पुराना कांगड़ा में बन्दरों के भारी आतंक के कारण, दिन में कई दफ़ा बिजली की तारों का टूटना आम बात हो गई
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
लेकिन ऐसे में, कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है l ऐसा ही आज मोहल्ला उपरेट डाकखाने के साथ बन्दरों की आपसी लड़ाई से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टला है और जो लोग रमेश राजा की दुकान के बाहर खड़े थे वे वाल-वाल बच गये हैं l प्रत्यक्षदर्शी राहगीर मनफूल मैहरा ने बताया कि शाम के पांच बजे वह अपने घर से निकल कर अभी बाज़ार में पहुँचा ही था कि ना जाने कहाँ से, लड़ते-लड़ते छ: सात बन्दर आये और कैसे बिजली की तारों तक पहुँचे, पता तब लगा जब जोर से धमाका हुआ , आग🔥 की दस पन्द्रह मीटर लम्बी लेयर बनी और बिजली की एल टी लाइन की एक तार टूट कर नीचे बाज़ार में गिर गई l आनन फानन में वार्ड नंबर तीन की पार्षद पुष्पा चौधरी फोन किया और उधर,पांच मिनट के भीतर विद्युत अतिरिक्त सहायक अभियन्ता इंजीनियर चन्द्रभूषण मिश्रा भी अपनी फील्ड तकनीकी कर्मचारी टीम विक्की, शुभम, राकेश, दिनेश और छोटू के साथ पहुँच गये l वैसे तो एल टी का फ्यूज़ जल गया था लेकिन फिर भी पूरे एहतियात बरतते हुए ट्रांसफार्मर से जी.ओ.स्विच बंद किया और पूरी मुस्तैदी से मुरम्मत कार्य करते हुए नीचे गिरी तार को उठाकर, जोड़ कर और पचास मिनट के बाद ठीक 5:50 बजे बन्दरों द्वारा बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया l