ठियोग सडक़ हादसे में दो कार सवारों की मौत; लोअर खनीवडी में पेश आया हादसा, दो घायल अस्पताल में भर्ती


पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत बासा के तहत लोअर खनीवडी गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (सीएच 03- 3545) में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो मृत अवस्था में सिविल अस्पताल ठियोग लाए गए, जिनकी पहचान अर्चना (उम्र 28) साल पुत्री दिवाकर दत्त शर्मा निवासी ग्राम धारवा ठियोग व अंकिता (34) पत्नी अशोक बेक्टा निवासी गांव खनीवडी शामिल है । घायलों की पहचान अशोक (34) भूप सिंह निवासी गांव खनीवडी व शंकुतला (50) पत्नी भूप सिंह निवासी गांव खनीवडी के रूप में हुई है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल ठियोग में चल रहा है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक