Posts

Showing posts from March, 2022

कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग पर रोक, सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के मापदंडों को पूरा करने के दिए आदेश

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। पालमपुर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के मापदंडों को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों के तहत जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सभी पैराग्लाइडिंग आपरेटर्स तथा पायलट का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, पंजीकरण के साथ ही यूनिक कोड देने की व्यवस्था भी करना जरूरी होगा।    उन्होंने कहा कि एचपी ऐरो स्पोर्ट्स रूल्स के तहत तकनीकी कमेटी द्वारा पैराग्लाइडिंग के उपकरणों की जांच और प्रमाणीकरण जरूरी किया गया है। उपमंडलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की सहमति के साथ स्थानीय तकनीकी तथा रेगुलेटरी कमेटी गठित की जाए उक्त कमेटी पैराग्लाइडिंग को लेकर उपयुक्त मौसम तथा अन्य सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगी।    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों को पायलट तथा पैराग्लाइडिंग के लाइसेंस की चेकिंग के लिए दो जगहों उड़ाने भरने तथा उतरने वाल...

4 राज्य में भाजपा ने जीत का परचम फहराया है

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा भाजपा प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी तथा कांगड़ा मंडल अध्यक्ष  सत प्रकाश सोनी ने चार राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय आम जनता भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता तथा भाजपा नेतृत्व को जाता है!उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में भाजपा सरकारों का पुनः  जितना यह साबित करताआम जनता भाजपा की नीतियों तथा मोदी जी पर पूरा भरोसा करती हैं तथा आने वाले वर्षों वर्षों तक भाजपा का शासन रहने वाला है तथा इसी कड़ी में हिमाचल में इसी वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपाजीत का परचम  फहराए कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

भगवंत मान होंगे पंजाब के नए सीएम

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। डेस्क पंजाब विधानसभा के चुनाव के परिणाम स्थापित पार्टियों के लिए सुनामी साबित हुए हैं। मात्र आठ साल पुरानी आम आदमी पार्टी के पक्ष में आई सुनामी में ऐसे ऐसे दिग्गजों को धराशायी कर दिया है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे अजेय हैं। नतीजों ने साफ कर दिया है कि भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह शहीद-ए-आजम भगत सिंह की धरती खटकड़ कलां में शपथ लेंगे। पंजाब के लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल की बजाए अरविंद केजरीवाल को एक मौका पर ज्यादा भरोसा किया।भगवंत मान होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, शहीद भगत सिंह की धरती खटकड़ कलां में लेंगे शपथ आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि पार्टी शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठजोड़ काे 1997 में हासिल हुई 93 सीटों से एक कम रह गई लेकिन इसे एक सिंगल पार्टी की सबसे बड़ी जीत कहा जाएगा। इससे पहले कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में 77 सीटें जीतकर इसी तरह की जीत हासिल की थी।सत्तारूढ़ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही जिसे 18 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। शिरोमणि अकाली दल ...

धराधाम इंटरनेशनल संस्था ने राजीव डोगरा को गीता ग्लोरी अवॉर्ड देकर किया सम्मानित

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा विश्व स्तर पर धार्मिक एवम सामाजिक स्तर पर कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था धराधाम इंटरनेशनल  ने राजीव डोगरा को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए गीता ग्लोरी अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा ऑनलाइन ही करवाया गया।जिसमें भारत के ही नहीं बल्कि अन्य देशों के लोग भी शामिल हुए तथा राजीव के साथ उनको भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में धरधाम इंटरनेशनल   परिवार सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय,प्रमुख- धरधाम इंटरनेशनल  डॉ. प्रेम प्रकाश, (डॉ. रामकृष्ण शाह (यू.एन. प्रतिनिधि अमेरिका), डॉ शंभू पंवार (धरा गवर्नर),डॉ.एबीएमके वारा प्रसाद वीसी-वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी अमेरिका, प्रो.डॉ. इवान गासीना (क्रोएशिया),डॉ. निक्की शर्मा (धरा राजदूत) डॉ. रामकृपाल राय, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. ग्लैडी मकाम्बुरी ( कन्या)) डॉ राकेश छोकर डॉ करिश्मा मानी, डॉ अमिताभ पाण्डेय,श्री डीएन पाण्डेय की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज  और सरोज कुमारी तथा स्कूल के मुख्या...

विधायक पवन काजल ने शिवरात्रि महोत्सव पर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर सहौडा, कांगड़ा बाईपास स्थित हरिद्वार शिव मंदिर और जमाना बाद में की पूजा अर्चना

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा काजल ने कहा भगवान शिव के महज दर्शनों से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने शिव मंदिर सहौडा में आयोजित भागवत कथा में भी शिरकत की और शिव मंदिर कमेटी को 21 हजार रुपये  की राशि दी।  काजल ने शिव मंदिर हरिद्वार सभा को भवन निर्माण के लिए छह लाख रुपए मंजूर किए। काजल ने कहा 6 महीने भीतर इस सामुदायिक भवन का निर्माण करवाकर सभा को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने शिव मंदिर में रखे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी डाली। काजल ने कहा मंदिरों में धार्मिक समारोहों के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को भी हमारी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने शिव मंदिर जमानाबाद में मैदान को विकसित करने के लिए पर्याप्त धन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में होमात्मक महायज्ञ किया गया जो कि मंदिर प्रशासन व नंदिकेश्वर महादेव बारीदर सभा के सदस्यों द्वारा किया गया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। चामुंडा आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय शिवरात्रि होमातमक महायज्ञ जो कि हर वर्ष की भांति इस बार भी चामुण्डा मंदिर प्रशासन और नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के सदस्यों के सहयोग से करवाया जा रहा है, जिसका आज पूर्णाहुति करके यज्ञ का विधिवत समापन किया गया। इसमें कांगड़ा के माननीय पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा आईपीएस जी ने अपनी पत्नी संग श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में आज सुबह 11.30 पूजा अर्चना की और इस होमातमक रुद्रीयाग रुद्राभिषेक के हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की ,उनकी पूजा पुजारी महंदो राम सर्विंदर शर्मा पंकज गोस्वामी, पवन गोस्वामी, बॉबी गोस्वामी आदि ने करवाई मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा और नंदीकेश्वर बारीदार बॉबी गोस्वामी, ट्रस्टी मुनीश मनु सूद आदि ने किया। शिव नंदीकेश्वर महादेव मंदिर बारीदर सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी , कुलदीप गोस्वामी, मदन गोस्वामी ,पंकज गोस्वामी ,अंश गोस्वामी ,वंश गोस्वामी,  अरु गोस्वामी,संजीव गोस्वामी, गुलशन गोस्वामी, शिशु गोस्वामी ,नितेश गोस्वामी...