये से कुचल दिया है। कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है। पूर्व विधायक श्री नेहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के मनमाने रवेये के चलते आज हर वर्ग परेशान होकर सड़कों पर उतर रहा है।

बॉक्स :-
तीर्थ स्थल स्वछता अभियान के तहत गीता भवन में की सफाई
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर तीर्थ स्थल स्वछता अभियान के तहत आज कोतवाली स्थित गीता भवन में सफाई की। इस दौरान पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया जी ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम धर्मशाला की उप महापौर श्रीमती तजिन्द्र कौर जी, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री राकेश शर्मा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुनील मनोचा, पूर्व मंडल महामंत्री श्री राजेश वर्मा, महिला मोर्चा से वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती कांता सोनी, श्रीमती नीलम सूद, श्रीमती रीता वर्मा, श्री राजेश महाजन, युवा वर्ग से श्री सुशील कपूर, श्री अभिषेक कश्यप, श्री निखिल कपूर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख