Posts

Showing posts from November, 2023

युवाओं के लिए राहत भरी खबर; ITBP में निकली वेकेंसी, 248 पदों के लिए 28 तक करें आवेदन

युवाओं के लिए राहत भरी खबर आटीबीपी लाया है। आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के खाली पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के लिए मेधावी खिलाडिय़ों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार  recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। युवा 28 नवंबर तक फॉर्म भर सकते है। 248 पदों को आटीबीपी भरने की तैयारी में है। आयु सीमा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। फीस: पुरुष अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए है। एससी, एसटी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क रहेगा। सैलरी: पे मैट्रिक्स लेवल 3 के मुताबिक 21,700 से लेकर अधिकतम 69,100 रुपए सैलरी दी जाएगी। 28 नवंबर तक अवसर ऐसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें। एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। क्वालिफिकेशन किसी मान्यता ...

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध मौ*त, मंडी में परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, मुंह पर चोट के निशान

सुर्खियों में चल रहे ऊना के नशा मुक्ति केंद्र के बाद अब मंडी जिला के झिड़ी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र भी विवादों में घिर गया है। नशामुक्ति केंद्र झिड़ी में उपचाराधीन 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान हैप्पी पुत्र ताबेराम निवासी नियुली सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। युवक को कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया था। केंद्र में भर्ती युवक को सोमवार रात को संभालने में बेबश हुए नशामुक्ति केंद्र के कर्मी जब उसे वापस परिजनों के पास छोडऩे जा रहे थे, तो युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक के माता-पिता व भाई ने नशा मुक्ति केंद्र पर युवक से मारपीट करने और इस वजह से उसकी मौत होने के आरोप लगाए है। युवक के चेहरे पर चोट के भी कई निशान है। युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद होगा। मंडी पुलिस युवक का पोस्टमार्टम बुधवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से करवाने जा रही है। एसपी मंडी ने भी नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और स्वयं मामले की ...

ठियोग सडक़ हादसे में दो कार सवारों की मौत; लोअर खनीवडी में पेश आया हादसा, दो घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत बासा के तहत लोअर खनीवडी गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (सीएच 03- 3545) में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो मृत अवस्था में सिविल अस्पताल ठियोग लाए गए, जिनकी पहचान अर्चना (उम्र 28) साल पुत्री दिवाकर दत्त शर्मा निवासी ग्राम धारवा ठियोग व अंकिता (34) पत्नी अशोक बेक्टा निवासी गांव खनीवडी शामिल है । घायलों की पहचान अशोक (34) भूप सिंह निवासी गांव खनीवडी व शंकुतला (50) पत्नी भूप सिंह निवासी गांव खनीवडी के रूप में हुई है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल ठियोग में चल रहा है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोगों के सवालों से भाग रही कांग्रेस; जयराम ठाकुर बोले, क्रशर बंद कर जनता को किया परेशान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री हर रोज़ बीजेपी का नाम लेकर जनता के मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। पहले तो ब्यास बेसिन के क्रशर बंद कर दिए, जिससे आपदा प्रभावितों को निर्माण कार्य में लगने वाले सामान के दाम कई गुना बढ़ा दिए। फिर क्रशर खोलने की बात हो रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल से सरकार चला रही कांग्रेस आखिर क्या कर रही है। जुबानी जमाखर्च से कुछ नहीं होने वाला है। सरकार इस मामले में सरकार तथ्यों पर बात करें और जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। सिफऱ् बयानबाज़ी करने से कुछ नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष ने ये बातें मंडी बीजेपी युवा मोर्चा के वर्ग बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। नेता प्रतिपक्ष इस समय मंडी जि़ला के दौरे पर हैं। इस मौके उनके साथ जि़ला बीजेपी मंडी निहाल चंद शर्मा, युवा मोर्चा से इस वर्ग के प्रदेश संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील नेगी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्रशर को टारगेट करके बंद करवाया जा रहा है। इसका नुक़सान आम आदमी को हुआ। इ...

