शरण कॉलेज घुरकड़ी में छात्राओं ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए मनाया विदाई समारोह
- Get link
- X
- Other Apps
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी, काँगड़ा की डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी व प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी , अकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा सैनी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने एकल नृत्य, एकल गान, समूह गान, समूह नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर काफी समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान अपना -अपना हुनर प्रस्तुत करने पर छात्राओं को कई तरह के टाइटल भी दिए गए। मॉडलिंग में भी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। नेहा राणा मिस ब्यूटी, आँचल मिस पर्सनल्टी और अनमोल मिस फेयरवेल चुनी गईं।अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Get link
- X
- Other Apps