सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में हमारी अहम भूमिका होनी चाहिए- डा के एस अत्रि
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
अटल बिहारी बाजपेयीराजकीय महाबिद्यालय तकीपुर में युवा सेवा एवम खेल विभाग धर्मशाला एवं ग्रामीण युवा सांस्कृतिक संगठन दौलतपुर के संयुक्त तत्वाधान से खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर के एस अत्रि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर के एस अत्री ने कहा कि लोक संस्कृति लोक समाज से ही अपनी प्रेरणा प्राप्त करती है, तथा लोगों से संस्कृति का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है ।उन्होंने कहा कि समाज विशेष वर्ग के भीतर रहने वाले लोगों के रहन-सहन, आचार, व्यवहार, वेशभूषा, रीति ,रिवाज के नियमों को लोक संस्कृति के भीतर समाहित करते हैं। संस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में हमारी अहम भूमिका होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि युवा सेवा खेल विभाग एवं ग्रामीण युवा संस्कृतिक संगठनों के माध्यम से किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी लोक परंपराओं को जिंदा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत में सविता देवी बी ए दितीय वर्ष द्वारा सितार वादन से किया गया। इसके पश्चात विशाल बी ए प्रथम वर्ष, वनिता भाटिया बी ए द्वितीय वर्ष ,अंकित राणा बी ए . द्वितीय वर्ष द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में एकल नृत्य एवं सामूहिक सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें कांगड़ा का मुख्य लोक नृत्य जमाकडा को प्रथम स्थान देकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका भी दिया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर भगवान दास ,प्रोफेसर पवन धीमान, डॉक्टर संजीव पुरी ,डॉ प्रीति वाला ,डॉक्टर सुनील चौधरी, प्रोफ़ेसर लेखराज ,प्रोफेसर सतपाल, सविता देवी ,श्री जनक, श्री मनीष, एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।