HRTC ने स्पेशल बसों से कमाए 49 लाख; दिवाली को घर लाने पर 35 लाख, वापसी पर साढ़े 13 लाख कमाई

एचआरटीसी के डिविजन धर्मशाला को फेस्टिवल सीजन दिवाली-भैयादूज सहित अन्य में स्पेशल बसों से 50 लाख रुपए के करीब कमाई की है। 10 और 11 नवंबर को दिल्ली और चंडीगढ़ से मंडल धर्मशाला के सात डिपुओं को चली 107 बसों से निगम ने 35 लाख से अधिक पैसे कमाए है। वहीं भैयादूज और इसके बाद भी बाहरी राज्यों को भेजे जाने वाली स्पेशल बसों से भी निगम की आय में लाखों की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें 13 लाख 74 हजार 150 रुपए कमाई की है। मंडल धर्मशाला के तहत 10 और 11 नवंबर को लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी की ओर से दिल्ली और चंडीगढ़ से 107 बसें चलाई थीं। इन 107 बसों ने दो दिनों में 71,834 किलोमीटर सफर तय किया और 35,62,181 रुपए की कमाई की। सबसे अधिक बसें दिल्ली और चंडीगढ़ से पालमपुर और नगरोटा बगवां के लिए चलाई गई थी  इन बसों से हिमाचल पथ परिवहन निगम को प्रति किलोमीटर 49.59 रुपए की कमाई हुई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडल धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि दिवाली पर दिल्ली और चंडीगढ़ से जिला कांगड़ा और चंबा के लिए यात्रियों की सुविधा के अनुसार 107 स्पेशल बसें चलाई गई। इनसे निगम को 35 लाख से अधिक की कमाई हुई है। भैय...

जेब पर डाका डालेगा स्मार्ट मीटर, राज्य विद्युत बोर्ड इप्लाइज यूनियन ने बताया राजस्व का नुकसान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली स्मार्ट मीटर देने का पुरजोर विरोध किया है। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा व महासचिव हीरा लाल वर्मा ने ऊहल-3 परियोजनाए विद्युत मंडल और बस्सी पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों के सम्मेलन में कहा कि स्मार्ट मीटर प्रदेश के 26 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालेगा। बिजली का लोड बढऩे के कारण स्मार्ट मीटर जंप करते हैं और इसकी शिकायतें पहले ही आ चुकी हैं। ऐसे में इस योजना को लेकर बोर्ड को आगे नहीं बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भी स्मार्ट मीटर नहीं चाहते हैं। इस योजना के कारण प्रदेश भर में बिजली उपभोक्ताओं को पिछले छह माह से बिजली के मीटर नहीं मिल रहे हैं और आज प्रदेश में लगभग एक लाख उपभोक्ताओं के मीटर लगाने व बदलवाने के आवेदन फील्ड कार्यालयों में लंबित पड़े हैं, जिससे बिजली बोर्ड को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री से बोर्ड में तुरंत एक स्थायी प्रबंध निदेशक लगाने की मांग की है। उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड द्वारा दी जाने वाली स...

अब पिंजौर-कालका होकर नहीं जाएंगी यह बसें; निगम ने किया बदलाव, यात्रियों के फीडबैक के बाद एक्शन

दिल्ली-शिमला चलने वाली बसों के रूट में परिवहन निगम ने किया बदलाव, यात्रियों के फीडबैक के बाद एक्शन एचआरटीसी प्रबंधन ने शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला के लिए चलने वाली वोल्वो बसों के रूटों में बदलाव किया है। यह बदलाव एचआरटीसी की वोल्वो बसों मेें सफर करने वाले यात्रियों के फीडबैक आने के बाद किया है। ऐसे में एचआरटीसी वोल्वो बसों में शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला सफर करने वाले यात्रियों के महत्त्ववूर्ण खबर है। अब वोल्वो बसों में शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला का सफर करीब दो घंटे कम होगा, जिससे दिल्ली व शिमला आने जाने वाले यात्रियों के समय बचत होगी। निगम प्रबंधन ने बस यात्रा में यात्रियों के सुझाव जानने के बाद शिमला-दिल्ली-शिमला वोल्वो बसों की रूटों में बदलाव किया है। निगम प्रबंधन द्वारा किए बदलाव के तहत अब शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली प्रत्येक वोल्वो बस पिंजौर बाइपास होकर जाएगी। ये वोल्वो बसें कालका, पिंजौर और परवाणू नहीं जाएगी। ये बसें वर्तमान में शिमला से जाते हुए परवाणू, कालका, पिंजौर एवं चंडीगढ़ जाती थी, ऐसे ही दिल्ली से आते हुए चंडीगढ़, पिंजौर, परवाणू कालका...

*रद्द नहीं होगी दो जजों की नियुक्ति; SC का फैसला, नौ साल की सेवाओं को खारिज नहीं किया जा सकता*

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सविर्सेस के तहत चयनित दो सिविल जजों को बड़ी राहत देते हुए उनकी नियुक्तियों को रद्द करने से इनकार कर दिया। प्रदेश हाईकोर्ट ने इनकी नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकारते हुए इनके चयन और नियुक्ति को रद्द कर दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले को कानूनी रूप से सही ठहराया, परंतु इन जजों की नौ साल से अधिक की लंबी सेवा संबंधी तथ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें न्यायिक सेवा से बाहर करना उचित नहीं समझा। मामले के अनुसार प्रदेश हाई कोर्ट ने दो सिविल जजों की नियुक्तियों को अवैध ठहराते हुए उनकी नियुक्तियां खारिज कर दी थीं। इस फैसले को दोनों प्रार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सिविल जज विवेक कायथ व आकांक्षा डोगरा की नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला सुनाया था। दोनों जज वर्ष 2013 बैच के एचपीजेएस अधिकारी थे। मामलों का निपटारा करते हुए कोर्ट ने पाया था कि दोनों जजों की नियुक्तियां उन पदों के खिलाफ की गई, जिनका कोई विज्ञापन नहीं दिया गया। बिना विज्ञापन के इन पदों को भरने पर कोर्ट ने हिमाचल ...

*ऑनलाइन होगी पानी की निगरानी; लगेंगे वाटर लेवल रिकॉर्डर, अभी मैनुअली चल रहा भू-जल बोर्ड का काम*

प्रदेश भर में 205 स्थानों पर लगेंगे वाटर लेवल रिकॉर्डर, अभी मैनुअली चल रहा भू-जल बोर्ड का काम अब हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरह ही भूमि जल बोर्ड भी भू-जल की पल पल की जानकारी संबंधित क्षेत्र के लोगों से शेयर कर पाएगा। इसके लिए केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय भू-जल बोर्ड उत्तरी हिमालय क्षेत्र धर्मशाला की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के 205 स्थानों को आॉटोमैटिक वाटर लेवल रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। इससे पहाड़ के भू-जल का आकलन ऑनलाइन किया जाएगा। हिमाचल में मौजूदा समय में मैनुअल ही वाटर लेवल देखा जाता है। केंद्रीय भू-जल बोर्ड उत्तरी हिमालय क्षेत्र ने प्रदेश में कुल 140 स्थान चिन्हित किए हुए हैं। जहां पर मैनुअल वाटर लेवल देखा जाता है। प्रदेश में वाटर लेवल लगातार कम हो रहा है। ऐसे में इसे मेंटेन करने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। केंद्रीय भू-जल बोर्ड उत्तरी हिमालय क्षेत्र धर्मशाला के रिजनल डायरेक्टर जेएन भगत ने बताया कि प्रदेश भर के 205 स्थानों पर ऑटोमैटिक वाटर लेवल रिकॉर्डर लगाने की मंजूरी केंद्र की ओर से मिली है। इसके तहत प्रदेश के 14 स्थानों पर वाटर लेवल रिकॅार्डर लगान...

*सीएम आरोप सिद्ध करें, नहीं तो मानहानि का दावा करूंगा, पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की मुख्यमंत्री को चुनौती*

प्रदेश की जनता से माफी मांगें सुखविंदर सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूर्व भाजपा सरकार पर खनन विभाग में हुए 100 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप के जवाब में पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास ढलियारा में प्रेस कॉन्फे्रंस की तथा तथ्यों सहित आंकड़ों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार यारों की सरकार है और यारों को खुश करने के लिए नियमों में संशोधन हो रहे हैं । उन्होंने पूछा कि किन परिस्थितियों में 25 रुपए प्रति फुट बिकने वाला रेता 90 रुपए फुट तथा बजरी तीन गुना महंगी हो गई। क्या यह घोटाला नहीं है। मंडी के एक नेता पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार बताए कि उनकी कितनी रॉयल्टी और बिजली का बिल बकाया है। विक्रम ठाकुर ने सभी कमेटियों में मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि सरकार के अंदर मंत्री, सीपीएस और विधायकों से जुड़े हुए रिश्तेदारों के कुल कितने क्रशर हैं। जिस समय सब क्रशर बंद थे, उस समय सत्ताधारी लोगों के क्रश...

*हमीरपुर में 26 को राहत राशि बांटेंगे सुक्खू, CM के दौरे को लेकर डीसी ने की प्रबंधों की समीक्षा*

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 नवंबर को अपने एक दिवसीय दौर पर हमीरपुर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए आपदा राहत पैकेज के तहत राहत राशि वितरित करेंगे। जिला हमीरपुर के प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कसरत तेज कर दी है। मंगलवार सुबह उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 26 नवंबर को हमीरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि राहत राशि के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन योजनाओं के दस्तावेज एवं राशि प्रदान करेंगे। बैठक में एसपी डा. आकृति शर्मा, एडीसी मनेश कुमार यादव, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, डीएसपी रोहिन डोगरा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार, ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाक...

*सीएम सुक्खू बोले- पुलिस विभाग में 1200 कांस्टेबल और महिला सब इंस्पेक्टर की होगी भर्ती*

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में 1200 से अधिक कांस्टेबल और महिला सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप पुलिस विभाग में सुधारों पर बल दिया है। गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा कि बदलती तकनीक के साथ-साथ अपराध के तौर-तरीकों में भी बदलाव आया है। इसे देखते हुए पुलिस विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत आधुनिक तकनीक अपनाने के साथ ही पेशेवर दृष्टिकोण में सुधार जरूरी है। उन्होंने पुलिस विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस तथा अन्य आधुनिक सॉफ्टवेयर के उपयोग के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में 1200 से अधिक कांस्टेबल और महिला सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। सीएम ने आधुनिक प्रौद्योगिकी में सिद्धस्त पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर उनका एक पूल तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे विभिन्न अभियानों में उनका प्रभावी योगदान सुनिश्चित हो ...

*पेपर लीक मामला आरोपी लाइनमैन को बिजली बोर्ड ने किया निलंबित, बेटे के लिए एक लाख में खरीदा था पेपर*

रणजीत सिंह ने रवि कुमार को पैसों का भुगतान किया था और रवि ने यह रकम उमा आजाद तक पहुंचाई थी और प्रश्नपत्र लेकर मुकेश कुमार को सौंपा था। भंग होने से पहले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से पोस्ट कोड 970 के तहत जूनियर इंजीनियर सिविल के 11 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नामजद हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के लाइनमैन रणजीत सिंह को बोर्ड प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। रणजीत कुल्लू जिला के अंतर्गत बिजली बोर्ड डिवीजन आनी में तैनात था। आरोपी लाइनमैन के चौदह दिनों से अधिक समय तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के चलते बोर्ड प्रबंधन ने अब यह कार्रवाई की है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की ओर से गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने पोस्ट कोड 970 के तहत जेई सिविल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 17 जून 2023 को विजिलेंस थाना हमीरपुर में अभ्यर्थी मुकेश कुमार, मुकेश के पिता रणजीत सिंह (लाइनमैन), बर्खास्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर और निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया।