निगम भंडारी ने ली लोकसभा चुनाव की तयारी की समीक्षा बैठक


धर्मशाला में आज जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गए I लोकसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में इस बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के काँगड़ा-चम्बा लोकसभा के कोर्डिनेटर निगम भंडारी की अगुवाई में हुयी I ज़िला अध्यक्ष कर्ण पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे I इस दौरान ए.आर.डी.बी बैंक के चेयरमेन संजय चौहान, निदेशक पुनीत मल्ही, ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राज कुमार अग्रवाल एवम अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे I इस दौरान बूथ, मंडल और ब्लॉक पर संगठन की मज़बूती के लिये कार्य करने और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के दिशानिर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गए I
प्रेस वार्ता के दौरान निगम भंडारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्य कर रही है I कांग्रेस के लिये चुनाव में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है जबकि बीजेपी के लिए ई.डी, सी.बी.आई, चुनाव आयोग, आयकर व अडानी चुनाव लड़ेंगे I वीरभूमि कांगड़ा जहाँ से हर घर से के जन सेना में सेवा देता है और जिस कांगड़ा जिला ने देश को कई बहादुर शहीद सैनिक दिये हैं, अग्निवीर जैसी गलत भर्ती प्रक्रिया लागु कर मोदी सरकार ने कांगड़ा के युवाओं के साथ धोखा किया है I केंद्र सरकार के कार्यकाल के अंतिम वक़्त पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कांगड़ा दौरे पर सवाल करते हुए निगम भंडारी ने कहा कि नड्डा जी दिल्ली से वीरभूमी काँगड़ा के युवाओं को जो संदेश ले कर आये हैँ उसे फ़ौज भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं से ज़रूर साँझा करें I अग्निवीर योजना पर नड्डा जी
ये बताएं कि चंद कर्पोरेट घरानों के इशारों पर चलने वाली इस मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना के ज़रिये 4 साल बाद 75 प्रतिशत को सेवानिवृत कर भारतीय सेना में भी कार्पोरेट संस्कृति को स्थापित करने का काम क्यों किया है I नड्डा जी ये भी बताएं कि आपदा के समय उनके साथ राज्यसभा और लोकसभा में हिमाचल का नेतृत्व करने वाले सभी सांसद दिल्ली जा कर चुप क्यों हो जाते हैं I नड्डा जी समेत सभी सांसद दिल्ली में बैठी मोदी सरकार से हिमाचल के लिये क्यों कोई आर्थिक मदद नहीं ला सके I 2 करोड़ नौकरियां हर वर्ष का वादा करने वाले अब इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते I जिन सांसद किशन कपूर को लाखों वोटों से जीता कर कांगड़ा की जनता ने भेजा था, पांच सालों तक जनता के बीच गैर हाज़िर रहने का सवाल जो जनता उनसे कर रही है उसक जवाब दीजिये I

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं