Posts

Showing posts from November, 2022

राज्यपाल ने संवेदना किट और निःक्षय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज धर्मशाला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षयरोग (टीबी) अनाथ बच्चों के लिए संवेदना किट कार्यक्रम व कांगड़ा निःक्षय किट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 100 अनाथ बच्चों के लिए शैक्षिक किट और रोगियों को 1000 निःक्षय किट वितरित किए।  राज्यपाल ने जिला प्रशासन को शेष सभी टीबी रोगियों को 15 दिनों के भीतर गोद लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में आम लोगों को शामिल कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को अनुकूलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य ने 2024 तक राज्य में टीबी के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे पहले, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही निःक्षय और संवेदना किट से संबंधित गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने निःक्षय मित्र के साथ समय-समय पर हुए विचार-विम...

पुराना कांगड़ा में बन्दरों के भारी आतंक के कारण, दिन में कई दफ़ा बिजली की तारों का टूटना आम बात हो गई

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा लेकिन ऐसे में, कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है l ऐसा ही आज मोहल्ला उपरेट डाकखाने के साथ बन्दरों की आपसी लड़ाई से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टला है और जो लोग रमेश राजा की दुकान के बाहर खड़े थे वे वाल-वाल बच गये हैं l प्रत्यक्षदर्शी राहगीर मनफूल मैहरा ने बताया कि शाम के पांच बजे वह अपने घर से निकल कर अभी बाज़ार में पहुँचा ही था कि ना जाने कहाँ से, लड़ते-लड़ते छ: सात बन्दर आये और कैसे बिजली की तारों तक पहुँचे, पता तब लगा जब जोर से धमाका हुआ , आग🔥 की दस पन्द्रह मीटर लम्बी लेयर बनी और बिजली की एल टी लाइन की एक तार टूट कर नीचे बाज़ार में गिर गई l आनन फानन में वार्ड नंबर तीन की पार्षद पुष्पा चौधरी फोन किया और उधर,पांच मिनट के भीतर विद्युत अतिरिक्त सहायक अभियन्ता इंजीनियर चन्द्रभूषण मिश्रा भी अपनी फील्ड तकनीकी कर्मचारी टीम विक्की, शुभम, राकेश, दिनेश और छोटू के साथ पहुँच गये l वैसे तो एल टी का फ्यूज़ जल गया था लेकिन फिर भी पूरे एहतियात बरतते हुए ट्रांसफार्मर से जी.ओ.स्विच बंद किया और पूरी मुस्तैदी से मुरम्मत कार्य करते हुए नीचे गिरी तार को उठाक...

राज्यपाल ने धर्मशाला के सराह में आयोजित धन्यवाद दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज तोंग लेन चैरिटेबल ट्रस्ट के 19वें धन्यवाद दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के प्रयास और उसके परिणाम पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने एक उत्कृष्ट आदर्श प्रस्तुत किया है जो आज दूसरों को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम कांगड़ा जिले के धर्मशाला के सराह गांव में आयोजित किया गया। राज्यपाल ने लामा जामयंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके वर्षों की तपस्या का फल देखकर अत्यंत खुशी हो रही है। उन्होंने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को व्यावहारिक रूप में कार्यान्वित कर समाज के कमजोर वर्ग के हजारों बच्चों के भविष्य को बदला है। उन्होंने कहा कि भिक्षुक ने गंभीर कुपोषण के शिकार 100 से अधिक बच्चों को बचाकर उन्हें जीवनदान दिया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ उन्हें भारतीय मूल्यों से भी जोड़ा जा रहा है। श्री आर्लेकर ने कहा कि इस प्रकार की समाजसेवी संस्थाओं को सहयोग देने की आ...

शरण कॉलेज घुरकड़ी में छात्राओं ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए मनाया विदाई समारोह

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी, काँगड़ा की डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी व प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी , अकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा सैनी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने एकल नृत्य, एकल गान, समूह गान, समूह नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर काफी समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान अपना -अपना हुनर प्रस्तुत करने पर छात्राओं को कई तरह के टाइटल भी दिए गए। मॉडलिंग में भी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। नेहा राणा मिस ब्यूटी, आँचल मिस पर्सनल्टी और अनमोल मिस फेयरवेल चुनी गईं।अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में हमारी अहम भूमिका होनी चाहिए- डा के एस अत्रि

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला अटल बिहारी बाजपेयीराजकीय महाबिद्यालय तकीपुर में युवा सेवा एवम खेल विभाग धर्मशाला एवं ग्रामीण युवा सांस्कृतिक संगठन दौलतपुर के संयुक्त तत्वाधान से खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर के एस अत्रि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर के एस अत्री ने कहा कि लोक संस्कृति लोक समाज से ही अपनी प्रेरणा प्राप्त करती है, तथा लोगों से संस्कृति का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है ।उन्होंने कहा कि समाज विशेष वर्ग के भीतर रहने वाले लोगों के रहन-सहन, आचार, व्यवहार, वेशभूषा, रीति ,रिवाज के नियमों को लोक संस्कृति के भीतर समाहित करते हैं। संस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में हमारी अहम भूमिका होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि युवा सेवा खेल विभाग एवं ग्रामीण युवा संस्कृतिक संगठनों के माध्यम से किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी लोक परंपराओं को जिंदा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।...

राज्यपाल ने धर्मगुरु दलाई लामा को गांधी मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कांगड़ा जिले के थेकचेन, मैकलोडगंज, धर्मशाला में गांधी मंडेला फाउंडेशन (जीएमएफ) द्वारा आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में धर्मगुरु दलाई लामा को गांधी मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया। गांधी मंडेला फाउंडेशन वैश्विक शांति और स्वतंत्रता के हित में महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देता रहा है। यह पुरस्कार उन वैश्विक नेताओं को सम्मानित करने का कार्य करता है जो नागरिकों को शांति, एकता और स्वतंत्रता के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि अहिंसा और करुणा विश्व शांति के लिए आवश्यक हैं और ये दोनों सिद्धांत हजारों वर्षों से भारतीय संस्कृति में रचे-बसे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध में नहीं बल्कि बातचीत और शांति के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए हमें अहिंसा और करुणा का मार्ग अपनाना होगा। ये दोनों सिद्धांत मानव अस्तित्व की मार्गदर्शक शक्तियां हैं। उन्होंने गांधी मंडेला पुरस्कार प्रदान करने के लिए फाउंडेशन का आभार व्यक्त ...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी की जयंति पर आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय दाड़ी धर्मशाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें श्रद्धाजंलि दी और देश के लिए दिए उनके वलिदान पर प्रकाश डाला। धर्मशाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि भारत रतन एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी का आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम योगदान रहा है। सेवा दल के प्रदेश प्रशिक्षक उत्तम डोगरा ने भी स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भीणु राम के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने उन्हें कांग्रेस ध्वज के साथ सलामी दी। गौरतलब है कि भीणु राम का कांग्रेस पार्टी के लिए अतुलनीय योगदान रहा है और उनके देहावसान से कांग्रेस परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। ब्लॉक कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर प्रदेश सेवा दल प्रशिक्षक उत्तम डोगरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदा...