Posts

Showing posts from July, 2024

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

Image
न्यूजहंट हिमाचल। ऊना  ऊना, 5 जुलाई। इंडियन ऑयल ऊना के पाईपलाईन विभाग ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत विभिन्न हितधारकों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह जानकारी देेते हुए वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अमनदीप भारद्वाज ने बताया कि इसी कड़ी में आज ईसीएमएस पॉलीक्लिनिक ऊना, हिमाचल अग्निशमन सेवा ऊना और महिला पुलिस स्टेशन ऊना में 15 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि यह सहयोगात्मक प्रयास इंडियन ऑयल ऊना की पर्यावरणीय जिम्मेदारी और एक हरित हिमाचल प्रदेश बनाने के प्रति समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि यह पहल 2046 तक इंडियन ऑयल के नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक सामूहिक कदम का प्रतीक है।

जिला में निजी विकास व अन्य निर्माण संबंधी कार्यों पर 16 सितम्बर तक रोक - डीसी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। ऊना  ऊना, 5 जुलाई - जिला में आपदा प्रभावित भवनों व सड़कों के पुनःनिर्माण को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के निजी विकास और निर्माण संबंधी गतिविधियों के लिए पहाडों की कटाई पर 16 सितम्बर तक रोक रहेगी। यह आदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) के अध्यक्ष एवं जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 व 34 के तहत जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून मौसम के दौरान अनियमित पहाड़ों की कटाई और अनियोजित निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। इस तरह की गतिविधियों के चलते जहां जमीनी परतें ढीली या कमजोर हो जाती हैं तो वहीं जान-माल के नुक्सान का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने इस संबंध में जिला के समस्त एसडीएम को इन आदेशों की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी-नालों व खड्डों से रहें दूर-एसडीएम

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  अनावश्यक यात्रा करने से करें परहेज जोगिन्दर नगर, 13 जुलाई: एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी नालों व खड्डों से दूरी बनाये रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण नदी-नालों व खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है ऐसे में वे नदी-नालों व खड्डों से दूर रहें। एसडीएम ने लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी-नालों व खड्डों से दूर रखने का आह्वान किया है ताकि एकाएक जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके। इसके अतिरिक्त बच्चों को भी नदी - नालों व खड्डों के समीप न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें। उन्होने बताया कि बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं ताकि बरसात के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि बरसाती मौसम के दौरान कई तरह की बीमारियों ...

सुलपुर जबोट में किसानों को बताए प्राकृतिक खेती के फायदे

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सरकाघाट  सरकाघाट, 5 जुलाई 2024 कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश जिला मंडी कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण "आत्मा" जिला मंडी विकास खंड गोपालपुर (सरकाघाट) द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुलपुर जबोट के गांव खरसल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले घटकों को प्रयोगात्मक रूप से बताया गया जिसमें बीजामृत, घनजीवामृत, जीवामृत, द्रेकास्त्र, ब्रह्मास्त्र, दशपर्णी अर्क तथा अग्निअस्त्र आदि शामिल थे। गोपालपुर कृषि विकास खंड के खंड तकनीकी प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 30 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि देश में प्राकृतिक खेती का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खेती में किसान किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस खेती में गाय के गोबर, गोमूत्र के इस्तेमाल पर प्रमुख जोर दिया जाता है। शिविर के दौरान किसानों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती का उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता को खराब किए बिना फसल की पैदावार...

पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना से हुई क्षति की आपूर्ति के लिए करें आवेदन - उपायुक्त

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  *श्रमिकों को अनुग्रह भुगतान हेतु बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता* उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को अनुग्रह भुगतान हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में 1 लाख 55 हजार 851 श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है, जिसमें से अभी तक एक पंजीकृत श्रमिक द्वारा दुर्घटना से हुई क्षति के संदर्भ में अनुदान के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द अनुदान राशि वितरित करने के निर्देश दिए।   *आकस्मिक मृत्यु एवं विकलांगता पर मिलेगा लाभ* उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर श्रमिक को दो लाख रुपये तक का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दोनों हाथ, दोनों आंखें एवं दोनों पांव की अपूर्णीय क्षति पर दो लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान है तथा अन्य विकलांगता पर एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।   *31 अगस्त, 2024 से पहले करें आवेदन* उन्होंने कह...

* जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  शिमला 05 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फागु स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में ईवीएम वेयरहाउस को खोलकर उसके अन्दर की स्थिति का जायजा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस के निरीक्षण में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गई। इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित इंडियन नेशनल कांग्रेस से रमेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से आयुष तथा निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निशामक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली व्यवस्था सहित अन्य चीजों की जांच की जाती है।

बरोटी के किसानों को बताए प्राकृतिक खेती के फायदे

Image
न्यूजहंट हिमाचल सुंदरनगर, 3 जुलाई 2024। कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश जिला मंडी कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण "आत्मा" जिला मंडी विकास खंड सुंदरनगर द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत ग्रामपंचायत बरोटी के गांव लेहड़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले घटकों को प्रयोगात्मक रूप से बताया गया जिसमें बीजामृत, घनजीवामृत, जीवामृत,द्रेकास्त्र, ब्रह्मास्त्र, दशपर्णी अर्क, अग्निअस्त्र तथा सप्तधान्य अंकुर अर्क आदि शामिल थे। सुंदरनगर कृषि विकासखंड के खंड तकनीकी प्रबंधक लेखराज ने बताया कि शिविर में लगभग 30 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि देश में प्राकृतिक खेती का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खेती में किसान किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह खेती बड़े पैमाने पर ऑन-फार्म बायोमास रीसाइक्लिंग पर आधारित है, जिसमें बायोमास मल्चिंग, गाय के गोबर, मूत्र के इस्तेमाल पर प्रमुख जोर दिया जाता है। मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए नीम से बने जैविक ...

उपचुनाव: सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध: डीसी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। देहरा                देहरा विस में 100 पोलिंग बूथ होंगे स्थापित  धर्मशाला, 03 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84491 है जिनमें 42000 पुरूष तथा 42491 महिला मतदाता शामिल हैं।   उन्होंने बताया कि देहरा विस क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 100 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने सभी बूथों पर स्थायी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसमें उचित संकेतक, पेयजल की सुविधा, उचित रोशनी, रैंप व शौचालय की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।     उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक भी किया जाए ताकि कोई भी मतदाता वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत सी विजिल पर की जा सकती है, सी विजिल पर सौ मिनट के भीतर शिकायत का समाधान करने का प्रावधान किया गया है।    उन्होंने कहा कि उड़नदस्तों तथा स्थायी नाकों को 24 ...

*भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में श्री अनुपम किशोर की नियुक्ति*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  श्री अनुपम किशोर ने 1 जुलाई, 2024 से नए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। श्री किशोर ने 1996 में आरबीआई के साथ अपने विशिष्ट करियर की शुरुआत की। श्री किशोर प्रतिष्ठित ब्रिटिश शेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति और यूएस फुलब्राइट ह्यूबर्ट हम्फ्री फैलोशिप के प्राप्तकर्ता हैं। उन्होंने गोवा सरकार के लिए अतिरिक्त सचिव (ऋण प्रबंधन इकाई) के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा, वह "एशिया प्रशांत क्षेत्र में हरित बुनियादी ढांचे के लिए वित्तपोषण तंत्र" पर विश्व बैंक के सलाहकार भी थे। उनके पूरे कार्यकाल के दौरान, उनके अटूट समर्पण, असाधारण नेतृत्व और गहन विशेषज्ञता ने संस्था की वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री किशोर का दूरदर्शी नेतृत्व और आरबीआई के मिशन और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता विभिन्न पहलों और विकास को आगे बढ़ाने में सहायक रही है। उनके मार्गदर्शन एवं रणनीतिक निर्देशन से शिमला कार्यालय को काफी लाभ होगा। उनकी नियुक्ति आरबीआई, शिमला के लिए एक आशाजनक नए अध्याय का प्रतीक है, जो उनके सम्मानित नेतृत्व के तहत अपने मूल मूल्यो...

*जुलाई माह के अंत तक सभी पंजीकृत श्रमिकों को राशन कार्ड होंगे उपलब्ध - डीसी*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  *जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता* ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत जिन श्रमिकों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने है, उन्हें इस माह के अंत तक राशन कार्ड जारी किए जाएं, ताकि श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जा सके। यह बात उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। अनुपम कश्यप ने कहा कि श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पंचायत स्तर एवं स्थानीय नगर निकाय स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। यह समिति स्थानीय स्तर पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने से संबंधित सारे कार्य को करेगी, जिसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति को भेजना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन पंजीकृत श्रमिकों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह संबंधित पंचायत सचिव एवं खाद्य आपूर्ति निरीक्ष...

आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिन्दर नगर में किया शुभारंभ

Image
राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  कहा प्रदेश के 10 जिलों में 2 लाख अश्वगंधा पौधे होंगे वितरित   मंडी, 3 जुलाई। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिन्दर नगर में आयुष विभाग और राज्य औषधीय पादप बोर्ड हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य एवं स्फूर्ति के सशक्तिकरण में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने आयुष वृत चिकित्सालय जोगिन्दर नगर में ऑस्टियो आर्थराइटिस और अन्य मस्कुलोस्केलेटल विकार की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम और वायु मित्र योजना का भी शुभारंभ किया।   उन्होंने कहा कि हमारे देश की हर्बल धरोहर को विश्व भर में पहचान दिलाने और लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभियान के माध्यम से अश्वगंधा की खेती, उपयोग और उसके लाभों के बारे में व्यापक जागरूकता की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के लाभों को देखते हुए सरकार द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा 140 आ...

लोकसभा चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य के लिए नाचन निर्वाचन क्षेत्र से 11 बीएलओ को किया गया सम्मानित

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  काम के प्रति लग्न ,निष्पक्षता ,हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत- एसडीएम गोहर 3 जुलाई 2024 गोहर;  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नाचन निर्वाचन क्षेत्र में व्यवस्थित व संपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु ड्यूटी में कार्य कर रहे कर्मठ ,निष्पक्ष कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया जा रहा है इसी कढी़ में आज लोकसभा चुनाव के दौरान नाचन निर्वाचन क्षेत्र से ड्यूटी में कार्यरत 11 बीएलओ को चुनावों के दौरान कर्मठता व निष्पक्षता से किए हुए कार्यों के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नाचन व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका आभार जताया ।   इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को संपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतु ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को जिन्होंने उन्हें दिए गए हुए कार्यों को बखूबी से निभाया है उन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी नाचन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  इसी कढी़ में नाचन निर्वाचन क्षेत्र के 126 पोलिंग बूथ में कार्यरत बीएलओ में से 11 बीएलओ ( माय...

स्माईल योजना के क्रिन्यावन में देरी पर जिलाधीश ने दिए सख्त आदेश

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  *** 15 दिन में योजना को अमलीजामा पहनाए संबंधित विभाग *** शिमला शहर के भिखारियों का किया जाएगा पुनर्वास *** स्माईल योजना के तहत खर्च होंगे 17 लाख 60 हजार रुपए   शिमला, 03 जुलाई - सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग की आरे से स्माईल (स्पोर्ट फाॅर मार्जन्लाईज्ड इंडिविज्यूल फाॅर लाइवलीहुड एंटरप्राइज) आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर पड़े व्यक्तियों की सहायता के लिए योजना के क्रिन्यावन में हो रही देरी पर जिलाधीश अनुपम कश्यप ने संबधित विभागों की कार्यप्रणाली पर चिंता जाहिर की है। जिलाधीश ने विभागों को आदेश दिए है कि आगामी 15 दिनों के भीतर योजना को अमलीजामा पहनाने की सारी प्रक्रिया को पूरा किया जाए। अन्यथा देरी करने वाले विभागों के विरूद्ध सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। इस योजना का क्रियान्वयन नगर निगम शिमला के माध्यम से किया जा रहा है। स्वरोजगार के लिए देंगे प्रशिक्षण जिलाधीश ने कहा कि शहर के भिखारियों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में विकल्प ढूंढे जाएंगे। इसके अलावा संबंधित विभाग स्थायी आजीविका के बारे में व्यापक रणनीति तैयार करें। हिमाचल ...

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं

Image
न्यूजहंट हिमाचल। धर्मशाला  हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि , यदि 15 जुलाई तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो 15 जुलाई के बाद प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन आरंभ कर दिया जाएगा , जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन और प्रदेश सरकार की होगी अपना पूरा जीवन निगम को दे चुके अब समस्त कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक बन चुके हैं और इस उम्र में आंदोलन करना स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है , यदि इस दौरान कल्याण मंच के किसी पदाधिकारी है सदस्य की सेहत खराब होती है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी ‌ निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार की होगी । कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी सहित वरिष्ठ नेताओं रूपचंद शर्मा, चमन लाल पुंडीर, बृज ठाकुर, रजनेश कुमार शर्मा , मधुसूदन , श्याम सिंह , कृपाल पठानियां, सुमित कटोच , संसार पठानियां, जोगिंदर , निर्मल और प्रीतम सहित करीब दो दर्जन नेताओं ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि , हिमाचल प्रदेश में यातायात का एकमात्र साधन जो की दिन-रात जनता की सेवा में लगा हुआ है । सर्दी - गर्मी , बरसात , होली और दिवाली सब...