लंज(कांगड़ा) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के छात्र ऋषव ठाकुर पुत्र मेहर सिंह ने 'फिट इंडिया' यूथ गेम्ज़ फैडरेशन ऑफ इंडिया के तहत दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्ज़ चैम्पियनशीप 2024 में U-17 कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

लंज(कांगड़ा) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के छात्र ऋषव ठाकुर पुत्र मेहर सिंह ने 'फिट इंडिया' यूथ गेम्ज़ फैडरेशन ऑफ इंडिया के तहत दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्ज़ चैम्पियनशीप 2024 में U-17 कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर छात्र को बधाई दी व प्रार्थना सभा में सम्मानित किया इस अवसर पर समस्त स्टॉफ ने भी बधाई दी वहीं चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया,व्यापार मंडल लंज के प्रधान नसीव राणा, दशहरा व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौधरी सहित समस्त गांव वालों ने छात्र को बधाई दी ऋषभ इससे पहले स्कूल की तरफ से जिला स्तरीय ब जोनल स्तरीय कुश्तियां के मुकाबले में हिस्सा ले चुके हैं। जिसमें से जिला स्तरीय पर पहला स्थान तथा जोनल स्तरीय पर तीसरा स्थान हासिल किया है। 17 साल की उम्र में ऋषभ ठाकुर कई बार कुश्ती मैं इनाम पाए हैं। लंज क्षेत्र के आसपास यह ऊबरता हुआ सितारा कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जो जिला स्तर पर कुश्तियां के अखाड़े में भी अपना लोहा मनवा रहा है। जिला कांगड़ा में कुश्ती के विभिन्न मुकाबले में दमखम दिखाकर कई इनाम जीतकर अपने नाम किए हैं । ऋषभ ठाकुर का कहना है कि वह इसका श्रेय अपने माता-पिता वह गुरुजी जो को देना चाहता है। क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं