हिमाचल की भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है : अशोक हिमाचली
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के कमजोर मुख्यमंत्री हैं उनकी पकड़ सरकार में बहुत ढीली है। क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व्यक्तिगत तौर पर साधारण व्यक्तित्व के और शालीनता से भरे है। मगर अफसोस अपनी ही सरकार में उनकी पकड़ ना मंत्रियों पर और ना ही अफसरशाही पर रही है। ब्यूरोक्रेट्स इनको साडे 4 साल तक उलझाते रहे। अशोक हिमाचली ने दो टूक शब्दों में कहा है की केंद्र की सरकार और हिमाचल की डबल इंजन की सरकार ने 10 साल में राज्य पर कर्जा दोगुना कर दिया है। हिमाचली ने बताया है कि इस बार विधानसभा सत्र के अंदर प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष नादौन के वर्तमान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व समस्त विधायकों ने सरकार को विधानसभा के अंदर ऐसा घेरा है की सरकार में बैठे मंत्री और मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे हैं कि गुस्से में आकर विधानसभा के अंदर उसे मंदिर कहा जाता है उसमें विधायक को ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है कि हिमाचल की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से ऐसी उम्मीद नहीं लगा सकती है की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण व्यक्तित्व के और शालीनता के लिए जाने जाते हैं उस दिन ना जाने इनको क्या हो गया किस सदन के अंदर अपना आपा खो बैठे हैं हो सकता है कि सरकार के जाने का समय आ गया है और कांग्रेस के आने का समय आ गया है । प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने कहा कि भाजपा सरकार रिवाज़ बदलने चली है इनको यह नहीं पता कि हिमाचल की जनता इनके रिवाज के साथ साथ सरकार को ही बदल देगी भारतीय जनता पार्टी से कोई भी वर्ग खुश नहीं है क्योंकि कयोंकि मोदी की तरह जयराम सरकार ने भी हसीन मुंगेरीलाल के सपनों को दिखाया है हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं मन बना लिया है की बीजेपी हटाओ और कांग्रेस लाओ।