Posts

Showing posts from November, 2025

वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर

Image
कैसे समय पर पूरा होगा प्रोजेक्ट, कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार  नशे से हो रही मौतें प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ लड़ाई की खोल रही है कलई  संजौली में नेता प्रतिपक्ष ने सुनी मन की बात बोले ' मेक इन इंडिया' विकसित भारत का आधार शिमला : शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित शिमला की पेयजल और सीवरेज की परियोजना से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियां बहुत चिंताजनक है। जब वर्ल्ड बैंक द्वारा सरकार को पैसा भेज दिया गया है तो वह पैसा गया तो गया कहां? वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजा गया परियोजना का पैसा कार्यदाई संस्थाओं को क्यों नहीं मिल रहा है। सरकार के पास से ही ढाई सौ करोड़ से ज्यादा रुपए गायब हो जाते हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वर्ल्ड बैंक द्वारा सरकार को दिया गया पैसा आख़िर गया कहाँ? ये बहुत बड़ा सवाल है। सरकार के इस रवैये से पूर्व सरकार की यह योजना प्रभावित हो रही है। शिमला को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने वाली योजना को सरकार आख़िर रोकना क्यों चाहती है? हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 घंटे पानी की सुवि...

किश्तवाड़ की तर्ज पर हेचरी विकसित की जाएंगी : केवल सिंह पठानिया

Image
शाहपुर, 30 नवम्बर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी किश्तवाड़ मॉडल पर आधुनिक हेचरी विकसित की जाएंगी, जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में अपने जिला किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) दौरे के दौरान उन्होंने मुगल मैदान स्थित हेचरी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली का विस्तृत अध्ययन किया। विधायक ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के धारकण्डी क्षेत्र को ट्राउट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 3.30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई हेचरियों के विकसित होने से क्षेत्र में मत्स्य पालन को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी व्यापक रूप से उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में महिला व युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन

Image
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिलेगा नगर पुरस्कार   कांगड़ा  समाजसेवी एवं भाजपा नेता मनीष शर्मा व युवा मोर्चा अध्यक्ष चौधरी राजेश परयाल ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि आगामी अप्रैल 2026 में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में विभिन्न महिला मंडल एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। मनीष शर्मा और राजेश परयाल ने बताया कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को 6 जोन में बांटा गया है, जिसमें लगभग 300 महिला मंडल शामिल हैं। इन महिला मंडलों को दो जोन में बांटा गया है, जबकि पालम क्षेत्र को चार जोन में विभाजित किया गया है। हर दो महीने के बाद अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 700 युवाओं को सम्मानित करने की योजना है। मनीष शर्मा और ...

हर दिन प्रदेश को कर और कर्ज के बोझ के तले दबा रही है सरकार : जयराम ठाकुर

Image
 29 नवंबर 2025 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर        जश्न की तैयारी में पूरी सरकार, स्वीकार करने को नहीं है कोई तैयार   आरएसएस के बारे में एक भी अपमानजनक शब्द स्वीकार नहीं  धर्मशाला: धर्मशाला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई व्यवस्था परिवर्तन वाली सुक्खू की सरकार कर और कर्ज की सरकार बन गई है। अपने 3 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने सिर्फ बेतहाशा कर्ज लिए हैं और प्रदेशवासियों पर लगातार कर लादे हैं। पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद करना, संस्थानों पर ताले लगाने के अलावा यह सरकार 3 साल में कुछ कर नहीं पाई है। यह सरकार की एक ही उपलब्धि है कि हर महीने 1000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले रही है। 35 महीने के कार्यकाल में सुख की सरकार के कर्ज का आंकड़ा 40000 करोड़ के पार पहुंच रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा सुविधाओं के नाम पर लगने वाले शुल्क में कई कई गुना के वृद्धि हुई है और नए-नए तरह के टैक्स लादे गए हैं। सुक्खू सरकार देश की इकलौती सरकार ह...

शीत सत्र खाली… जनता नाराज़ — हिमाचल में सरकार के खिलाफ बढ़ता गुस्सा!

