नगरोटा बगवां सरकारी स्कूल के प्रवक्ता डॉ अक्षय कुमार सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए चयनित

नगरोटा बगवां से संबंध रखने वाले डॉक्टर अक्षय कुमार जो कि वर्तमान में रा. व. मा. विद्यालय नगरोटा बगवां (छात्र) में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्य करता है का चयन सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए हुआ है। वर्तमान हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में पहली बार अध्यापकों को देश से बाहर अध्यापन की तकनीके सीखने के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए 104 अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है। 22 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी शिमला के पीटर हाफ में इन अध्यापकों को संबोधित करेंगे और अपनी शुभकामनाएं देंगे। 24 से 29 फरवरी तक अध्यापक सिंगापुर के विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन की अलग-अलग तकनीक को सीखेंगे और वापस हिमाचल आकर प्रदेश के विद्यालयों में इन तकनीकों को अपनाएंगे और बाकी अध्यापकों को भी इस से अवगत करवाएंगे। डॉ अक्षय कुमार ने सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया है जिसमें मैरिड के आधार पर जेबीटी, टीपीटी प्रवक्ता, शास्त्री, एलटी, एचटी और कला अध्यापक में से 104 अध्यापकों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की एक्सपोजर विजिट से अध्यापकों के अध्ययन में तो सुधार होगा ही साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा। डॉ अक्षय कुमार ने अपने चयन के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नगरोटा बगवां के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट रैंक मंत्री श्री जीएस बाली जी का धन्यवाद किया है जिनकी दूरगामी सोच से अध्यापकों को पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पूर्ण रूप से सरकारी खर्च पर विदेश भेजा जा रहा है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं