Posts

Showing posts from April, 2022

छावनी क्षेत्र योल कैन्ट में मंगलवार को एमईएस गेट के बाहर ठेकेदारों ने किया धरना प्रदशन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। योल छावनी क्षेत्र योल कैन्ट में मंगलवार को एमईएस गेट के वाहर ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया व स्टेशन बैडक्वार्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ठेकेदारों का कहना छै कि30-35 साल से विभागीय आदेशानुसार योल कैन्ट के सैन्य क्षेत्र में काम कर रहे है लेकिन आज स्टैशन कमांडर के निर्देशानुसार ठेकेदारों व उनके मिस्री मजदूरों को गेट पर रोका जा रहा है जिससे मंहगाई के इस दौर में और समस्याएं बढ़ रही हैै हांलांकि हम हर चीज के बढ़ने के बावजूद पुराने दामों में ही कार्य कर रहे है इससे पहले मुश्किल समय में भी को विड नियमो के अनुसार कार्य करत आए है तो आज हमें क्योतंग किया जा रहा है11 बजे तक हमारी लेबरगेटों पर बैठी २हती है कैसे हमारी प्रोग्रेस निकलेगी लेबर का भी साफ तौर पर यही कहना है कि इस तरह का उत्पीड़न सहन नहीं कर सकते यूनियन के सचिव संजीव खन्ना व कोस्तब गोयल ने बताया कि आज हम एमईएस एथोरिटी को मैमोरेंडम सौंपेगें ओर एथोरिटी ही स्टेशन कमांडर से मिले और हमारी समस्या का समाधान करे उन्होने यह भी कहा कि कि अगर हमारी बात को नजरअंदाज किया तो काम तो बन्द होगा ही साथ में भूख हड़ताल...

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख

Image
बॉबी गोस्वामी। चामुंडा आज जदरांगल बल्ला पंचायत में 3:50 और 4:00 बजे के लगभग बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 के लगभग घरों के सभी बिजली के उपकरणों जैसे एल ई डी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, लैपटॉप, गीजर, प्रेस, पंखे इत्यादि सभी घरों की वायरिंग आदि जलकर राख हो गई और तकरीबन 10 से 15 लोगों को करंट भी लगा बिजली का झटका भी लगा इस पूरे घटनाक्रम में कम से कम एक करोड से लेकर 2 करोड तक नुकसान का अंदाजा है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जब यह शोट सर्किट हुआ और हम जब जदरांगल एचपीएसईबी लिमिटेड बोर्ड के ऑफिस पहुंचे तो वहां पर जो विभाग के कर्मचारी वहां पर मौजूद थे उनको जैसे ही यह आभास हुआ कि यहां पर विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है तो यह लोग दफ्तर बंद करके भागने लगे जिसे कुछ ग्रामीणों ने भागते हुए देखा। लोगों में इस बात का भी भारी रोष है कि तकरीबन 2 घंटे होने के उपरांत भी यहां पर बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी यहां पर नहीं पहुंचा। और अगर यही हादसा आधी रात को होता यह रात के समय होता है कम से कम 200-400 की जान माल का नुकसान हो सकता था।

केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों से देश मे महंगाई बेकाबू हो गई है : रमेश रॉव

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में चार माह के भीतर सीमेंट के दाम दूसरी बार बढ,गएं, एक दम25-30 रू दाम बड़ा दिये क्या सरकार की साँठ गाँठ सीमेंट कंपनी के साथ जनता को स्पष्टीकरण दे प्रदेश सरकार,  ------ क्यूं जय राम सरकार ने IGMC के एक मेडिकल ऑफिसर को भरमौर विधानसभा में खुले सांड की तरह छोड़ रखा हैं,18 दिन भरमौर में 12 दिन  शिमला, तनखा सरकार के खाते से और राजनीति खुद की कर रहा क्या कानून सभी कर्मचारियों पर एक जैसा लागू नहीं होता, भरमौर पांगी की जनता को जय राम सरकार स्पष्टीकरण दें, अगर ऐसा तो सभी कर्मचारियों को राजनीति करने दो, सभी काम छोड़ कर फील्ड में आ जाएं,  रमेश राॅव ने कहा, पेट्रोल-डीजल, गैस, फल-सब्जी सहित दैनिक जीवन की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों के लिए कठिनाइयां अत्यधिक बढ़ गई हैं। रमेश राॅव ने बताया महंगाई की मार से प्रताड़ित जनता केंद्र सरकार की इस वादाखिलाफी को माफ नहीं करेगी। राॅव ने कहा आम आदमी को एक साथ दोहरा झटका, पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी भी महंगी हुई हैं,पिछले करीब एक महीने में इसकी कीमत में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई ...

बीड़ में साडा बैरियर पर हंगामा

Image
साडा के फरमानों से तंग आकर बिलिंग के रास्ते पर धरने पर बैठे लोग न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। बीड़ पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में एक और थोपा गया साडा दूसरी तरफ बिलिंग जाने के लिए लगाया गया साडा बैरियर, वहां की चारों पंचायतों बीड़, गुनेहड़, क्योर व चौगान की जनता के लिए परेशानी का कारण बना है। साडा के फरमानों से तंग आकर सोमवार को बीड़ स्थित साडा बैरियर पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया व बिलिंग को जाने वाले रास्ते को रोक कर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि बार-बार प्रशासन से यह कहा गया कि इस साडा के बैरियर को एक नंबर मोड पर लगाया जाए, ताकि गुनेहड़ पंचायत को जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी ना हो। न ही उस पंचायत को जाने वाले ग्रामीणों से पैसे वसूले जाएं, मगर प्रशासन के ऊपर इसका कोई असर न हुआ, जिसके चलते मजबूर होकर आज चारों पंचायतों के लोग, पैराग्लाइडिंग पायलट, चारों पंचायतों के प्रधानों की अगवाई में धरने प्रदर्शन पर बैठ गए । उनका कहना है कि बीड़ में साड़ा द्वारा स्थापित इस बैरियर को यहां से हटाया जाए या फिर आगे एक नंबर मोड के ऊपर इसको लगाया जाए। स्थानीय लोगों से कोई भी पैसा...