भाजपा की नीति, नियम और नियत में है खोट : अशोक हिमाचली
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहां है की भाजपा की नीति ,नियम, और नियत ,में खोट है। इनकी करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है भाजपा की पूर्व सरकार और केंद्र की वर्तमान बीजेपी सरकार महिला वर्ग ,किसान वर्ग नौजवान बेरोजगार वर्ग और कर्मचारी वर्ग और ओ.पि.स विरोधी है । इसका ताजा ही उदाहरण है की हमारी महिलाओं को ₹1500 देने और फार्म भरवाने के लिए ,उन्हें रुकवाने के लिए माननीय चुनाव आयोग और माननीय महामहिम गवर्नर साहब जी के पास पहुंच गए और कहा की इसे रोक दो ।मैं धन्यवाद करना चाहता हूं चुनाव आयोग का की जिन्होंने महिलाओं की पीड़ा को समझा और और बीजेपी की नकारात्मक सोच को तार तार करते हुए फार्म भरवाने की इजाजत दे दी बीजेपी इतना नीचे गिर जाएगी यह सोचा नहीं था जय राम ठाकुर विपक्ष के नेता हैं लेकिन विपक्ष की भूमिका को भूल चुके हैं इन्होंने अंदर खाते सरकार को तोड़ने की साजिश और लोकतंत्र की हत्या करने का जो प्रयास किया है वह खुद ही इस जाल में फंस चुके हैं यह जो लोकसभा के साथ साथ विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं यह बीजेपी की साजिश रचने की देन है लोकतंत्र द्वारा चुनी हुई सरकार को गिरा ने का प्रयास करना शर्मनाक है हिमाचल प्रदेश वैसे ही आर्थिक तंगी से और बदहाली के दौर से गुजर रहा है क्योंकि बीजेपी की पूर्व सरकार ने जब सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी तो खजाना खाली और कर्जा बहुत कर दिया था अब पुना विधानसभा के ६ हल्के के चुनाव होने है उसमें हिमाचल के लोगों की पाई पाई लगी है यह चुनाव भी बीजेपी की ही देन है जिस सरकार को लोकतंत्र का जनादेश मिला हो उसको अपने घटिया मंसूबों से प्रदेश को चुनाव में ले जाने का जो घिनौना कार्य किया है हिमाचल की जनता पढ़ी-लिखी और समझदार हैं और हिमाचल प्रदेश जो की देवभूमि है कर्मभूमि है वीर भूमि है यह बिल्कुल नहीं छोड़ेगी । मीडिया कोऑर्डिनेटर और प्रदेश के प्रवक्ता ने जोरदार तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सरकार पर हमला करते हुए कहां है कि हमारी सरकार जनमत की सरकार पूरे 5 साल चलेगी यह जो हसीन मुंगेली लाल के सपने देख रहे हैं हमने जो वायदा किया है उसे
हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने धरातल में जो योजनाएं और ग्रांटिया दी हैं उनमें से हमने कर्मचारियों को OPS दे दिया है महिलाओं के फॉर्म भर रहे हैं और इनको ₹1500 भी पिछले दो महीने का भी दिया जाएगा सुखआश्रे की योजना, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है सरकार ही उनकी माता-पिता है यह हिमाचल प्रदेश में पहला कानून बनाया गया है और देश में भी हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जहां यह कानून बना है अब जो भी ग्रांटीया हैं चुनावो के बाद एकदम से पूरी कर दी जाएगी कांग्रेस की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है लोकसभा की चारों सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा। और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी। पंडित अशोक हिमाचली ने चुटकी लेते हुए कहा है की जय राम जी अब आप आराम करिए क्योंकि आम गरीबों के मसीहा जननायक जन-जन के नेता जमीन से जुड़े हुए साधारण व्यक्तित्व यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले 5 साल में भी रिपीट होंगे , क्योंकि जनता का समर्थन और प्यार मुख्यमंत्री SSS के साथ है और हिमाचल की जनता और मतदाता चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं जिस व्यक्ति ने अपनी निजी जेब से 51 लाख और पूर्व भाजपा सरकार में करोना काल में 11 लाख और दिए हो तो जय राम जी आप बताएं की आपदा की घड़ी में आपने और आपकी सरकार ने और केंद्र की सरकार ने क्या मदद की थी यह पब्लिक है सब जानती है यह पब्लिक है अंदर क्या है बाहर क्या है जय राम जी आपको पहचानती है यह पब्लिक है ।