Image
धर्मशाला/तपोवन: 29 नवंबर, 2025 तीन साल का हिसाब भारी — सुक्खू सरकार से उम्मीदें खत्म: विश्व चक्षु सत्ता के दरबार में खामोशी — सुक्खू सरकार से जनता का भरोसा उठा! हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र में “जनता की गैरमौजूदगी” सरकार की असफलता पर सबसे बड़ा मुहरनामा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार को अपना नहीं मान रही, यही कारण है कि इस बार तपोवन सत्र में फरियादी पहुंच ही नहीं रहे हैं। अब प्रदेश का हर पीड़ित वर्ग, पूर्व पेंशनर्ज सरकार व विधानसभा में घेराव करने के लिए पहुंच रहे हैं। सड़कों में बैठकर 80-80 वर्ष के बुजुर्ग चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो रहे है, इससे बड़ी आपदा राज्य के लिए कोई ओर नहीं हो सकती।  चक्षु का तीखा वार कहा कि जनता ने सरकार को आइना दिखा दिया है। विश्व चक्षु ने कहा कि जब सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ ले, अधिकारियों की मनमानी चरम पर हो और भ्रष्टाचार नई ऊंचाइयों को छूने लगे, तब जनता का सरकार से मोह भंग होना स्वाभाविक है। आज हालात यह हैं कि लोग अपनी पीड़...

कर्मचारी–पेंशनर्स की हुंकार: पुलिस ग्राउंड धर्मशाला से सुक्खू सरकार को खुली चेतावनी

Image
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अगुवाई में आज धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में प्रदेशभर के लाखों कर्मचारी–पेंशनर्स ने सुक्खू सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आयोजन में पेंशनर्स व कर्मचारी संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए और सरकार पर वादाखिलाफी, आर्थिक अव्यवस्था और कर्मचारी–विरोधी फैसलों के गंभीर आरोप लगाए। घनश्यामशर्मा ने कहा कि सरकार ने ओपीएस, समय पर वेतन, पेंशन, डीए और मेडिकल बिलों के भुगतान के वादे करके कर्मचारियों व पेंशनर्स का समर्थन लिया, लेकिन तीन साल बाद भी अधिकतर वादे अधूरे हैं और स्थिति बदतर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल पर कर्ज़ का बोझ बढ़ने के बावजूद कर्मचारियों के लंबित भत्तों, डीए किस्तों, एरियर और हिमकेयर जैसी स्वास्थ्य योजनाओं पर लगातार कटौती और देरी की जा रही है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के इलाज तक पर संकट खड़ा हो गया है।रैली में वक्ताओं ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि ज़ोरावर स्टेडियम से रैली स्थल बद...

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा

Image
सेंट जेम्स विद्यालय के मेधावियों को किया सम्मानित। कांगड़ा, 25 नवम्बर। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और डीएसपी धर्मशाला निशा कुमारी आज कांगड़ा स्थित सेंट जेम्स विद्यालयों के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे इस दौरान उनके साथ स्कूल प्रबंधक डॉक्टर पॉल और नैलन पॉल विशेष अतिथि बनकर मौजूद मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य हिंदू सिंह और अध्यापकों ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। डीएसपी कांगड़ा और डीएसपी धर्मशाला मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए और पूरी लगन से पढ़ाई तथा स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करके अपनी पढ़ाई करनी चाहिए और पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ऐसा करने से उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्कूल प्रशासन की समस्त टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी उन्होंने अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा अध्यापक बच्चों का भविष्य बनाने और उन्हें एक सकारात्...

बुजुर्ग पेंशनरों को कुचलने पर तुली सुक्खू सरकार, जोरावर मैदान में प्रदर्शन की अनुमति रद्द : सुधीर शर्मा

Image
28 को जोरावर मैदान में जुटने थे हजारों पेंशनर, अब पुलिस मैदान में शिफ्ट करने से बुजुर्गों को होगी दिक्कत फायर ब्रांड भाजपा नेता सुधीर शर्मा बोले, 14 सूत्री मांगपत्र को पूरा करने से डर रहे सुक्खू, कांग्रेस राज मेें हर वर्ग तंग सुधीर शर्मा ने कहा, धर्मशाला में कांग्रेस की जीत का बयान देने पर अपनी किरकिरी करवा चुके सुक्खू धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के हजारों पेंशनरों ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ मांगों के समर्थन में आंदोलन का बिगुल फूंका है। कांग्रेस सरकार पेंशनरों से इतनी डरी है कि ऐन मौके पर उनके प्रदर्शन स्थल को जोरावर मैदान से पुलिस मैदान शिफ्ट करने को कहा गया है। यह इस नाकाम सरकार की हताशा है। यह बात फायर ब्रांड भाजपा नेता व हॉट सीट धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने गुरुवार को धर्मशाला में जारी बयान में कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 28 नवंबर को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा के बाहर प्रदर्शन होगा व मंत्रियों का घेराव किया जाना है। शर्मा ने कहा कि पेंशनरों के 14 सूत्रीय मांगपत्र में 18 मांगों का उ...

सुक्खू सरकार आपदा पर भी राजनीति कर रही है, 4500 करोड़ का पूरा हिसाब दें: राकेश जमवाल

Image
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 और 2025 की भीषण आपदाओं में प्रदेश ने भारी जन-धन हानि झेली, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस त्रासदी को भी राजनीतिक रंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आपदा जाति, धर्म या दल देखकर नहीं आती, लेकिन राहत वितरण में सुक्खू सरकार की नीयत हर कदम पर संदेह पैदा करती है। सरकार की बेरुखी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिराज, मंडी और सुंदरनगर जैसे सबसे प्रभावित क्षेत्रों में लोग सरकारी मदद की राह देख रहे थे, लेकिन सरकार के मंत्री और अधिकारी मौके पर पहुंचने तक की ज़हमत नहीं उठा सके। जमवाल ने सदन में नियम 130 के तहत चर्चा के दौरान सरकार से 4500 करोड़ राहत पैकेज का पूरा हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि 4500 करोड़ स्वीकृत हुए, लेकिन जमीनी स्तर पर पता चला कि मात्र 360 करोड़ ही खर्च हुए हैं। बाकी पैसा कहां गया? यह जनता जानना चाहती है और सरकार जवाब देने से लगातार बच रही है। उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र में 33 लोगों की मौत हुई, 22 शव अभी तक नहीं मिल पाए, मंडी जिला 50 से अधिक मौतों का ग...

विपिन सिंह परमार की गर्जना: 73 किमी में सिमट जाएगी चम्बा–भरमौर की दूरी

Image
परमार की हुंकार: होली–उतराला हाईवे बनेगा तो बदलेगी कांगड़ा–चम्बा की तस्वीर! धर्मशाला/तपोवन तपोवन में विधानसभा सत्र के दौरान नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने होली–उतराला सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चम्बा–भरमौर पहुंचने के लिए लोगों को 300 से 350 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि इस मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से यह दूरी घटकर सिर्फ 73 किलोमीटर रह जाएगी। परमार ने कहा कि यह सड़क कांगड़ा–चम्बा के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी और पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा समेत उत्तर भारत के लाखों श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा दोनों ओर से निर्माण कार्य जारी है और लगभग 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी किया जा चुका है। ऐसे में पहले इसे मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (MDR) घोषित किया जाए और इसके बाद केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जा...

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

Image
   *विधायक निधि जारीकरने, ट्रेजरी बिलों के भुगतान में व्याप्त कमीशन खोरी रोके सरकार : जयराम ठाकुर*   *पहले चुनाव से बचने के लिए इमरजेंसी लगाई गई थी अब सुक्खू लगा रहे आपदा प्रबंधन एक्ट*   *मुख्यमंत्री के जवानों से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायक दल ने किया वॉक आउट*   *सरकार अपनी नाकामी से पूरी तरह बौखलाई, हार नजदीक देख मित्र मंडली फैला रही हैं ओपीएस पर अफवाह*   *जिसने अपनी जेब से एक चवन्नी नहीं दी वह किस मुंह से मांग रहे हैं आपदा राहत का हिसाब*  धर्मशाला : भाजपा विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से विधायक निधि जारी करने की मांग की। सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में हाथ में बैनर और तत्ख्तियां लेकर नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय से निकले और विधानसभा के गेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट में घोषणा करते हैं कि विधायक निधि बढ़ा देंगे। हकीकत यह है कि महीनों से विधायक निधि का पैसा जारी नहीं किया...