*जुलाई माह के अंत तक सभी पंजीकृत श्रमिकों को राशन कार्ड होंगे उपलब्ध - डीसी*

न्यूजहंट हिमाचल। शिमला 
*जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता*

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत जिन श्रमिकों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने है, उन्हें इस माह के अंत तक राशन कार्ड जारी किए जाएं, ताकि श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जा सके।
यह बात उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
अनुपम कश्यप ने कहा कि श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पंचायत स्तर एवं स्थानीय नगर निकाय स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। यह समिति स्थानीय स्तर पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने से संबंधित सारे कार्य को करेगी, जिसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति को भेजना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन पंजीकृत श्रमिकों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह संबंधित पंचायत सचिव एवं खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में 15 हजार 502 श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें से 5020 लोगों के राशन कार्ड बना दिए गए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय रहते पंजीकृत श्रमिकों से संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए ताकि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, कार्यकारी जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्रवण हिमालयन, कार्यकारी जिला श्रम अधिकारी अनिल चौहान, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी यशपाल शर्मा, सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं