कांगड़ा पुलिस व आबकारी कराधान विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आज घुरकड़ी में एक घर से 62 बॉक्स देसी शराब बरामद की गई
कांगड़ा पुलिस व आबकारी कराधान विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आज घुरकड़ी में एक घर से 62 बॉक्स देसी शराब बरामद की गई। पुलिस व आबकारी कराधान विभाग द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विशाल आयु 34 गांव घुरकडी के कमरे में अवैध शराब का जखीरा पड़ा है। इस पर पुलिस व आबकारी कराधान विभाग ने मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने शराब की 62 पेटियां बरामद कीं। डीएसपी कांगडा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक घर छापेमारी के दौरान 62 पुलिस पेटी देसी शराब बरामद की है पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग के पालमपुर के जॉइंट कमिश्नर राकेश भाटिया भी मौजूद रहे।