पवन काजल ने पुराना कांगड़ा के वार्ड एक में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
काजल ने कहा चुनावी बेला पर कई स्वयंभू नेता झूठे प्रलोभन और झांसे देकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बतौर विधायक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54 महिला मंडल भवनों का निर्माण अभी तक करवाया है और जहां पर जगह उपलब्ध होगी वहां पर पांच लाख रुपये की लागत से महिला मंडल भवन बनाकर महिला शक्ति को समर्पित किया जाएगा। काजल ने कहा पुराना कांगड़ा में सीवरेज परियोजना का निर्माण कांग्रेस सरकार की देन है और कांगड़ा किले के पास कार पार्किंग का निर्माण करवा दिया गया है। पुराना कांगड़ा में 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने वार्ड नंबर एक में स्थित जंज घर के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया और तीन लाख रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए। इससे पहले जंज घर में सामुदायिक भवन निर्माण को ढाई लाख रुपया विधायक निधि से काजल ने दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर पुराना कांगड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी। काजल ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जिला कांगड़ा के विकास में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गग्गल में आईटी पार्क के निर्माण को 12 करोड़ रुपए की राशि और जगह सभी कृत करवाई है। लेकिन मौजूदा सरकार इस आईटी पार्क का निर्माण ना करवा कर स्थानीय युवाओं के साथ धोखा अन्याय कर रही है। काजल ने 5 महिला मंडलों को आर्थिक सहायता भी जारी की। इस मौके पर सौरभ चौधरी पार्षद , नरेन्द्र चौहान , कमल कश्यप, कृशन सलुरिया , योग गुरु रणजीत सिंह, राकेश मेहरा, नीता , शशी बाला, शम्मी शर्मा , आशा देवी महिला मण्डल प्रधान, सरोज वाला , रोजी, नीता कुमारी, रोजा राणा , दवेंद्र शर्मा , क्रष्ण लाल गुप्ता, मनफूल धीमान, महिद्र मैहरा , कस्तूरी लाल , जुगल किशोर शर्मा, विनय शर्मा , अरविन्द गुप्ता, सतपाल भी उपस्थित रहे।