आसमानी बिजली के गिरने से बेसुध हुई पालतू खच्चर
आज पदर पंचायत में आज तड़के सुबह 4 बजे आसमानी बिजली के गिरने से अशोक कुमार सुपुत्र श्री पुन्नू राम की पालतू खच्चर जो गौशाला में रात को बांधी थी उसके ऊपर आसमानी बिजली गिरने से वह बेसुध हो गईं।
जिसका पता उसके मालिक को सुबह जब वह गोशाला में आया तब पता लगा । उसके बाद पदर पंचायत की प्रधान इंदु रानी उपप्रधान बॉबी गोस्वामी और अन्य वार्ड पचों ने स्थानीय पशु डॉक्टर ने पीड़ित के घर जाकर दौरा किया और घटना की जानकारी ली।