व्यवस्था पतन के तीन साल के विरोध में भाजपा 4 तारीख को करने जा रही है विशाल प्रदर्शन : सुमीत शर्मा
भाजपा प्रदेश सचिव व काँगड़ा जिला प्रभारी सुमीत शर्मा ने मंडल अध्यक्ष डॉ विशाल नेहरिया के साथ विधान सभा घेराव के निमित्त धर्मशाला के 4 ग्राम केन्द्रो में बैठके की l घेराव को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने बूथ प्रमुख, गैर सामाजिक संगठन, महिला मंडल और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मिलकर प्रदेश व आमजन मानस विरोधी सरकार के विरोध में आयोजित किये जाने वाले आक्रोश रप्रदर्शन में आने के लिए आह्वान किया l
उन्होंने अपने सम्बोधन में आह्वान किया कि वर्तमान सुखु सरकार ने चुनाव से पूर्व कहा था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में प्रदेश वासियों के हित में निर्णय लिए जाएंगे लेकिन आज तीन वर्ष पुरे होने पर भी प्रदेश सरकार अपनी 10 झूठी गारंटीयो में से 1 भी गारंटी को लागू कर धरातल पर सच्चाई में नहीं बदल पायी है l उन्होंने कहा कि प्रदेश की जहाँ आर्थिक स्थिति बद से बदतर बन रही है वहीं पर कानून व्यवस्था का जनाजा प्रदेश के हर जिले में पिट रहा है l आये दिन गोलीबारी, फिरौती खनन माफिया, भू- माफिया, वन माफिया प्रदेश के हर जिले में सुखु सरकार की नाकामी के कारण पैर पसार रहा है l सरकार की नाकामी के चलते नशाखोरी और चिट्टा माफिया के कारण प्रदेश की युवा पीढ़ी मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम बनती जा रही है l उन्होंने कहा कि जहाँ सुखु सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा, महिलाओं को 1500 रूपए के नाम पर ठगा, वही अपने चहेते और मित्रों को आर्थिक मजबूती देने के लिए प्रदेश के आर्थिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे है l वहीं सुखु सरकार की इस आर्थिक बदहाली के चलते आज प्रदेश के ठेकेदार, कर्मचारी और आम जनता को भी इस बदहाली से पीड़ित होना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था पतन के 3 वर्ष में आम जनमानस की अनदेखी हुई है l कर्ज राशि बढ़ी है जिस कारण आज प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था,कानून व्यवस्था की जग हँसाई पुरे देश में हो रहीं है l सुमीत ने कहां के वे आपदा प्रबंधन समय पर न होना, कर्मचारी वेतन का भुगतान और पेंशन भुगतान कानून व्यवस्था की मजबूती नशा के कारोबार पर रोक और जन सुरक्षा को सुनिश्चित करें लेकिन कांग्रेस सरकार इन सब जिम्मेदारियां से भाग रही है हिमाचल की आम जनता सरकार के कुशासन के कारण त्रस्त है l उन्होंने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार न पूर्व में, प्रदेश की जनता को न भविष्य में देखने को मिलेगी l
इस उपलक्ष्य पर उनके साथ आशु बलौरिया, गायत्री कपूर, सुशील कपूर, नदीश ठाकुर व मंडल के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे l