मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र में किया राज्यपाल का स्वागत
न्यूज़हंट हिमाचल। मंडी
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल अपने 2 दिवसीय थुनाग दौरे में यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता की तथा 4 अगस्त को वन महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल के साथ राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री देर साया शिमला से थुनाग पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को थुनाग के विभिन्न पर्यटन स्थलों, मंदिरों आदि का भ्रमण भी करवाया । राज्यपाल मनरेगा पार्क,भराड़ी (मुरहाग) भी गए और उन्होंने इसकी सुंदरता तथा पर्यटक स्थल के
रूप में विकसित हो रहे इस पार्क की तारीफ की। उन्होंने पार्क परिसर में स्थित माता बगलामुखी मंदिर में माथा भी टेका।