छावनी क्षेत्र योल कैन्ट में मंगलवार को एमईएस गेट के बाहर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदशन
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। योल
छावनी क्षेत्र योल कैन्ट में मंगलवार को एमईएस गेट के वाहर ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया व स्टेशन बैडक्वार्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ठेकेदारों का कहना छै कि30-35 साल से विभागीय आदेशानुसार योल कैन्ट के सैन्य क्षेत्र में काम कर रहे है लेकिन आज स्टैशन कमांडर के निर्देशानुसार ठेकेदारों व उनके मिस्री मजदूरों को गेट पर रोका जा रहा है जिससे मंहगाई के इस दौर में और समस्याएं बढ़ रही हैै हांलांकि हम हर चीज के बढ़ने के बावजूद पुराने दामों में ही कार्य कर रहे है इससे पहले मुश्किल समय में भी को विड नियमो के अनुसार कार्य करत आए है तो आज हमें क्योतंग किया जा रहा है11 बजे तक हमारी लेबरगेटों पर बैठी २हती है कैसे हमारी प्रोग्रेस निकलेगी लेबर का भी साफ तौर पर यही कहना है कि इस तरह का उत्पीड़न सहन नहीं कर सकते यूनियन के सचिव संजीव खन्ना व कोस्तब गोयल ने बताया कि आज हम एमईएस एथोरिटी को मैमोरेंडम सौंपेगें ओर एथोरिटी ही स्टेशन कमांडर से मिले और हमारी समस्या का समाधान करे उन्होने यह भी कहा कि कि अगर हमारी बात को नजरअंदाज किया तो काम तो बन्द होगा ही साथ में भूख हड़ताल पर भी बैठेगे इस मौके पर नवीन जैन गणी भट्टी अतुल उपाध्याय आशीष चड्डा सुनील चौधरी प्रदीप धीमान हरभजन किशोर बग्गा अखिल २ाना विजय बरवाल अमित पुरी गुरमीत लश्कर गगन नीरज जैन कालिया अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे