सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में आरएस बाली होंगे मुख्यातिथि

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में आरएस बाली होंगे मुख्यातिथि
      नाचन के घरोट में सुनेंगे जनसमस्याएं, लोगों से संवाद भी करेंगे
   धर्मशाला 19 जनवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली 21 जनवरी को मंडी जिला के नाचन के घरोट में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके। आयोजन स्थल से संबंधित पंचायतों में इसी दिन विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी, जिनमंे सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। सरकार की तरफ से जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को इन कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी स्टॉलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग मैगा स्वास्थ्य कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मरीजों के निशुल्क टैस्ट होंगे तथा उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख