श्रीराम युवा मंडल उथड़ा ग्रा द्वारा आजादी के 75वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से गया मनाया
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से श्रीराम युवा मंडल उथड़ा ग्रा द्वारा आजादी के 75वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रसेहड़ के उप प्रधान कमल दीप ने झंडा फहराने की रस्म अदा की| उप प्रधान कमल जी के नेतृत्व में क्लब के युवाओं द्वारा "तिरगां यात्रा" के साथ साथ स्वच्छता के ऊपर भी रैली निकाली। यह यात्रा भारत विभाजन के दौरान लाखों शहीद वीर सपूतों व निर्दोष बलिदान देने वाले परिजनों के प्रति संवेदनाए प्रकट करने के लिए निकाली गई।