Posts

Showing posts from August, 2022

हिमाचल की भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है : अशोक हिमाचली

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के कमजोर मुख्यमंत्री हैं उनकी पकड़ सरकार में बहुत ढीली है। क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व्यक्तिगत तौर पर साधारण व्यक्तित्व के और शालीनता से भरे है। मगर अफसोस अपनी ही सरकार में उनकी पकड़ ना मंत्रियों पर और ना ही अफसरशाही पर रही है। ब्यूरोक्रेट्स इनको साडे 4 साल तक उलझाते रहे। अशोक हिमाचली ने दो टूक शब्दों में कहा है की केंद्र की सरकार और हिमाचल की डबल इंजन की सरकार ने 10 साल में राज्य पर कर्जा दोगुना कर दिया है। हिमाचली ने बताया है कि इस बार विधानसभा सत्र के अंदर प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष नादौन के वर्तमान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व समस्त विधायकों ने सरकार को विधानसभा के अंदर ऐसा घेरा है की सरकार में बैठे मंत्री और मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे हैं कि गुस्से में आकर विधानसभा के अंदर उसे मंदिर कहा जाता है उसमें विधायक को ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है कि हिमाचल की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से ऐसी उम्मीद नहीं लगा सकती है की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण व्यक्तित्व के औ...

श्रीराम युवा मंडल उथड़ा ग्रा द्वारा आजादी के 75वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से गया मनाया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से श्रीराम युवा मंडल  उथड़ा ग्रा द्वारा आजादी के 75वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत रसेहड़ के उप प्रधान कमल दीप ने झंडा फहराने की रस्म अदा की| उप प्रधान कमल जी के नेतृत्व में क्लब के युवाओं द्वारा "तिरगां यात्रा" के साथ साथ स्वच्छता के ऊपर भी रैली निकाली। यह यात्रा भारत विभाजन के दौरान लाखों शहीद वीर सपूतों व निर्दोष बलिदान देने वाले परिजनों के प्रति संवेदनाए प्रकट करने के लिए निकाली गई।

हिमाचल सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आम जनता के लिए तथा महिलाओं के लिए विशेष रूप से चलाए गए हैं : वीरेंद्र चौधरी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान में आज समीरपुर में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आम जनता के लिए तथा महिलाओं के लिए विशेष रूप से चलाए गए हैं उन्होंने मदर टेरेसा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना तथा महिला स्वरोजगार योजना के विषय में विशेष रूप से विशेष रूप से विस्तृत जानकारी दी तथा मातृशक्ति को शत मातृशक्ति को इन सब योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर उनके साथ नसीब सिंह दिलबाग अक्षय रजनीश देवी गोल्डी प्रवीणगोल्डी परवीन रक्षा देवी मनजीत कौर ललिता देवी परसोत्तम सैनी आदि उपस्थित रहे।

व्यापार मंडल मैकलोडगंज की कार्यकारिणी की बैठक नरेंद्र पठानिया की अधक्ष्यता में होटल भागसू में की गई आयोजित

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला आज व्यापार मंडल मैक्लोडगंज की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र पठानिया की अध्यक्षता में होटल भागसु में आयोजित की गई जिसमें विशेष तौर पर ओंकार नैहरिया मेयर नगर निगम धर्मशाला, एवं चेयरमैन व्यापार मंडल मैक्लोडगंज उपस्थित रहे।   बैठक में चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल मैक्लोडगंज द्वारा हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा एवं इस बार देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अतः इस उपलक्ष्य पर मैक्लोडगंज बाजार में मिष्ठान व राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जाएंगे। बैठक में व्यापारियों ने वहां उपस्थित महापौर ओंकार सिंह नैहरिया के समक्ष क्षेत्र से संबंधित विषयों को रखा जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने उसी क्षण विभागों के उच्च अधिकारियों से बात कर इसके निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण महादेव, महासचिव महिन्द्र पाल, प्रमुख सलाहकार सुरेश अग्रवाल, निर्मल कुमार, तिलक राज शर्मा, पवन सोनकर, परषोत्तम में उपस्थित रहे।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडैंट) परीक्षा 7 अगस्त को

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। मंडी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 7 अगस्त को आयोजित की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडैंट) परीक्षा के दृष्टिगत मंडी में विशेष प्रबंध किए गए हैं । इस परीक्षा के लिए राजकीय वल्लभ डिग्री कॉलेज, मंडी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके चलते कॉलेज के आस-पास पड्डल ग्राउंड तथा जिमखाना क्लब क्षेत्र में किसी भी प्रकार के शोर-शराबे और रैलियों इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है । यह प्रतिबंध 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सायं 6.30 बजे तक लागू रहेंगे । उपमंडलाधिकारी, मंडी सदर रितिका जिंदल ने इसे लेकर धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक राजकीय वल्लभ डिग्री कॉलेज, मंडी तथा आस-पास के क्षेत्र में 7 अगस्त रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली, नारे, हड़ताल इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा । इसके अलावा परीक्षा केंद्र के समीप प्रातः 7 बजे से सायं 6.30 बजे तक लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी रहेगी । परीक्षा केंद्र के आस-पास प्रातः 7 बजे से ...

महिलाओं के लिये भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नारी शक्ति ने थामा भाजपा का दामन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया की मौजूदगी में हासिल की भाजपा की सदस्यता, भाजपा में शामिल हुईं अंद्राड, टँग और रसेहड़ की महिलाएं न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर 38 महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा है। रविवार को टँग पंचायत के गुरुद्वारा में महिला संवाद कार्यक्रम में विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने महिलाओं को भाजपा की सदस्यता प्रदान की। भाजपा में शामिल महिलाओं ने कहा कि पूर्व में रही कॉंग्रेस सरकारों ने महिलाओं के साथ केवल छल किया है। केवल भाजपा सरकार ने ही महिला उथान और सशक्तिकरण के लिए योजनाएं शुरू की हैं। रविवार को विधायक जी ने झियोल और टँग में महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान वंदना शर्मा, अरुण बाला, इंदु बाला, मलका देवी, कमलेश, रीना, सुषमा, प्रोमिला राणा, इंदु बाला, चंपा देवी, सावित्री देवी, सुमना देवी, बिमला देवी, रजनी, सपना, नेहा, निर्मला देवी, सत्या देवी, माया देवी, कमला देवी, राजकुमारी, पूजा देवी, वीना देवी, बिमला देवी, अनुराधा, अंजना कुमारी, किरण द...

पवन काजल ने पुराना कांगड़ा के वार्ड एक में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा काजल ने कहा चुनावी बेला पर कई स्वयंभू नेता झूठे प्रलोभन और झांसे देकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बतौर विधायक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54 महिला मंडल भवनों का निर्माण अभी तक करवाया है और जहां पर जगह उपलब्ध होगी वहां पर पांच लाख रुपये की लागत से महिला मंडल भवन बनाकर महिला शक्ति को समर्पित किया जाएगा। काजल ने कहा पुराना कांगड़ा में सीवरेज परियोजना का निर्माण कांग्रेस सरकार की देन है और कांगड़ा किले के पास कार पार्किंग का निर्माण करवा दिया गया है। पुराना कांगड़ा में 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने वार्ड नंबर एक में स्थित जंज घर के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया और तीन लाख रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए। इससे पहले जंज घर में सामुदायिक भवन निर्माण को ढाई लाख रुपया विधायक निधि से काजल ने दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर पुराना कांगड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी। काजल ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जिला कांगड़ा के विकास में अन...

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में पेश होंगे 4 बिल, 10 अगस्त को होगी कैबिनेट मीटिंग

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक चलेगा. चार दिवसीय सत्र में पेश होने वाले चार बिलों का लेकर अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सोमवार को सर्कुलेशन राज्य वित्त बिल, भू-राजस्व अधिनियम की धारा-118, विधायक आयकर संशोधन बिल और शहरी विकास विभाग कर बिल को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। चारों बिल प्रकाशित होंगे और विधानसभा में संशोधन के लिए पेश होंगे। विधायक आयकर बिल को लेकर सरकार पहले ही अध्यादेश लाकर पारित कर चुकी है। इसके अतिरिक्त शेष संशोधन बिलों को मंत्रिमंडल में चर्चा के लिए नहीं रखा जा सका है. जयराम ठाकुर सरकार का यह आखिरी विधानसभा सत्र रहेगा। पहले दिन के सत्र के समाप्त होने के बाद होगी मंत्रिमंडल की बैठक…. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सत्र के समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान लाए जाने वाले बिलों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अभी तक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण संबंधी मंत्रिमंडलीय उप समिति की सिफारिशों पर चर्चा होनी है। पहले सत्र के हंगामेदार रहने के आसार… मानसून सत्र के हंगामेदार ...

श्री राम युवा क्लब उथड़ा ग्रा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांचवें दिन क्लब के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के बारे में किया जागरूक

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से धर्मशाला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेहड़ में श्रीराम युवा क्लब उथड़ा ग्रा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांचवें दिन क्लब के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर स्वच्छता के बारे में जागरूक किया | साथ में ही "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में भी जागरूक किया| 01से 15 अगस्त तक मनाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में क्लब के द्वारा स्वच्छता के ऊपर भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी करवाई जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार अस्पताल में भर्ती, चिकित्सकों ने निगरानी में रखा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। पालमपुर

मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र में किया राज्यपाल का स्वागत

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल अपने 2 दिवसीय थुनाग दौरे में यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता की  तथा 4 अगस्त को वन महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल के साथ राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री देर साया शिमला से थुनाग पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को थुनाग के विभिन्न पर्यटन स्थलों, मंदिरों आदि का भ्रमण भी करवाया ।  राज्यपाल मनरेगा पार्क,भराड़ी (मुरहाग)  भी गए और उन्होंने इसकी सुंदरता तथा पर्यटक स्थल के  रूप में विकसित हो रहे इस पार्क की तारीफ की।  उन्होंने पार्क परिसर में स्थित माता बगलामुखी मंदिर में माथा भी टेका। 

फोर्टिस कांगड़ा में घुटनों का हुआ सफल ऑपरेशन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित एक मरीज, जो दूसरी बड़ी समस्या घुटनों के दर्द से भी पीड़ित थी। घुटनों की दर्द की वजह से वह अपने दैनिक कार्यों को करने में अमसर्थ थी। बहुत से डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके घुटने पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है, लेकिन उनकी सांस की बीमारी की वजह से उनके घुटनों का आपरेशन एक कठिन प्रक्रिया थी। क्योंकि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की सर्जरी में जान का भी जोखिम रहता है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रिंस रैना ने मरीज का डायग्नोस किया और पाया कि मरीज के घुटनों का आपरेशन बहुत ही आवश्यक है, नहीं तो मरीज कुछ समय के पश्चात पूरी तरह बैड रेस्ट पर हो जाएगा। ऐसे में डॉ. प्रिंस ने फोर्टिस कांगड़ा के किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप की निगरानी में इस जटिल आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया और जो मरीज घुटनों के दर्द से कराहती हुईं  अस्पताल पहुंची थी, वह खुशी-खुशी चलकर अपने घर गईं। मरीज के लिए खुशी की बात यह थी कि उसे लगता नहीं था कि सांस की बीमारी की वजह से उसके घुटनों का आपरे...

श्री राम युवा कलव उथड़ा ग्रां के द्वारा आज 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह से किया गया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला 01 से 15 तारीख तक स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भाषण प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता ओर पैटिगं आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा । साथ ही युवा कलव के द्वारा घर घर जाकर लोगों को  'हर घर तिरंगा ' अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में रसेहड़ पंचायत के उपप्रधान के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।