शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा


सेंट जेम्स विद्यालय के मेधावियों को किया सम्मानित।

कांगड़ा, 25 नवम्बर।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और डीएसपी धर्मशाला निशा कुमारी आज कांगड़ा स्थित सेंट जेम्स विद्यालयों के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे इस दौरान उनके साथ स्कूल प्रबंधक डॉक्टर पॉल और नैलन पॉल विशेष अतिथि बनकर मौजूद मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य हिंदू सिंह और अध्यापकों ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
डीएसपी कांगड़ा और डीएसपी धर्मशाला मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए और पूरी लगन से पढ़ाई तथा स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करके अपनी पढ़ाई करनी चाहिए और पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ऐसा करने से उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्कूल प्रशासन की समस्त टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी उन्होंने अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा अध्यापक बच्चों का भविष्य बनाने और उन्हें एक सकारात्मक दिशा देने में बड़ा अहम रोल निभाते हैं। उन्होंने कहा माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों का बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बहुत अधिक प्रभाव रहता है। उन्होंने कहा आज के वर्तमान समय में शिक्षा में गुणवत्ता होना बहुत आवश्यक है उन्होंने बच्चों से कहा आप जो भी सीखें लेकिन उसे पुरी संकल्पता के साथ सीखें ताकि आपका भविष्य उज्जवल बने। मुख्य अतिथि ने परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और सभी गणमानों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों के बारे में विवरण दिया।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*