विधायक पवन काजल ने शिवरात्रि महोत्सव पर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर सहौडा, कांगड़ा बाईपास स्थित हरिद्वार शिव मंदिर और जमाना बाद में की पूजा अर्चना

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
काजल ने कहा भगवान शिव के महज दर्शनों से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने शिव मंदिर सहौडा में आयोजित भागवत कथा में भी शिरकत की और शिव मंदिर कमेटी को 21 हजार रुपये  की राशि दी।  काजल ने शिव मंदिर हरिद्वार सभा को भवन निर्माण के लिए छह लाख रुपए मंजूर किए। काजल ने कहा 6 महीने भीतर इस सामुदायिक भवन का निर्माण करवाकर सभा को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने शिव मंदिर में रखे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी डाली। काजल ने कहा मंदिरों में धार्मिक समारोहों के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को भी हमारी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने शिव मंदिर जमानाबाद में मैदान को विकसित करने के लिए पर्याप्त धन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा