भाजपा की विशाल रैली से हिली कांग्रेस—जनता का ग़ुस्सा देखकर सरकार की नींद उड़ गई: संजय
04 दिसंबर के प्रदर्शन से घबराई सुक्खू सरकार—राकेश बोले, कांग्रेस की बौखलाहट चरम पर
रैली की आहट से डरी कांग्रेस—सरकार की कुर्सी डगमगाई: विश्व चक्षु
*धर्मशाला: 05 दिसम्बर, 2025*
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ज़िला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में गुरुवार 04 दिसंबर को तपोवन समीप स्थित ज़ोरावर स्टेडियम में हुई भाजपा की प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन रैली ने कांग्रेस सरकार की नींद उड़ा दी है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा और विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस रैली से इतना बौखला चुका था कि प्रशासनिक दवाब, धमकियां और कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिशों तक पर उतर आया था।
प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार को साफ दिख रहा है कि जनता अब उसके वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, लापरवाही और तीन साल की नाकामियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। भाजपा की इस रैली ने जनता में जो ऊर्जा भरी थी, वही कांग्रेस के डर का सबसे बड़ा कारण है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की बौखलाहट ही बता रही है कि 04 दिसंबर का विशाल प्रदर्शन ने कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू कर दी है। जनता अब सड़कों पर है और भाजपा उसी जनता की आवाज़ उठाने जा रही है।
प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों से भी डरने लगी है।प्रशासनिक दबाव बनाकर रैली में बाधा डालने की कोशिशें बताती हैं कि कांग्रेस को अपना जनाधार खिसकता साफ दिखाई दे रहा है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार यह समझ ले—जनता की आवाज़ को रोका नहीं जा सकता। भाजपा की रैली नहीं, यह हिमाचल की जनता का ग़ुस्सा और विश्वास की लड़ाई है।
उन्होंने दावा किया कि 04 दिसंबर को ज़ोरावर स्टेडियम में उमड़े विशाल जनसैलाब के बाद कांग्रेस सरकार की पोल प्रदेश के हर कोने में खुलकर सामने आ गई है।