केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों से देश मे महंगाई बेकाबू हो गई है : रमेश रॉव

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में चार माह के भीतर सीमेंट के दाम दूसरी बार बढ,गएं, एक दम25-30 रू दाम बड़ा दिये क्या सरकार की साँठ गाँठ सीमेंट कंपनी के साथ जनता को स्पष्टीकरण दे प्रदेश सरकार, 
------ क्यूं जय राम सरकार ने IGMC के एक मेडिकल ऑफिसर को भरमौर विधानसभा में खुले सांड की तरह छोड़ रखा हैं,18 दिन भरमौर में 12 दिन  शिमला, तनखा सरकार के खाते से और राजनीति खुद की कर रहा क्या कानून सभी कर्मचारियों पर एक जैसा लागू नहीं होता, भरमौर पांगी की जनता को जय राम सरकार स्पष्टीकरण दें, अगर ऐसा तो सभी कर्मचारियों को राजनीति करने दो, सभी काम छोड़ कर फील्ड में आ जाएं, 

रमेश राॅव ने कहा, पेट्रोल-डीजल, गैस, फल-सब्जी सहित दैनिक जीवन की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों के लिए कठिनाइयां अत्यधिक बढ़ गई हैं।

रमेश राॅव ने बताया महंगाई की मार से प्रताड़ित जनता केंद्र सरकार की इस वादाखिलाफी को माफ नहीं करेगी।

राॅव ने कहा आम आदमी को एक साथ दोहरा झटका, पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी भी महंगी हुई हैं,पिछले करीब एक महीने में इसकी कीमत में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है। ऐसा पहली बार हुआ की , की दुगनी कीमतें किसी प्रधान मंत्री के कार्य काल में होने जा रही हैं, 60 साल और 7 साल, जनता माफ नहीं करेगी, ऐसी सरकार को अब,  
रमेश राॅव ने बताया पहले से ही महगाई की मार झेल रही जनता की जेब पर मोदी सरकार डाका डालने जा रही, हैं GST के स्लैब5% को बढ़ा कर 8% का स्लैब करने जा रही हैं , जिससे बड़ा झटका आम जनता को लगेगा, सरकार पूरी तरह नाकाम और लाचार हो चुकी हैं जनता पर जरा सा भी तरस नहीँ खा रही, लूट पे लूट 

महंगाई की दर को देखते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन पर ब्याज दर बढ़ाई,हैं, 
रमेश राॅव ने बताया की मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल ...
लगातार उछाल मार रही महंगाई की एक साल में दर मार्च में 14.55 प्रतिशत पर पहुंच गई ।।
इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। अगर बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिल रहा, अब डबल इंजन क्यों फेल हो रहा हैं,
रमेश राॅव" ने कहा दूसरी तरफ प्रदेश सरकार, पर तंज कसतें हुए कहा की जय राम सरकार आपके राज में हादसे हर बाजार में "

50% महिलाओं को छूट रहने दो पहले
टायर ही डाल दो,  हर महिला मांग कर रही हैं किराये को कम करने के बजाय पैट्रोल, डीजल, और गैस की कीमतें करें या उन पर स्टेट टैक्स हटाया जाये ताकि इस महगाई की महामारी से जनता को थोड़ी राहत मिले, 

उन्होंने कहा एचआरटीसी के कारनामे, 6 टायर वाली बस 5 टायर पर दौड़ती आई नज़र, यात्रियों की जान से खिलवाड़, हादसे को न्यौता, फ्री के चक्कर में कहीं खिलवाड़ तो नहीं?
प्रदेश सरकार को उनके नेताओं को बस एक चीज की परवाह है कि रैली  कैसे हो कर्मचारियों को कैसे धमकाया जाए और रैलियों को सफल बनाने में किस प्रकार कर्मचारियों को बुलाया जाए और जनता चाहे सड़क हादसे में मरती रहे इसकी कोई भी परवाह नहीं है बहुत बड़ी बात है कि हिमाचल प्रदेश के परिवहन सेवा का हाल ही बहुत खराब है और दुख इस बात का है ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं