लोकसभा चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य के लिए नाचन निर्वाचन क्षेत्र से 11 बीएलओ को किया गया सम्मानित
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी
काम के प्रति लग्न ,निष्पक्षता ,हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत- एसडीएम गोहर
3 जुलाई 2024 गोहर;
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नाचन निर्वाचन क्षेत्र में व्यवस्थित व संपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु ड्यूटी में कार्य कर रहे कर्मठ ,निष्पक्ष कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया जा रहा है इसी कढी़ में आज लोकसभा चुनाव के दौरान नाचन निर्वाचन क्षेत्र से ड्यूटी में कार्यरत 11 बीएलओ को चुनावों के दौरान कर्मठता व निष्पक्षता से किए हुए कार्यों के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नाचन व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका आभार जताया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को संपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतु ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को जिन्होंने उन्हें दिए गए हुए कार्यों को बखूबी से निभाया है उन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी नाचन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसी कढी़ में नाचन निर्वाचन क्षेत्र के 126 पोलिंग बूथ में कार्यरत बीएलओ में से 11 बीएलओ ( माया देवी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ सलवाहन -1, चंद्र मोहन पंचायत सेक्रेटरी पोलिंग बूथ ढाबन-1 , कमलेश कुमार पंचायत सेक्रेटरी पोलिंग बूथ दुगरांई -2, विमला कुमारी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ 30-भौर-1, मनीराम पीईटी पोलिंग बूथ 31-भौर -2, शशि कुमारी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ महादेव -2, विनीता कुमारी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ 46-हरवानी ,अंजुला कुमारी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ 50-पलौहटा, नागेंद्र कुमार पीईटी पोलिंग बूथ 51-पलौहटा-2, आरती देवी आंगनवाड़ी वर्कर पोलिंग बूथ 63- फगवांओ, हुकम चंद जेबीटी पोलिंग बूथ 95- शिल्हणु ) से उनके पोलिंग बूथ में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित कर उनका आभार जताया गया ।
उन्होंने कहा कि बीएलओ को सम्मानित करने के लिए पांच पैरामीटर निश्चित किए गए थे। इन्हीं पांच पैरामीटर के आधार पर सभी 126 बीएलओ का आकंलन किया गया। पांच पैरामीटर - पोलिंग बूथ में सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज , पोलिंग बूथ में नए वोटर को जोड़़ना ,पोलिंग डे पर वोटिंग करने आ रहे वॉटर के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध करना , पोलिंग बूथ पर वोटिंग करवाने जा रही पार्टी के लिए खाने-पीने व रहने के लिए उचित प्रबंध करवाना तथा सभी सेक्टर ऑफिसर के अंतर्गत आने वाले बीएलओ को उनके कार्यों के लिए आकंलन करना जैसे पैरामीटर बीएलओ के लिए रखे गए थे जिसमें उन बीएलओ के द्वारा इन मापदंडों में उच्च अंक प्राप्त किए हैं उन्हें उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
इसी के तहत लोकसभा चुनावों में नाचन निर्वाचन क्षेत्र से प्रवीण कुमार जूनियर असिस्टेंट बीडीओ ऑफिस उन्हें "सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी" तौर पर नवाजा गया है तथा नोडल ऑफिसर में वेद प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी महाविद्यालय बासा को "मोस्ट डायनामिक नाॅडल ऑफिसर" के पद से नवाजा गया है।
बैठक में बीएलओ के कार्य जैसे मतदाता सूची का संरक्षण, वोटर मतदाता सूची को अपडेट करना ,18 वर्ष के नए मतदाताओं को सूची में शामिल करना , अपात्र मतदाता जैसे किसी की मृत्यु तथा स्थानांतरण, दोहरी पंजीकरण ,लड़कियों के शादी के बाद उसका मतदाता सूची से नाम हटाना आदि कार्यों पर विस्तृत से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में नाचन निर्वाचन क्षेत्र से 77.64 प्रतिशत वोटिंग रही जो हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मत प्रतिशतता निर्वाचन क्षेत्रों में से एक रही है इसलिए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए बीएलओ एवं अधिकारी व कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए ताकि भविष्य में भी वह और भी बेहतर तरीके से ऐसा ही काम करते रहेंगे इसके लिए वह हम सभी अधिकारी व कर्मचारी वर्ग के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं ।