अब पिंजौर-कालका होकर नहीं जाएंगी यह बसें; निगम ने किया बदलाव, यात्रियों के फीडबैक के बाद एक्शन


दिल्ली-शिमला चलने वाली बसों के रूट में परिवहन निगम ने किया बदलाव, यात्रियों के फीडबैक के बाद एक्शन
एचआरटीसी प्रबंधन ने शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला के लिए चलने वाली वोल्वो बसों के रूटों में बदलाव किया है। यह बदलाव एचआरटीसी की वोल्वो बसों मेें सफर करने वाले यात्रियों के फीडबैक आने के बाद किया है। ऐसे में एचआरटीसी वोल्वो बसों में शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला सफर करने वाले यात्रियों के महत्त्ववूर्ण खबर है। अब वोल्वो बसों में शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला का सफर करीब दो घंटे कम होगा, जिससे दिल्ली व शिमला आने जाने वाले यात्रियों के समय बचत होगी। निगम प्रबंधन ने बस यात्रा में यात्रियों के सुझाव जानने के बाद शिमला-दिल्ली-शिमला वोल्वो बसों की रूटों में बदलाव किया है। निगम प्रबंधन द्वारा किए बदलाव के तहत अब शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली प्रत्येक वोल्वो बस पिंजौर बाइपास होकर जाएगी।
ये वोल्वो बसें कालका, पिंजौर और परवाणू नहीं जाएगी। ये बसें वर्तमान में शिमला से जाते हुए परवाणू, कालका, पिंजौर एवं चंडीगढ़ जाती थी, ऐसे ही दिल्ली से आते हुए चंडीगढ़, पिंजौर, परवाणू कालका से होते हुए शिमला पहुंचती थी। परिवहन निगम की वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा यह प्रतिक्रिया दी गई कि कालका, पिंजौर, परवाणू से जाते हुए वोल्वो बसें ट्रैफिक जाम में फंस जाती है, जिसके कारण उनका व्यर्थ में एक से डेढ़ घंटा खराब हो जाता है और यह मांग की गई कि वोल्वो बसों को कालका, पिंजौर व परवाणू से न चलाकर पिंजौर बाइपास से ही चलाया जाए। इसी तरह शिमला से दिल्ली जाने वाली एवं दिल्ली से शिमला आने वाली वोल्वो बसों में आने वाले

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख