श्री राम युवा क्लब उथड़ा ग्रा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांचवें दिन क्लब के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के बारे में किया जागरूक
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से धर्मशाला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेहड़ में श्रीराम युवा क्लब उथड़ा ग्रा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांचवें दिन क्लब के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर स्वच्छता के बारे में जागरूक किया | साथ में ही "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में भी जागरूक किया| 01से 15 अगस्त तक मनाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में क्लब के द्वारा स्वच्छता के ऊपर भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी करवाई जा रही है।