Posts

Showing posts from November, 2025

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा

Image
सेंट जेम्स विद्यालय के मेधावियों को किया सम्मानित। कांगड़ा, 25 नवम्बर। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और डीएसपी धर्मशाला निशा कुमारी आज कांगड़ा स्थित सेंट जेम्स विद्यालयों के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे इस दौरान उनके साथ स्कूल प्रबंधक डॉक्टर पॉल और नैलन पॉल विशेष अतिथि बनकर मौजूद मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य हिंदू सिंह और अध्यापकों ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। डीएसपी कांगड़ा और डीएसपी धर्मशाला मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए और पूरी लगन से पढ़ाई तथा स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करके अपनी पढ़ाई करनी चाहिए और पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ऐसा करने से उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्कूल प्रशासन की समस्त टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी उन्होंने अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा अध्यापक बच्चों का भविष्य बनाने और उन्हें एक सकारात्...

बुजुर्ग पेंशनरों को कुचलने पर तुली सुक्खू सरकार, जोरावर मैदान में प्रदर्शन की अनुमति रद्द : सुधीर शर्मा

Image
28 को जोरावर मैदान में जुटने थे हजारों पेंशनर, अब पुलिस मैदान में शिफ्ट करने से बुजुर्गों को होगी दिक्कत फायर ब्रांड भाजपा नेता सुधीर शर्मा बोले, 14 सूत्री मांगपत्र को पूरा करने से डर रहे सुक्खू, कांग्रेस राज मेें हर वर्ग तंग सुधीर शर्मा ने कहा, धर्मशाला में कांग्रेस की जीत का बयान देने पर अपनी किरकिरी करवा चुके सुक्खू धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के हजारों पेंशनरों ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ मांगों के समर्थन में आंदोलन का बिगुल फूंका है। कांग्रेस सरकार पेंशनरों से इतनी डरी है कि ऐन मौके पर उनके प्रदर्शन स्थल को जोरावर मैदान से पुलिस मैदान शिफ्ट करने को कहा गया है। यह इस नाकाम सरकार की हताशा है। यह बात फायर ब्रांड भाजपा नेता व हॉट सीट धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने गुरुवार को धर्मशाला में जारी बयान में कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 28 नवंबर को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा के बाहर प्रदर्शन होगा व मंत्रियों का घेराव किया जाना है। शर्मा ने कहा कि पेंशनरों के 14 सूत्रीय मांगपत्र में 18 मांगों का उ...

सुक्खू सरकार आपदा पर भी राजनीति कर रही है, 4500 करोड़ का पूरा हिसाब दें: राकेश जमवाल

Image
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 और 2025 की भीषण आपदाओं में प्रदेश ने भारी जन-धन हानि झेली, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस त्रासदी को भी राजनीतिक रंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आपदा जाति, धर्म या दल देखकर नहीं आती, लेकिन राहत वितरण में सुक्खू सरकार की नीयत हर कदम पर संदेह पैदा करती है। सरकार की बेरुखी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिराज, मंडी और सुंदरनगर जैसे सबसे प्रभावित क्षेत्रों में लोग सरकारी मदद की राह देख रहे थे, लेकिन सरकार के मंत्री और अधिकारी मौके पर पहुंचने तक की ज़हमत नहीं उठा सके। जमवाल ने सदन में नियम 130 के तहत चर्चा के दौरान सरकार से 4500 करोड़ राहत पैकेज का पूरा हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि 4500 करोड़ स्वीकृत हुए, लेकिन जमीनी स्तर पर पता चला कि मात्र 360 करोड़ ही खर्च हुए हैं। बाकी पैसा कहां गया? यह जनता जानना चाहती है और सरकार जवाब देने से लगातार बच रही है। उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र में 33 लोगों की मौत हुई, 22 शव अभी तक नहीं मिल पाए, मंडी जिला 50 से अधिक मौतों का ग...

विपिन सिंह परमार की गर्जना: 73 किमी में सिमट जाएगी चम्बा–भरमौर की दूरी

Image
परमार की हुंकार: होली–उतराला हाईवे बनेगा तो बदलेगी कांगड़ा–चम्बा की तस्वीर! धर्मशाला/तपोवन तपोवन में विधानसभा सत्र के दौरान नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने होली–उतराला सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चम्बा–भरमौर पहुंचने के लिए लोगों को 300 से 350 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि इस मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से यह दूरी घटकर सिर्फ 73 किलोमीटर रह जाएगी। परमार ने कहा कि यह सड़क कांगड़ा–चम्बा के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी और पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा समेत उत्तर भारत के लाखों श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा दोनों ओर से निर्माण कार्य जारी है और लगभग 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी किया जा चुका है। ऐसे में पहले इसे मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (MDR) घोषित किया जाए और इसके बाद केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जा...

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

Image
   *विधायक निधि जारीकरने, ट्रेजरी बिलों के भुगतान में व्याप्त कमीशन खोरी रोके सरकार : जयराम ठाकुर*   *पहले चुनाव से बचने के लिए इमरजेंसी लगाई गई थी अब सुक्खू लगा रहे आपदा प्रबंधन एक्ट*   *मुख्यमंत्री के जवानों से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायक दल ने किया वॉक आउट*   *सरकार अपनी नाकामी से पूरी तरह बौखलाई, हार नजदीक देख मित्र मंडली फैला रही हैं ओपीएस पर अफवाह*   *जिसने अपनी जेब से एक चवन्नी नहीं दी वह किस मुंह से मांग रहे हैं आपदा राहत का हिसाब*  धर्मशाला : भाजपा विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से विधायक निधि जारी करने की मांग की। सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में हाथ में बैनर और तत्ख्तियां लेकर नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय से निकले और विधानसभा के गेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजट में घोषणा करते हैं कि विधायक निधि बढ़ा देंगे। हकीकत यह है कि महीनों से विधायक निधि का पैसा जारी नहीं किया...