धराधाम इंटरनेशनल संस्था ने राजीव डोगरा को गीता ग्लोरी अवॉर्ड देकर किया सम्मानित
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
विश्व स्तर पर धार्मिक एवम सामाजिक स्तर पर कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था धराधाम इंटरनेशनल ने राजीव डोगरा को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए गीता ग्लोरी अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा ऑनलाइन ही करवाया गया।जिसमें भारत के ही नहीं बल्कि अन्य देशों के लोग भी शामिल हुए तथा राजीव के साथ उनको भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में धरधाम इंटरनेशनल
परिवार सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय,प्रमुख- धरधाम इंटरनेशनल डॉ. प्रेम प्रकाश, (डॉ. रामकृष्ण शाह (यू.एन. प्रतिनिधि अमेरिका), डॉ शंभू पंवार (धरा गवर्नर),डॉ.एबीएमके वारा प्रसाद वीसी-वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी अमेरिका, प्रो.डॉ. इवान गासीना (क्रोएशिया),डॉ. निक्की शर्मा (धरा राजदूत) डॉ. रामकृपाल राय, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. ग्लैडी मकाम्बुरी ( कन्या)) डॉ राकेश छोकर डॉ करिश्मा मानी, डॉ अमिताभ पाण्डेय,श्री डीएन पाण्डेय की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश कुमार शर्मा ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए राजीव को उत्साहित किया।