नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध मौ*त, मंडी में परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, मुंह पर चोट के निशान


सुर्खियों में चल रहे ऊना के नशा मुक्ति केंद्र के बाद अब मंडी जिला के झिड़ी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र भी विवादों में घिर गया है। नशामुक्ति केंद्र झिड़ी में उपचाराधीन 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान हैप्पी पुत्र ताबेराम निवासी नियुली सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। युवक को कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया था। केंद्र में भर्ती युवक को सोमवार रात को संभालने में बेबश हुए नशामुक्ति केंद्र के कर्मी जब उसे वापस परिजनों के पास छोडऩे जा रहे थे, तो युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक के माता-पिता व भाई ने नशा मुक्ति केंद्र पर युवक से मारपीट करने और इस वजह से उसकी मौत होने के आरोप लगाए है। युवक के चेहरे पर चोट के भी कई निशान है। युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद होगा। मंडी पुलिस युवक का पोस्टमार्टम बुधवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से करवाने जा रही है। एसपी मंडी ने भी नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और स्वयं मामले की जांच की।
अब तक की जांच और दर्ज बयानों से यह पता चला है कि युवक नशामुक्ति केंद्र में आपे से बाहर हो गया था। इस दौरान उसका केंद्र के कर्मियों और अन्य उपचाराधीन युवक से झगड़ा भी हुआ। इसके बाद युवक को नशा मुक्ति केंद्र के विशेषज्ञयों ने कोई दवाई भी दी, लेकिन उसके बाद भी युवक शांत नहीं हुआ। इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र की टीम ने परिजनों को सूचित किया और टीम युवक को उसके घर छोडऩे जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं