प्रदेश में कौशल विकास के लिए इको सिस्टम तैयार कर मजबूत किया जाएगा :राजेश धर्मानी

प्रदेश में कौशल विकास के लिए इको सिस्टम तैयार कर मजबूत किया जाएगा  :राजेश धर्मानी

हिमाचल के युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें
आधुनिक कौशलों की जरूरत के अनुसार नौकरी और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर मजबूत बनाया जाएगा ।
यह जानकारी हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज संडयार और छत पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए बाजार और उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में मौजूदा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह समझना जरूरी होगा कि भविष्य में किन सेक्टरों में अधिक संख्या में जॉब सृजित होंगे, किन आधुनिक कौशलों की जरूरत होगी और कार्य क्षमता कैसे बढ़ाई जा सकती है इसके लिए प्रदेश के युवाओं को आधुनिक कौशल शिक्षा देना आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश के स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स को सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के युवाओं के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए घुमारवीं में आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए अगले सेशन से प्रदेश के सभी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान जरूरत के मुताबिक सभी विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जा रहा है। जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि संसद में भाजपा के सांसदों के चलते हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। जिला बिलासपुर में ही लोगों को करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सभी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है
उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक बने।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बरठी से छतघोड़ीधवीरी तक की सड़क के उन्नयन के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए के टेंडर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए सतलुज नदी से 20 करोड रुपए की सिंचाई योजना चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में पेयजल और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए साढे 5 करोड रुपए व्यय किए जाएंगे और शिवा परियोजना के अंतर्गत एक नया क्लस्टर बनाया जाएगा इस कदम से इस क्षेत्र के बहुत से परिवार लाभान्वित होंगे। 
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए सभी घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी घोषणाओं में सबसे मुश्किल घोषणा पुरानी पेंशन योजना को लागू करना था जिसे प्रदेश सरकार ने सबसे पहले पूरा किया है इस घोषणा से प्रदेश के कर्मचारियों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही दुग्ध खरीद और गोबर खरीद की घोषणाओं को जल्द पूरा करेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी और लोगों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
इस अवसर पर दोनों पंचायत में उद्यान विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ अभिषेक शर्मा, कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ बृजेश चंदेल और उद्योग विभाग की प्रसार अधिकारी पूनम कुमारी पशु पालन अधिकारी इंदू बाला ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शालू रनौत , ग्राम पंचायत प्रधान सुमन चंदेल , कैप्टन मनजीत सिंह , प्रकाश राणा, सुरेंद्र , रमन मन्हास, कांग्रेस कमेटी प्रधान संडयार पलविंद्र सिंह ,काग्रेस कमेटी प्रधान छत प्रधान अमी चंद, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह जमवाल , उपप्रधान दलीप सिंह ,सलाहाकार औकार रणौत, बूथ अध्यक्ष अनूप जम्वाल, सदस्य कैप्टन राजेश जम्वाल, प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं